परीक्षा में पूछे प्रश्न

प्रतियोगी परीक्षा में पूछे गए प्रश्न, अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य ज्ञान के पूछे प्रश्न, अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न आदि विषय पर अधिकांश विद्यार्थी गूगल पर सर्च करते है। इसलिए यहां पर अबतक विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे गये प्रश्नों का संग्रह दिया गया है। चूंकि अधिकांश प्रश्नों के उत्तर कभी नहीं बदलते। अत: इस सभी प्रश्नों का अध्ययन करके आप सटीक जवाब देकर परीक्षा में शानदार सफलता पा सकते है।

1. भारत में किसके शासनकाल में ईस्ट इंडिया कंपनी का आगमन हुआ?
Question Asked : Bihar PCS 63rd Pre Exam 2018

(A) औरंगजेब
(B) अकबर
(C) जहाँगीर
(D) हुमायूँ
(E) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक

2. किस देशी रियासत को अंग्रेजों ने अपने क्षेत्र में नहीं मिलाया था?
Question Asked : Bihar PCS 63rd Pre Exam 2018

(A) सिन्ध
(B) ग्वालियर
(C) अवध
(D) सतारा
(E) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक

3. मोपला विद्रोह (वर्ष 1921) कहाँ हुआ था?
Question Asked : Bihar PCS 63rd Pre Exam 2018

(A) असम
(B) केरल
(C) पंजाब
(D) बंगाल
(E) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक

4. भारत में स्वदेशी आंदोलन किस दौरान हुआ था?
Question Asked : Bihar PCS 63rd Pre Exam 2018

(A) गाँधीजी का चम्पारण सत्याग्रह
(B) बंगाल विभाजन के विरुद्ध आन्दोलन
(C) रौलेट एक्ट केविरुद्ध विद्रोह
(D) असहयोग आन्दोलन
(E) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक

5. बिहार प्रोविंशियल किसान सभा का गठन कब हुआ?
Question Asked : Bihar PCS 63rd Pre Exam 2018

(A) वर्ष 1929
(B) वर्ष 1930
(C) वर्ष 1931
(D) वर्ष 1932
(E) इनमें से कोई नहीं/इनमें से एक से अधिक

6. भारत सरकार अधिनियम 1935 के लागू होने के बाद कौन सा देश भारत से अलग हुआ?
Question Asked : Bihar PCS 63rd Pre Exam 2018

(A) बर्मा (वर्तमान म्यांमार)
(B) नेपाल
(C) पाकिस्तान
(D) अफगानिस्तान

7. किस अधिनियम के तहत बिहार एक अलग राज्य बना?
Question Asked : Bihar PCS 63rd Pre Exam 2018

(A) भारत सरकार अधिनियम, 1935
(B) भारत सरकार अधिनियम, 1919
(C) भारतीय काउन्सिल अधिनियम, 1909
(D) भारतीय स्वतन्त्रता अधिनियम, 1947
(E) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक

8. धन विधेयक पेश किया जा सकता है?
Question Asked : Bihar PCS 63rd Pre Exam 2018

(A) केवल लोकसभा में
(B) केवल राज्यसभा में
(C) लोकसभा व राज्यसभा दोनों में
(D) लोकसभा व राज्यसभा दोनों के संयुक्त सत्र में
(E) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक

9. भारतीय संविधान की प्रकृति कैसी है?
Question Asked : Bihar PCS 63rd Pre Exam 2018

(A) संघीय
(B) एकात्मक
(C) संसदीय
(D) प्रकृति में संघीय, किन्तु भावाना में एकात्मक
(E) उपरोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक

10. सर्वोच्च न्यायालय में न्यायाधीशों की नियुक्ति कौन करता है?
Question Asked : Bihar PCS 63rd Pre Exam 2018

(A) प्रधानमन्त्री
(B) राष्ट्रपति
(C) भारत का मुख्य न्यायधीश
(D) लोकपाल
(E) उपर्रोक्त में से कोई नहीं/उपरोक्त में से एक से अधिक

11. किस हार्मोन के स्त्रावित होने से हृदय गति बढ़ जाती है तथा उत्तेजना का अनुभव होता है?
Question Asked : Bihar PCS 63rd Pre Exam 2018

(A) कॉटिसोन
(B) इन्सुलिन
(C) एड्रिनेलिन
(D) टेस्टोस्टेरॉन

12. किसने भारत के लिए संविधान सभा (के गठन का) का विचार किया?
Question Asked : Bihar PCS 63rd Pre Exam 2018

(A) साइमन कमीशन
(B) राजाजी फॉमूर्ला
(C) कैबिनेट मिशन योजना
(D) वैवेल योजना में

13. राष्ट्रीय पर्यावरण अभियांत्रिकी संस्थान कहां स्थित है?
Question Asked : Bihar PCS 63rd Pre Exam 2018

(A) कटक मे
(B) जमशेदपुर में
(C) नागपुर में
(D) राँची में

14. जियातरंग आंदोलन कहां प्रारंभ हुआ?
Question Asked : Bihar PCS 63rd Pre Exam 2018

(A) नागालैंड
(B) त्रिपुरा
(C) मणिपुर
(D) मिजोरम

15. फव्वारा सिंचाई योजना राजस्थान में किस परियोजना में अनिवार्य किया गया है?
Question Asked : RPSC RAS 2018

(A) परचन परियोजना
(B) धौलपुर लिफ्ट परियोजना
(C) नर्मदा केनाल परियोजना
(D) तकली परियोजना