परीक्षा में पूछे प्रश्न

प्रतियोगी परीक्षा में पूछे गए प्रश्न, अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य ज्ञान के पूछे प्रश्न, अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न आदि विषय पर अधिकांश विद्यार्थी गूगल पर सर्च करते है। इसलिए यहां पर अबतक विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे गये प्रश्नों का संग्रह दिया गया है। चूंकि अधिकांश प्रश्नों के उत्तर कभी नहीं बदलते। अत: इस सभी प्रश्नों का अध्ययन करके आप सटीक जवाब देकर परीक्षा में शानदार सफलता पा सकते है।

1. चांद पर उतरने वाला दूसरा आदमी कौन था?
Question Asked : SSC CPO Exam 2008

(A) यूरी गैगरिन
(B) नील आर्मस्ट्रांग
(C) बज एल्ड्रिन
(D) माइकल कोलिन्स

2. किस यूरोपीय राजमर्मज्ञ को ‘आयरन चांसलर’ कहा जाता था?
Question Asked : SSC Stenographer (Grade C and D) Exam 2014

(A) विलियम-I
(B) मोल्टके
(C) ओटो वॉन बिस्मार्क
(D) मैटरनिक

3. अंतरिक्ष में चलने वाला प्रथम व्यक्ति कौन था?
Question Asked : SSC Multitasking Exam 2013

(A) लोवेल
(B) एंडर्स
(C) एलेक्सी लियोनोव
(D) आर्मस्ट्रांग

4. बाह्य अंतरिक्ष में चलने वाला पहला अंतरिक्ष यात्री कौन है?
Question Asked : SSC Tax Assistant Exam 2008

(A) एलेक्सी लियोनोव
(B) यूरी गैगरिन
(C) नील आर्मस्ट्रांग
(D) डेव स्कॉट

5. परमाणु शक्ति संयंत्रों में से किसकी क्षमता सर्वाधिक है?
Question Asked : UPPSC LT Grade Assistant Teacher Exam 2018

(A) कैगा
(B) कलपक्कम
(C) काकरापाड़ा
(D) कुडनकुलम

6. किस राज्य में गन्ने की प्रति एकड़ उत्पादन अधिकतम है?
Question Asked : UPPSC LT Grade Assistant Teacher Exam 2018

(A) महाराष्ट्र
(B) कर्नाटक
(C) तमिलनाडु
(D) उत्तर प्रदेश

7. कुल जनसंख्या तथा कुल कृषि क्षेत्र के अनुपात को क्या कहते है?
Question Asked : UPPSC LT Grade Assistant Teacher Exam 2018

(A) गणितीय घनत्व
(B) कृषि घनत्व
(C) आर्थिक घनत्व
(D) कायिक घनत्व

8. जनसंख्या वृद्धि के लॉजिस्टिक वक्र सिद्धांत को किसने प्रतिपादित किया था?
Question Asked : UPPSC LT Grade Assistant Teacher Exam 2018

(A) सैड्लर ने
(B) डबलडे ने
(C) द-कास्त्रो ने
(D) पर्ल, रीड ने

9. संसाधन होते नहीं बन जाते हैं किसका कथन है?
Question Asked : UPPSC LT Grade Assistant Teacher Exam 2018

(A) गोट्ज
(B) आरएन ब्राउन
(C) आई मफ्र्री
(D) ई. जिम्मरमैन

10. किस देश में स्थानांतरित कृषि को तराई के नाम से जाना जाता है?
Question Asked : UPPSC LT Grade Assistant Teacher Exam 2018

(A) श्रीलंका
(B) म्यांमार
(C) फिलिपीन्स
(D) थाईलैंड

11. मक्का आलू मूंग के फसल चक्र की सघनता है?
Question Asked : UPPSC LT Grade Assistant Teacher Exam 2018

(A) 100%
(B) 200%
(C) 2500%
(D) 300%

12. जनसंख्या का महाविभाजन वर्ष किसे कहा जाता है?
Question Asked : UPPSC LT Grade Assistant Teacher Exam 2018

(A) वर्ष 1911
(B) वर्ष 1921
(C) वर्ष 1951
(D) वर्ष 1991

13. दुधवा नेशनल पार्क किस जिले में स्थित है?

(A) बांदा
(B) हमीरपूर
(C) वाराणसी
(D) लखीमपूर

14. दुधवा नेशनल पार्क किस राज्य में स्थित है?
Question Asked : UPPSC LT Grade Assistant Teacher Exam 2018

(A) असम
(B) उत्तराखण्ड
(C) राजस्थान
(D) उत्तर प्रदेश

15. जनगणना 2011 के अनुसार किस राज्य में जनसंख्या का ह्रास हुआ है?
Question Asked : UPPSC LT Grade Assistant Teacher Exam 2018

(A) केरल
(B) सिक्किम
(C) नागालैंड
(D) मणिपुर