परीक्षा में पूछे प्रश्न

प्रतियोगी परीक्षा में पूछे गए प्रश्न, अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य ज्ञान के पूछे प्रश्न, अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न आदि विषय पर अधिकांश विद्यार्थी गूगल पर सर्च करते है। इसलिए यहां पर अबतक विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे गये प्रश्नों का संग्रह दिया गया है। चूंकि अधिकांश प्रश्नों के उत्तर कभी नहीं बदलते। अत: इस सभी प्रश्नों का अध्ययन करके आप सटीक जवाब देकर परीक्षा में शानदार सफलता पा सकते है।

1. इटली का राष्ट्रीय चिन्ह क्या है?
Question Asked : SSC Combined Higher Secondary Level (10+2) Exam 2015

(A) सफेद गरुड़
(B) सफेद लिली
(C) लिली
(D) गरुड़

2. समुद्रों की रानी किस देश को कहा जाता है?
Question Asked : SSC Combined Higher Secondary Level (10+2) Exam 2015

(A) फ्रांस
(B) जर्मनी
(C) ब्रिटेन
(D) इटली

3. इसरो (ISRO) की स्थापना कब हुई थी?
Question Asked : SSC CPO Exam 2007

(A) वर्ष 1965
(B) वर्ष 1969
(C) वर्ष 1971
(D) वर्ष 1976

4. 1959 तक पाकिस्तान की राजधानी थी?
Question Asked : SSC Data Entry Operator Exam, 2009

(A) इस्लामाबाद
(B) कराची
(C) लाहौर
(D) हैदराबाद

5. किस संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन को ‘पृथ्वी शिखर’ नाम दिया गया?
Question Asked : SSC Multi Tasking Exam 2013

(A) वर्ष 2005 में संयुक्त राष्ट्र साधारण सभा बैठक
(B) पर्यावरण एवं विकास पर वर्ष 1992 में संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन
(C) व्यापार एवं विकास पर वर्ष 1994 में संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन
(D) मानव पर्यावरण पर वर्ष 1972 में संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन

6. स्कूलों के नामों में कौन सा जवाहरलाल नेहरू के साथ जुड़ा हुआ है?
Question Asked : SSC Combined Higher Secondary Level (10+2) Exam 2010

(A) नवयुग स्कूल
(B) नवोदय स्कूल
(C) सर्वोदय स्कूल
(D) उपर्युक्त कोई नहीं

7. दक्षिण भारत की सबसे प्राचीन भाषा कौन सी है?
Question Asked : SSC Online Stenographer Exam 2017 (I shift)

(A) मलयालम
(B) तमिल
(C) तेलुगू
(D) कन्नड़

8. हस्तलिपियों के मूल संस्थापक और कौटिल्य के अर्थशास्त्र के संपादक कौन थे?
Question Asked : SSC Combined Higher Secondary Level (10+2) Exam 2014

(A) श्रीकांत शास्त्री
(B) श्रीनिवास अयंगर
(C) आर. शामाशास्त्री
(D) विलियम जोंस

9. किसे ‘वाकपटु वक्ता’ कहा जाता है?
Question Asked : SSC Multitasking Exam 2013

(A) गोपाल कृष्ण गोखले
(B) सुरेंन्द्र नाथ बनर्जी
(C) वोमेश चंन्द्र बनर्जी
(D) दादाभाई नौरोजी

10. अफ्रीका के गांधी के नाम से कौन मशहूर था?
Question Asked : SSC Multitasking Exam 2014

(A) मीर करजई
(B) नेल्सन मंडेला
(C) फिरोज गांधी
(D) एम.के.गांधी

11. लोकनायक पदवी किससे सम्बन्धित है?
Question Asked : SSC Combined Graduate Level Exam 2008

(A) लाला लाजपत राय
(B) बाल गंगाधर तिलक
(C) जयप्रकाश नारायण
(D) मदन मोहन मालवीय

12. सारे जहाँ से अच्छा हिन्दोस्तां हमारा के रचनाकार कौन है?
Question Asked : SSC Multitasking Exam 2013

(A) अशफाक-उल्ला खां
(B) साहिर लुधियानवी
(C) मुहम्मद इक़बाल
(D) रामप्रसाद बिस्मिल

13. ‘सारे जहाँ से अच्छा हिंदुस्तान हमारा’ किसने लिखा था?
Question Asked : SSC Multitasking Exam 2013

(A) अशफाक-उल्ला खां
(B) साहिर लुधियानवी
(C) मुहम्मद इक़बाल
(D) रामप्रसाद बिस्मिल

14. कार्ल मार्क्स किस देश के थे?
Question Asked : SSC Combined Graduate Level Exam 2010

(A) जर्मनी
(B) हॉलैंण्ड
(C) फ्रांस
(D) ब्रिटेन

15. स्त्री का कौन सा भाग खाया जाता है?

(A) पैर
(B) नाखून
(C) फ़िंगर
(D) हाथ