परीक्षा में पूछे प्रश्न

प्रतियोगी परीक्षा में पूछे गए प्रश्न, अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य ज्ञान के पूछे प्रश्न, अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न आदि विषय पर अधिकांश विद्यार्थी गूगल पर सर्च करते है। इसलिए यहां पर अबतक विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे गये प्रश्नों का संग्रह दिया गया है। चूंकि अधिकांश प्रश्नों के उत्तर कभी नहीं बदलते। अत: इस सभी प्रश्नों का अध्ययन करके आप सटीक जवाब देकर परीक्षा में शानदार सफलता पा सकते है।

1. भारत का नेपोलियन किसे कहा गया है?
Question Asked : SSC Stenographer Exam 2010

(A) स्कंन्दगुप्त को
(B) चंन्द्रगुप्त को
(C) ब्रह्रागुप्त को
(D) समुद्रगुप्त को

2. लिच्छवी दौहित्र किसे कहते है?
Question Asked : SSC Combined Graduate Level (Tier-I) Exam 2013

(A) चंन्द्रगुप्त I को
(B) स्कंन्दगुप्त को
(C) कुमारगुप्त को
(D) समुद्रगुप्त को

3. तक्षशिला विश्वविद्यालय का निर्माण किसने करवाया था?
Question Asked : SSC Combined Graduate Level (Tier-I) Exam 2006

(A) स्कंन्दगुप्त
(B) श्री राम
(C) तक्ष
(D) भरत

4. तक्षशिला विश्वविद्यालय कहाँ पर स्थित है?
Question Asked : SSC Combined Graduate Level (Tier-I) Exam 2006

(A) श्रीलंका
(B) नेपाल
(C) पाकिस्तान
(D) भारत

5. कलिंग का राजा कौन था?
Question Asked : SSC Combined Graduate Level (Tier-I) Exam 2006

(A) अजातशत्रु
(B) बिंन्दुसार
(C) खारवेल
(D) मयूरशर्मन

6. कोलकाता टू ढाका ट्रेन एकमात्र ट्रेन कौनसी है?
Question Asked : SSC Online Combined Graduate Level (Tier-I) Exam 2017

(A) दोस्ती एक्सप्रेस
(B) मैत्री एक्सप्रेस
(C) बांग्ला एक्सप्रेस
(D) पद्या एक्सप्रेस

7. किस भारतीय राज्य की राजभाषा अंग्रेजी है?
Question Asked : SSC Combined Graduate Level (Tier-I) Exam 2014

(A) नागालैंड
(B) त्रिपुरा
(C) असम
(D) मणिपुर

8. भारतीय वन सर्वेक्षण विभाग की स्थापना कब की गई थी?
Question Asked : SSC Tax Assistant Exam 2009

(A) 1 जून 1981
(B) 1 जुलाई 1981
(C) 11 जून 1981
(D) 21 जुलाई 1981

9. भारतीय वन सर्वेक्षण विभाग का मुख्यालय कहाँ स्थित है?
Question Asked : SSC Tax Assistant Exam 2009

(A) देहरादून
(B) नागपुर
(C) नई दिल्ली
(D) भोपाल

10. भारतीय वन सेवा की स्थापना कब की गई?
Question Asked : SSC Malti Tasking Exam, 2014

(A) 1 जुलाई, 1996
(B) 1 जुलाई, 1968
(C) 1 जुलाई, 1967
(D) 1 जुलाई, 1965

11. पहली गिनीज बुक वर्ल्ड रिकॉर्ड पुस्तक किस वर्ष प्रकाशित हुई थी?
Question Asked : SSC CPO Exam 2006

(A) वर्ष 1950
(B) वर्ष 1954
(C) वर्ष 1955
(D) वर्ष 1963

12. राष्ट्रीय गीत को पहली बार कब गाया गया?
Question Asked : SSC Tax Assistant Exam 2008

(A) वर्ष 1947 में
(B) वर्ष 1911 में
(C) वर्ष 1950 में
(D) वर्ष 1951 में

13. जनसंख्या के अध्ययन को क्या कहते हैं?
Question Asked : SSC Combined Graduate Level (Tier-I) Exam 2013

(A) मानचित्र कला
(B) मानव विज्ञान
(C) जनसांख्यिकी
(D) जीवनी

14. अशोक चक्र में कितनी तीलियां होती हैं?
Question Asked : SSC Combined Graduate Level (Tier-I) Exam 2012

(A) 22
(B) 24
(C) 18
(D) 14

15. राष्ट्रीय ध्वज के चक्र में कितनी तीलियां होती हैं?
Question Asked : SSC CPO 2009, SSC Malti tasking 2009

(A) 22
(B) 24
(C) 18
(D) 14