परीक्षा में पूछे प्रश्न

प्रतियोगी परीक्षा में पूछे गए प्रश्न, अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य ज्ञान के पूछे प्रश्न, अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न आदि विषय पर अधिकांश विद्यार्थी गूगल पर सर्च करते है। इसलिए यहां पर अबतक विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे गये प्रश्नों का संग्रह दिया गया है। चूंकि अधिकांश प्रश्नों के उत्तर कभी नहीं बदलते। अत: इस सभी प्रश्नों का अध्ययन करके आप सटीक जवाब देकर परीक्षा में शानदार सफलता पा सकते है।

1. विश्व की सबसे लंबी बलुआ पत्थर की सुरंग कहां खोजी गई है?
Question Asked : Bank of India Credit Officer Exam 2018

(A) मेघालय
(B) सिक्किम
(C) त्रिपुरा
(D) अरुणाचल प्रदेश
(E) नागालैण्ड

2. फेडरल बैंक का मुख्यालय कहां है?
Question Asked : Bank of India Credit Officer Exam 2018

(A) चेन्नई, तमिलनाडु
(B) मुम्बई, महाराष्ट्र
(C) अलवा, केरल
(D) त्रिशूर, केरल
(E) मनीपाल, कर्नाटक

3. नर्मदा बचाओ आंदोलन में नर्मदा क्या है?

(A) पहाड़
(B) नदी
(C) जानवर
(D) झील

4. नर्मदा बचाओ आंदोलन के संस्थापक कौन है?
Question Asked : SSC Online Combined Graduate Level (Tier-I) Exam 2017 (III shift)

(A) अन्ना हजारे
(B) मेधा पाटकर
(C) शांता सिन्हा
(D) मानसी प्रधान

5. नर्मदा बचाओ अभियान किसने शुरू किया था?
Question Asked : SSC Multitasking Exam 2011

(A) पी. हेगड़े
(B) सी.पी. भाटिया
(C) मेधा पाटकर
(D) अरुंधति राय

6. राज्यसभा के लिए नामित प्रथम फ़िल्म अभिनेत्री कौन थीं?
Question Asked : SSC Combined Higher Secondary Level (10+2) Exam 2011

(A) नरगिस
(B) मधुबाला
(C) हेमा मालिनी
(D) शोभना भारतीय

7. सलीम अली कौन था?
Question Asked : SSC Tax Assistant Exam 2007

(A) एक विख्यात उर्दू कवि
(B) एक विख्यात पक्षीविज्ञानी
(C) एक विख्यात गजल गायक
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

8. सियाचिन जाने वाला पहला भारतीय प्रधानमंत्री कौन था?
Question Asked : SSC Combined Graduate Level Exam 2011

(A) राजीव गांधी
(B) इंद्र कुमार गुजराल
(C) डॉ. मनमोहन सिंह
(D) नरेंद्र मोदी

9. सबसे कम उम्र के व्यक्ति माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाले कौन है?
Question Asked : SSC Combined Graduate Level (Tier-I) Exam 2011

(A) फू दोरजी
(B) बछेन्दी पाल
(C) डिकी डोल्मा
(D) संतोष यादव

10. अंतरिक्ष में जाने वाली प्रथम भारतीय महिला कौन थी?
Question Asked : SSC Section Officer Exam 2006

(A) बछेन्द्री पाल
(B) हरबंस कौर
(C) ज्योतिर्मयी सिकन्दर
(D) डॉ. कल्पना चावला

11. पृथ्वी सूर्य का चक्कर कितने दिनों में लगाती है?

(A) 365 दिन
(B) 365.15 दिन
(C) 365.256 दिन
(D) 366 दिन

12. चंद्रमा का प्रकाश पृथ्वी तक पहुँचने में कितना समय लगता है?
Question Asked : SSC Combined Graduate Level (Tier-I) Exam 2011

(A) 1.0 सेकण्ड
(B) 1.2 सेकण्ड
(C) 1.3 सेकण्ड
(D) 1.5 सेकण्ड

13. चन्द्रमा के पिछले पार्श्व की फोटो किसने ली थी?
Question Asked : SSC Combined Graduate Level (Tier-I) Exam 2011

(A) वाइकिंग प्रथम ने
(B) वाइकिंग द्वितीय ने
(C) लूना तृतीय ने
(D) मैराइनर नवम ने

14. संगम काल में रोमन व्यापार का केंद्र कौनसा था?
Question Asked : SSC Multitasking Exam 2013

(A) मदुरै
(B) अरिकमेडु
(C) पूम्पुहर
(D) मुसिरि

15. प्राचीन चोल साम्राज्य की राजधानी कहां पर थी?
Question Asked : SSC Combined Higher Secondary Level (10+2) Exam 2013

(A) उरेयुर
(B) कावेरीपूमपट्टीनम
(C) तंजावुर
(D) मदुरई