परीक्षा में पूछे प्रश्न

प्रतियोगी परीक्षा में पूछे गए प्रश्न, अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य ज्ञान के पूछे प्रश्न, अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न आदि विषय पर अधिकांश विद्यार्थी गूगल पर सर्च करते है। इसलिए यहां पर अबतक विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे गये प्रश्नों का संग्रह दिया गया है। चूंकि अधिकांश प्रश्नों के उत्तर कभी नहीं बदलते। अत: इस सभी प्रश्नों का अध्ययन करके आप सटीक जवाब देकर परीक्षा में शानदार सफलता पा सकते है।

1. विश्नोई संप्रदाय के संस्थापक कौन थे?
Question Asked : RAS/RTS Pre. 1997

(A) रामदेवी जी
(B) पाबुजी
(C) जांभोजी
(D) हाडबुजी

2. मरुस्थलीकरण के कारण क्या है?
Question Asked : Rajasthan Agri. State Officer Exam 2020

(A) अतिचारण
(B) भूमि उपयोग में परिवर्तन
(C) नगरीकरण
(D) उपयुक्त सभी

3. जैन विजय स्तंभ कहां पर स्थित है?
Question Asked : Rajasthan Agri. State Officer Exam 2020

(A) चित्तौड़गढ़
(B) उदयपुर
(C) रणकपुर
(D) माउंट आबू

4. ‘वैदिक यंत्रालय’ प्रिंटिंग प्रेस कहां स्थापित की गई थी?
Question Asked : Rajasthan Agri. State Officer Exam 2020

(A) उदयपुर
(B) अजमेर
(C) बीकानेर
(D) जयपुर

5. राजा मानसिंह को काबुल का सूबेदार कब बनाया गया था?

(A) 1587 ई.
(B) 1588 ई.
(C) 1589 ई.
(D) 1594 ई.

6. राजा मानसिंह को बिहार का सूबेदार कब नियुक्त किया गया?
Question Asked : Rajasthan Agri. State Officer Exam 2020

(A) 1587 ई.
(B) 1588 ई.
(C) 1589 ई.
(D) 1594 ई.

7. आज़ोव सागर किससे जुड़ा हुआ है?
Question Asked : CDS- II Exam 2020

(A) काला सागर
(B) बाल्टिक सागर
(C) भूमध्य सागर
(D) उत्तरी सागर

8. ब्यूनस आयर्स और मोंटेवीडियो किस नदी के किनारे बसे हैं?
Question Asked : CDS- II Exam 2020

(A) रिवर प्लाटा
(B) ओरेनिको
(C) पुरूस
(D) मदीरा

9. कौन-सा संघ-राज्य क्षेत्र क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे छोटा है?
Question Asked : CDS- II Exam 2020

(A) चंडीगढ़
(B) पुदुचेरि
(C) दमन दीव और दादरा नगर हवेली
(D) लक्षद्वीप

10. राष्ट्रपति की पदावधि के संबंध में कौन सा सही है?
Question Asked : CDS- II Exam 2020

(A) राष्ट्रपति के पद की अवधि पांच वर्ष है।
(B) राष्ट्रपति को महाभियोग द्वारा पद से हटाया जा सकता है।
(C) राष्ट्रपति अपने पद की अवधि समाप्त हो जाने पर भी तब तक पद पर बनेगा रहेगा जब तक उसका उत्तराधिकारी अपना पद नहीं ग्रहण कर लेता है।
(D) उपयुक्त सभी

11. ‘जिब्राल्टर ऑफ इंडिया’ किस दुर्ग को कहा जाता है?
Question Asked : MPPCS Pre. 2016

(A) बांधवगढ़
(B) मांडू
(C) ग्वालियर
(D) झांसी

12. छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के प्रथम मुख्य न्यायाधीश कौन थे?
Question Asked : Chandigarh PCS Exam 2012

(A) अनंग कुमार पटनायक
(B) डब्ल्यू. ए. शिशाक
(C) एच.एल. दत्तू
(D) जगदीश भल्ला

13. मध्य प्रदेश का कपास अनुसंधान केंद्र कहां स्थित है?
Question Asked : MPPCS Pre. 2010

(A) खंडवा में
(B) खरगौन में
(C) जबलपुर में
(D) इंदौर में

14. दुष्यंत कुमार पांडुलिपि संग्रहालय कहां स्थित है?
Question Asked : MPPCS Pre. 2012

(A) भोपाल
(B) जबलपुर
(C) उज्जैन
(D) बालाघाट

15. गौर नृत्य किस जनजाति से संबंधित है?
Question Asked : MPPCS Pre. 1994, 2014

(A) बैगा
(B) मुड़िया
(C) दंडामी
(D) कोरकू