परीक्षा में पूछे प्रश्न

प्रतियोगी परीक्षा में पूछे गए प्रश्न, अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य ज्ञान के पूछे प्रश्न, अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न आदि विषय पर अधिकांश विद्यार्थी गूगल पर सर्च करते है। इसलिए यहां पर अबतक विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे गये प्रश्नों का संग्रह दिया गया है। चूंकि अधिकांश प्रश्नों के उत्तर कभी नहीं बदलते। अत: इस सभी प्रश्नों का अध्ययन करके आप सटीक जवाब देकर परीक्षा में शानदार सफलता पा सकते है।

1. श्रीपेरंबदूर किसका जन्म स्थल है?
Question Asked : SSC Multitasking Exam 2014

(A) श्री माधवाचार्य
(B) श्री बासवन्ना
(C) श्री शंकराचार्य
(D) श्री रामानुजाचार्य

2. राष्ट्रमंडल का महासचिव चुना जाने वाला पहला भारतीय कौन था?

(A) कृष्णामूर्ति
(B) कमलेश शर्मा
(C) राकेश वर्मा
(D) गोपालास्वामी

3. यह घोषणा किसने की थी कि लोकतंत्र ऐसी सरकार होती है जो ‘जनता की, जनता द्वारा और जनता के लिए’ हो?

(A) जॉर्ज वाशिंगटन
(B) विंसटन चर्चिल
(C) अब्राहम लिंकन
(D) थियोडोर रूजवेल्ट

4. नॉर्मन बोरलॉग किस देश के थे?

(A) आॅस्ट्रेलिया
(B) न्यूजीलैंण्ड
(C) यू.एस.ए. .
(D) मेक्सिको

5. भारत की पहली महिला मुख्यमंत्री कौन थी?

(A) सरोजिनी नायडू
(B) विजयलक्ष्मी पंडित
(C) सुचेता कृपलानी
(D) सुश्री जयललिता

6. ‘मुक्ति सामान्य इच्छा शक्ति का पालन करने में हैं’ किसने कहा था?

(A) हॉब्स
(B) रूसो
(C) ग्रीन
(D) लास्की

7. भारत रत्न से सम्मानित प्रथम गैर भारतीय कौन है?

(A) मार्टिन लूथर किंग
(B) जुबिन मेहता
(C) मदर टेरेसा
(D) खान अब्दुल गफार खान

8. भारत का राष्ट्रपति बनने से पहले भारत रत्न का अवार्ड किसे मिला था?

(A) डॉ. जाकिर हुसैन
(B) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(C) डॉ. एस. राधाकृष्णन
(D) वी.वी गिरि

9. स्वतंत्र भारत के प्रथम कमांडर इन चीफ कौन थे?

(A) जनरल के.एस.थिमय्या
(B) जनरल के.एम. करिअप्पा
(C) एस.एच.एफ.जे. मानेकशॉ
(D) इनमें से कोई नहीं

10. पहला भारतीय कमांडर इन चीफ कौन था?
Question Asked : SSC Section Officer Exam 2007

(A) जनरल के.एस.थिमय्या
(B) जनरल के.एम. करिअप्पा
(C) एस.एच.एफ.जे. मानेकशॉ
(D) इनमें से कोई नहीं

11. भारत का पहला फील्ड मार्शल कौन था?
Question Asked : SSC Tax Assistant Exam 2008

(A) एस.एच.एफ. जे. मानेकशॉ
(B) जे.एन.चौधरी
(C) के.एस.थिमैय्या
(D) ओ.पी. मल्होत्रा

12. भारत की पहली महिला राष्ट्रपति कौन थी?
Question Asked : SSC FCI EXAM, 2012

(A) श्रीमती नजमा हेपतुल्ला
(B) श्रीमती शीला दीक्षित
(C) श्रीमती वसुंधरा राजे सिंधिया
(D) श्रीमती प्रतिभा पाटिल

13. हरित क्रांति शब्द के प्रतिपादक कौन है?
Question Asked : SSC Multitasking Exam 2013

(A) विलियम गौड
(B) चार्ल्स एल्टन
(C) यूजीन ओडम
(D) एम.एस. स्वामीनाथन

14. विश्व का पहला कृत्रिम उपग्रह छोड़ा गया?
Question Asked : SSC FCI EXAM, 2012

(A) सोवियत यूनियन द्वारा
(B) अमेरिका द्वारा
(C) फ्रांस द्वारा
(D) जर्मनी द्वारा

15. खारवेल किस वंश का राजा था?
Question Asked : SSC Combined Higher Secondary Level (10+2) Exam 2014

(A) चोलमंडलम
(B) कलिंग
(C) कन्नौज
(D) पुरुषपुर