परीक्षा में पूछे प्रश्न

प्रतियोगी परीक्षा में पूछे गए प्रश्न, अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य ज्ञान के पूछे प्रश्न, अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न आदि विषय पर अधिकांश विद्यार्थी गूगल पर सर्च करते है। इसलिए यहां पर अबतक विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे गये प्रश्नों का संग्रह दिया गया है। चूंकि अधिकांश प्रश्नों के उत्तर कभी नहीं बदलते। अत: इस सभी प्रश्नों का अध्ययन करके आप सटीक जवाब देकर परीक्षा में शानदार सफलता पा सकते है।

1. कौनसी फसल भारत में पुर्तगालियों द्वारा लाई गई थी?
Question Asked : UPSC - NDA & NA Exam (II) 2018

(A) अफीम
(B) कॉफी
(C) पान
(D) मिर्च

2. किस स्थान पर स्टेप जलवायु का अनुभव नहीं होता है?
Question Asked : UPSC - NDA & NA Exam (II) 2018

(A) प्रिटोरिया
(B) सस्कैचवेन
(C) पर्थ
(D) ब्यूनस आयर्स

3. कौन सी ग्रीन हाउस गैस वायुमंडल में विशालतम सांद्रता में है?
Question Asked : UPSC - NDA & NA Exam (II) 2018

(A) क्लोरो फ्लोरो कार्बन
(B) नाइट्रस आॅक्साइड
(C) कार्बन डाइऑक्साइड
(D) मीथेन

4. किस प्रकार के मेघ में सतत वर्षण के गुण होते हैं?
Question Asked : UPSC - NDA & NA Exam (II) 2018

(A) पक्षाभ कपासी मेघ
(B) कपासी मेघ
(C) वर्षा स्तरी मेघ
(D) कपासी वर्षी मेघ

5. जनगणना 2011 के अनुसार किस राज्य में जनसंख्या वृद्धि कम हुई है?
Question Asked : UPSC - NDA & NA Exam (II) 2018

(A) मणिपुर
(B) मिजोरम
(C) त्रिपुरा
(D) नागालैंड

6. फेफड़ों से आॅक्सीजनीकृत होकर रक्त कहा आता है?
Question Asked : UPSC - NDA & NA Exam (II) 2018

(A) बायां अलिंद
(B) बायाँ निलय
(C) दायाँ अलिंद
(D) दायाँ निलय

7. माजुली द्वीप किस नदी में स्थित है?
Question Asked : UPSC - NDA & NA Exam (II) 2018

(A) जमुना
(B) पद्ममा
(C) गंगा
(D) ब्रह्मपुत्र

8. माजुली द्वीप कहाँ है?

(A) मणिपुर
(B) मिजोरम
(C) त्रिपुरा
(D) असम

9. जल की स्थायी कठोरता किस कारण होती है?

(A) कैल्शियम
(B) मैग्नीशियम के क्लोराइड
(C) सल्फेट आयनों की उपस्थिति
(D) उपयुक्त सभी से

10. पराध्वनिक तरंगों की आवृत्ति कितनी होती है?
Question Asked : UPSC - NDA & NA Exam (II) 2018

(A) 20Hz से कम
(B) 20Hz और 2KHz के बीच
(C) 2KHz और 20 KHz के बीच
(D) 20KHz से अधिक

11. किसे डेल्टा प्रदेश की उपरिभूमि कहते हैं?
Question Asked : UPSC - NDA & NA Exam (II) 2018

(A) बेफ
(B) बिल्स
(C) पेह
(D) चार्स

12. किस महीने में पहली चार तारीखें विश्व अंतर्राष्ट्रीय दिवस के रूप में मनाई जाती है?
Question Asked : SSC Combined Higher Secondary Level (10+2) Exam 2013

(A) जून
(B) जुलाई
(C) सितम्बर
(D) अक्टूबर

13. भारत में रेलवे की शुरुआत कब हुई थी?
Question Asked : SSC Combined Higher Secondary Level (10+2) Exam 2015

(A) वर्ष 1969
(B) वर्ष 1953
(C) वर्ष 1753
(D) वर्ष 1853

14. राष्ट्रीय कृषि नीति की घोषणा किस वर्ष की गई थी?

(A) वर्ष 1991
(B) वर्ष 2003
(C) वर्ष 2002
(D) वर्ष 2000

15. रामानुजाचार्य किससे संबंधित है?

(A) भक्ति
(B) द्वैतवाद
(C) विशिष्टाद्वैतवाद
(D) एकेश्वरवाद