परीक्षा में पूछे प्रश्न

प्रतियोगी परीक्षा में पूछे गए प्रश्न, अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य ज्ञान के पूछे प्रश्न, अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न आदि विषय पर अधिकांश विद्यार्थी गूगल पर सर्च करते है। इसलिए यहां पर अबतक विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे गये प्रश्नों का संग्रह दिया गया है। चूंकि अधिकांश प्रश्नों के उत्तर कभी नहीं बदलते। अत: इस सभी प्रश्नों का अध्ययन करके आप सटीक जवाब देकर परीक्षा में शानदार सफलता पा सकते है।

1. राष्ट्रीय खेल विश्वविद्यालय का मुख्यालय कहां है?

(A) छत्तीसगढ़
(B) मणिपुर
(C) केरल
(D) पश्चिम बंगाल

2. बिपिन चन्द्र पाल का जीवन परिचय के कथनों में से कौनसा सही है?

(A) ये काँग्रेस के नरल दल के सदस्य थे।
(B) ये काँग्रेस के गरम दल के सदस्य थे।
(C) ये स्वतन्त्र भारत की पहली सरकार में रक्षा मन्त्री थे।
(D) ये पश्चिम बंगाल के मुख्यमन्त्री थे।

3. विश्व रक्तदाता दिवस 2018 की विषय वस्तु क्या थी?

(A) रक्त हम सभी को जोड़ता है
(B) किसी और के लिए वहाँ पहुँचिए। रक्त, दीजिए। जीवन बाँटिए
(C) रक्त दीजिए। अभी दीजिए। बार-बार दीजिए
(D) मेरा जीवन बचाने के लिए आपका धन्यवाद

4. पूर्वोत्तर परिषद का पदेन अध्यक्ष कौन होता है?
Question Asked : UPSC - NDA & NA Exam (II) 2018

(A) भारत के राष्ट्रपति
(B) भारत के प्रधानमन्त्री
(C) केन्द्रीय गृह मंत्री
(D) केन्द्रीय राज्य मन्त्री (स्वतन्त्र प्रभार), पूवोत्तर क्षेत्र विकास मन्त्रालय

5. समग्र जल प्रबंधन सूचकांक में प्रथम स्थान किस राज्य का है?

(A) मध्य प्रदेश
(B) कर्नाटक
(C) गुजरात
(D) महाराष्ट्र

6. मद्रास में इंग्लिश ईस्ट इंडिया कंपनी के अधिनियम के स्थान को किस नाम से जाना जाता था?

(A) फोर्ट विलियम
(B) फोर्ट सेंट जॉर्ज
(C) एल्फिंस्टन सर्किल
(D) मार्बल पैलेस

7. भारतीय संविधान के किस संशोधन में ‘समाजवादी’ और ‘धर्मनिरपेक्ष’ शब्द जोड़े गए थे?

(A) 41वाँ संशोधन अधिनियम
(B) 42वाँ संशोधन अधिनियम
(C) 43वाँ संशोधन अधिनियम
(D) 44वाँ संशोधन अधिनियम

8. नेहरू महालनोबिस मॉडल किस पंचवर्षीय योजना में की गई थी?

(A) पहली पंचवर्षीय योजना
(B) दूसरी पंचवर्षीय योजना
(C) तीसरी पंचवर्षीय योजना
(D) सातवीं पंचवर्षीय योजना

9. सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश की नियुक्ति कौन करता है?

(A) सर्वोंच्च न्यायालय अधिशासी मण्डल (कॉलेजियम)
(B) मंत्रिमंडल
(C) भारत का राष्ट्रपति
(D) लोकसभा

10. होमरूल लीग की स्थापना किसने की थी?
Question Asked : UPSC - NDA & NA Exam (II) 2018

(A) गोपाल कृष्ण गोखले
(B) महात्मा गाँधी
(C) बाल गंगाधर तिलक
(D) जेबी कृपलानी

11. G7 में कितने सदस्य देश हैं?

(A) 5 देश
(B) 7 देश
(C) 9 देश
(D) 10 देश

12. भारतीय संविधान की धारा 352 का संबंध किससे है?

(A) वित्तीय आपातकाल
(B) राज्यों में सांविधानिक व्यवस्था की विफलता
(C) संविधान के भाग III में प्रदत्त अधिकारों के प्रवर्तन का निलम्बन
(D) सामान्य आपातकाल

13. थियोसोफिकल सोसायटी का नेतृत्व किसने किया था?
Question Asked : UPSC - NDA & NA Exam (II) 2018

(A) एओ ह्यूम
(B) आर्थर ग्रिफिथ
(C) एनी बेसेन्ट
(D) लॉर्ड डफरिन

14. सेंटोसा द्वीप कहाँ स्थित है?
Question Asked : UPSC - NDA & NA Exam (II) 2018

(A) सिंगापुर
(B) चीन
(C) आॅस्ट्रेलिया
(D) श्रीलंका

15. सर्वप्रथम विजयनगर की यात्रा पर आने वाला विदेशी यात्री कौन था?
Question Asked : UPSC - NDA & NA Exam (II) 2018

(A) निकिटिन
(B) फाह्यान
(C) बर्नियर
(D) निकोलो-डी-कोन्टी