परीक्षा में पूछे प्रश्न

प्रतियोगी परीक्षा में पूछे गए प्रश्न, अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य ज्ञान के पूछे प्रश्न, अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न आदि विषय पर अधिकांश विद्यार्थी गूगल पर सर्च करते है। इसलिए यहां पर अबतक विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे गये प्रश्नों का संग्रह दिया गया है। चूंकि अधिकांश प्रश्नों के उत्तर कभी नहीं बदलते। अत: इस सभी प्रश्नों का अध्ययन करके आप सटीक जवाब देकर परीक्षा में शानदार सफलता पा सकते है।

1. मास्टर ग्रंथि कौन सी है?

(A) थाइमस ग्रंथि
(B) पैंक्रियास ग्रंथि
(C) पीनियस ग्रंथि
(D) पिट्यूटरी ग्रंथि

2. हंसाने वाली गैस का रासायनिक नाम क्या है?

(A) नाइट्रस आॅक्साइड
(B) फांस्फोरस पेंट आॅक्साइड
(C) सोडियम बाईकार्बोनेट
(D) कार्बन टेट्रा क्लोराइड

3. स्टार्टअप इंडिया योजना कब शुरू की गई थी?

(A) वर्ष 2015
(B) वर्ष 2016
(C) वर्ष 2017
(D) वर्ष 2018

4. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 371 में कौनसा राज्य नहीं है?

(A) महाराष्ट्र
(B) मध्य प्रदेश
(C) गुजरात
(D) कर्नाटक

5. सिक्किम भारत का राज्य किस संविधान संशोधन से बना?

(A) 36वाँ संविधान संशोधन अधिनियम, 1975
(B) 7वाँ संविधान संशोधन अधिनियम, 1956
(C) 35 वाँ संविधान संशोधन अधिनियम, 1974
(D) 5वाँ संविधान संशोधन अधिनियम, 1955

6. समाजवादी दृष्टिकोण का प्रतिनिधित्व किस कांग्रेसी ने किया था?
Question Asked : UPSC Assistant Commandant Exam 2018

(A) राजेन्द्र प्रसाद
(B) नरेन्द्र देव
(C) मौलाना आजाद
(D) सरदार पटेल

7. आग्नेय चट्टान किसे कहते हैं?
Question Asked : UPSC Assistant Commandant Exam 2018

(A) ग्रेनाइट
(B) नांइस
(C) झाँवाँ
(D) बेसाल्ट

8. जिन ज्वारों की ऊंचाई सामान्य ज्वार से 20% अधिक होती है, उन्हें क्या कहते हैं?
Question Asked : UPSC Assistant Commandant Exam 2018

(A) वृहत ज्वार भाटा
(B) लघु ज्वार भाटा
(C) अपभू और भूमिनीच ज्वार
(D) दैनिक और अर्ध सैनिक ज्वार

9. कौन सी नदी पूर्व से पश्चिम की ओर बहती है?
Question Asked : UPSC Assistant Commandant Exam 2018

(A) लोहित
(B) तुंगभद्रा
(C) शरावती (श्रावती)
(D) कृष्णा

10. किस नदी से गरसोप्पा जलप्रपात बनता है?
Question Asked : UPSC Assistant Commandant Exam 2018

(A) लोहित
(B) तुंगभद्रा
(C) शरावती (श्रावती)
(D) कृष्णा

11. कर्क रेखा किस देश से होकर गुजरती है?
Question Asked : UPSC Assistant Commandant Exam 2018

(A) उत्तरी सूडान
(B) चाड
(C) माली
(D) यमन

12. किस रत्न में बेरिलियम धातु होती है?
Question Asked : UPSC Assistant Commandant Exam 2018

(A) पुखराज
(B) पन्ना
(C) पद्वराग (मणिक्य)
(D) नीलम

13. फ्रांसीसी ईस्ट इंडिया कंपनी ने भारत में अपना कारखाना सबसे पहले कहाँ स्थापित किया था?

(A) कालीकट
(B) सूरत
(C) पॉण्डिचेरी
(D) मसूलीपट्टनम

14. स्टाम्प एक्ट कब पारित हुआ?

(A) 1763 ई.
(B) 1764 ई.
(C) 1765 ई.
(D) 1766 ई.

15. भक्ति आंदोलन के प्रतिपादक कौन थे?

(A) शंकर
(B) रामानन्द
(C) रामानुज
(D) चैतन्य