परीक्षा में पूछे प्रश्न

प्रतियोगी परीक्षा में पूछे गए प्रश्न, अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य ज्ञान के पूछे प्रश्न, अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न आदि विषय पर अधिकांश विद्यार्थी गूगल पर सर्च करते है। इसलिए यहां पर अबतक विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे गये प्रश्नों का संग्रह दिया गया है। चूंकि अधिकांश प्रश्नों के उत्तर कभी नहीं बदलते। अत: इस सभी प्रश्नों का अध्ययन करके आप सटीक जवाब देकर परीक्षा में शानदार सफलता पा सकते है।

1. नीबू में कौनसा अम्ल पाया जाता है?

(A) लैक्टिक अम्ल (Lactic acid)
(B) सियालिक एसिड (Sialic acid)
(C) ऑक्जैलिक अम्ल (Oxalic acid)
(D) सिट्रिक अम्ल (Citric acid)

2. नारंगी में कौनसा अम्ल पाया जाता है?

(A) लैक्टिक अम्ल (Lactic acid)
(B) सियालिक एसिड (Sialic acid)
(C) ऑक्जैलिक अम्ल (Oxalic acid)
(D) सिट्रिक अम्ल (Citric acid)

3. टोमेटो सॉस में कौनसा अम्ल पाया जाता है?

(A) लैक्टिक अम्ल (Lactic acid)
(B) सियालिक एसिड (Sialic acid)
(C) ऑक्जैलिक अम्ल (Oxalic acid)
(D) सिट्रिक अम्ल (Citric acid)

4. टमाटर में कौनसा अम्ल पाया जाता है?

(A) लैक्टिक अम्ल (Lactic acid)
(B) सियालिक एसिड (Sialic acid)
(C) सिट्रिक अम्ल (Citric acid)
(D) ऑक्जैलिक अम्ल (Oxalic acid)

5. खट्टे दूध में कौनसा अम्ल पाया जाता है?

(A) लैक्टिक अम्ल (Lactic acid)
(B) सियालिक एसिड (Sialic acid)
(C) सिट्रिक अम्ल (Citric acid)
(D) ऑक्जैलिक अम्ल (Oxalic acid)

6. कच्चे आम में कौनसा अम्ल पाया जाता है?

(A) टार्टरिक अम्ल (Tartric acid)
(B) सियालिक एसिड (Sialic acid)
(C) सिट्रिक अम्ल (Citric acid)
(D) गैस्ट्रिक अम्ल (Gastric acid)

7. अमरूद में कौनसा अम्ल पाया जाता है?

(A) सिट्रिक अम्ल (Citric acid)
(B) सियालिक एसिड (Sialic acid)
(C) टार्टरिक अम्ल (Tartric acid)
(D) गैस्ट्रिक अम्ल (Gastric acid)

8. इमली में कौनसा अम्ल पाया जाता है?

(A) सिट्रिक अम्ल (Citric acid)
(B) सियालिक एसिड (Sialic acid)
(C) टार्टरिक अम्ल (Tartric acid)
(D) गैस्ट्रिक अम्ल (Gastric acid)

9. अंगूर में कौनसा अम्ल पाया जाता है?

(A) टार्टरिक अम्ल (Tartric acid)
(B) सियालिक एसिड (Sialic acid)
(C) सिट्रिक अम्ल (Citric acid)
(D) गैस्ट्रिक अम्ल (Gastric acid)

10. स्विट्जरलैंड की राजधानी क्या है?
Question Asked : Forest Research Institute Group C Exam 2018

(A) बर्न
(B) जुरिच
(C) लुसर्न
(D) बासल

11. किसने अपनी राजधानी दिल्ली से दौलताबाद परिवर्तित की?
Question Asked : Forest Research Institute Group C Exam 2018

(A) इल्तुतमिश
(B) गयासुद्दीन बलबन
(C) अलाउद्दीन खिलजी
(D) मुहम्मद बिन तुगलक

12. भारतीय संविधान में मौलिक अधिकारों का वर्णन किस भाग में है?
Question Asked : Forest Research Institute Group C Exam 2018

(A) भाग-I
(B) भाग-II
(C) भाग-III
(D) भाग-IV

13. अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस कब मनाया जाता है?
Question Asked : Forest Research Institute Group C Exam 2018

(A) 8 मार्च
(B) 18 मार्च
(C) 28 मार्च
(D) 8 अप्रैल

14. विटामिन सी का सबसे अच्छा स्रोत क्या है?
Question Asked : Forest Research Institute Group C Exam 2018

(A) अमरूद
(B) अन्नानास
(C) संतरा
(D) टमाटर

15. आमाशय में कौनसा अम्ल पाया जाता है?
Question Asked : Forest Research Institute Group C Exam 2018

(A) HCL
(B) H2SO4
(C) H2CO3
(D) HNO3