परीक्षा में पूछे प्रश्न

प्रतियोगी परीक्षा में पूछे गए प्रश्न, अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य ज्ञान के पूछे प्रश्न, अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न आदि विषय पर अधिकांश विद्यार्थी गूगल पर सर्च करते है। इसलिए यहां पर अबतक विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे गये प्रश्नों का संग्रह दिया गया है। चूंकि अधिकांश प्रश्नों के उत्तर कभी नहीं बदलते। अत: इस सभी प्रश्नों का अध्ययन करके आप सटीक जवाब देकर परीक्षा में शानदार सफलता पा सकते है।

1. अकाल तख्त का निर्माण किसने करवाया?
Question Asked : SSC Combined Higher Secondary Level (10+2) Exam 2011

(A) गुरु रामदास ने
(B) गुरु तेग बहादुर ने
(C) गुरु हरगोविंद ने
(D) गुरु नानक ने

2. भारत के लिए समुद्री मार्ग की खोज किसने की?
Question Asked : SSC CPO Exam 2010

(A) फ्रांसीसियों ने
(B) डच ने
(C) पुर्तगालियों ने
(D) अंग्रेजों ने

3. भारत में पुर्तगालियों का मुख्यालय कहां था?
Question Asked : SSC Online Stenographer Exam 2017

(A) कोचीन
(B) गोवा
(C) कालीकट
(D) कन्नौर

4. भारत आने वाला पहला अंग्रेजी जहाज कौन था?
Question Asked : SSC CPO Exam 2012

(A) एलिजाबेथ
(B) बंगाल
(C) रेड ड्रैगन
(D) मेफ्लावर

5. दही में कौनसा अम्ल पाया जाता है?

(A) गैस्ट्रिक अम्ल (Gastric acid)
(B) बेन्जोइक अम्ल (Benzoic acid)
(C) लैक्टिक अम्ल (Lactic acid)
(D) टैनिक अम्ल (Tannic acid)

6. पेट में कौनसा अम्ल पाया जाता है?

(A) गैस्ट्रिक अम्ल (Gastric acid)
(B) बेन्जोइक अम्ल (Benzoic acid)
(C) ऐल्जिनिक अम्ल (Alginic acid)
(D) टैनिक अम्ल (Tannic acid)

7. जठर रस में कौनसा अम्ल पाया जाता है?

(A) ऐल्जिनिक अम्ल (Alginic acid)
(B) बेन्जोइक अम्ल (Benzoic acid)
(C) गैस्ट्रिक अम्ल (Gastric acid)
(D) टैनिक अम्ल (Tannic acid)

8. चिति के डंक में कौनसा अम्ल पाया जाता है?

(A) सिट्रिक अम्ल (Citric acid)
(B) ऑक्जैलिक अम्ल (Oxalic acid)
(C) फॉर्मिक अम्ल (Formic acid)
(D) टैनिक अम्ल (Tannic acid)

9. बिच्छू में कौनसा अम्ल पाया जाता है?

(A) सिट्रिक अम्ल (Citric acid)
(B) फॉर्मिक अम्ल (Formic acid)
(C) ऑक्जैलिक अम्ल (Oxalic acid)
(D) टैनिक अम्ल (Tannic acid)

10. लाल चींटी में कौनसा अम्ल पाया जाता है?

(A) सिट्रिक अम्ल (Citric acid)
(B) टैनिक अम्ल (Tannic acid)
(C) ऑक्जैलिक अम्ल (Oxalic acid)
(D) फॉर्मिक अम्ल (Formic acid)

11. चींटी में कौनसा अम्ल पाया जाता है?

(A) फॉर्मिक अम्ल (Formic acid)
(B) टैनिक अम्ल (Tannic acid)
(C) ऑक्जैलिक अम्ल (Oxalic acid)
(D) सिट्रिक अम्ल (Citric acid)

12. चाय में कौनसा अम्ल पाया जाता है?

(A) फॉर्मिक अम्ल (Formic acid)
(B) टैनिक अम्ल (Tannic acid)
(C) ऑक्जैलिक अम्ल (Oxalic acid)
(D) सिट्रिक अम्ल (Citric acid)

13. गन्ने में कौनसा अम्ल पाया जाता है?

(A) फॉर्मिक अम्ल (Formic acid)
(B) एकोनिटिक अम्ल (Aconitic acid)
(C) ऑक्जैलिक अम्ल (Oxalic acid)
(D) सिट्रिक अम्ल (Citric acid)

14. सेब में कौनसा अम्ल पाया जाता है?

(A) फॉर्मिक अम्ल (Formic acid)
(B) मैलिक अम्ल (Malic acid)
(C) ऑक्जैलिक अम्ल (Oxalic acid)
(D) सिट्रिक अम्ल (Citric acid)

15. एप्पल में कौनसा अम्ल पाया जाता है?

(A) मैलिक अम्ल (Malic acid)
(B) फॉर्मिक अम्ल (Formic acid)
(C) ऑक्जैलिक अम्ल (Oxalic acid)
(D) सिट्रिक अम्ल (Citric acid)