परीक्षा में पूछे प्रश्न

प्रतियोगी परीक्षा में पूछे गए प्रश्न, अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य ज्ञान के पूछे प्रश्न, अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न आदि विषय पर अधिकांश विद्यार्थी गूगल पर सर्च करते है। इसलिए यहां पर अबतक विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे गये प्रश्नों का संग्रह दिया गया है। चूंकि अधिकांश प्रश्नों के उत्तर कभी नहीं बदलते। अत: इस सभी प्रश्नों का अध्ययन करके आप सटीक जवाब देकर परीक्षा में शानदार सफलता पा सकते है।

1. भारत की पहली जनगणना के समय भारत के वायसराय कौन थे?
Question Asked : SSC Multitasking Exam 2014

(A) लॉर्ड डफरिन
(B) लॉर्ड मेयो
(C) लॉर्ड मिंटो
(D) लॉर्ड कर्जन

2. भारतीय विश्वविद्यालय अधिनियम किसने लागू किया?
Question Asked : SSC Multitasking Exam 2014

(A) लॉर्ड डफरिन
(B) लॉर्ड लैंसडाउन
(C) लॉर्ड मिंटो
(D) लॉर्ड कर्जन

3. भारतीय विश्वविद्यालय अधिनियम कब पारित हुआ?
Question Asked : SSC Multitasking Exam 2014

(A) वर्ष 1899
(B) वर्ष 1902
(C) वर्ष 1904
(D) वर्ष 1905

4. भारतीय विश्वविद्यालय अधिनियम किसने पारित किया?
Question Asked : SSC Multitasking Exam 2014

(A) लॉर्ड लिटन
(B) लॉर्ड कर्जन
(C) लॉर्ड मिंटो
(D) लॉर्ड रिपन

5. प्लासी का युद्ध किसके बीच हुआ था?
Question Asked : SSC Combined Higher Secondary Level (10+2) Exam 2015

(A) मीर जाफर और रॉबर्ट क्लाइव
(B) मीर कासिम और रॉबर्ट क्लाइव
(C) सिराजुद्दौला और रॉबर्ट क्लाइव
(D) दिए गए विकल्पों में से कोई नहीं

6. द्वितीय आंग्ल मैसूर युद्ध में गवर्नर जनरल कौन था?
Question Asked : SSC CPO Exam 2015

(A) लॉर्ड वेल्सले
(B) लॉर्ड कॉर्नवालिस
(C) सर जॉन शोर
(D) वॉरेन हेस्टिंग्स

7. महाराजा रणजीत सिंह को किसने मारा था?
Question Asked : SSC Combined Higher Secondary Level (10+2) Exam 2018

(A) 17 जून, 1780
(B) 27 जून, 1893
(C) 27 जून, 1839
(D) 13 नवम्बर, 1780

8. महाराजा रणजीत सिंह को राजा की उपाधि किसने दी थी?
Question Asked : SSC Combined Higher Secondary Level (10+2) Exam 2018

(A) दीवान शाह
(B) लॉर्ड लेक
(C) जमान शाह
(D) कश्मीर के राजा

9. अकाल तख्त का निर्माण किसने किया था?
Question Asked : SSC Combined Higher Secondary Level (10+2) Exam 2011

(A) गुरु रामदास ने
(B) गुरु तेग बहादुर ने
(C) गुरु हरगोविंद ने
(D) गुरु नानक ने

10. खालसा पंथ की स्थापना कब की गई?
Question Asked : SSC Multitasking Exam 2011

(A) वर्ष 1599
(B) वर्ष 1699
(C) वर्ष 1707
(D) वर्ष 1657

11. यूनिट ट्रस्ट ऑफ इंडिया की स्थापना कब हुई?

(A) वर्ष 1960
(B) वर्ष 1965
(C) वर्ष 1969
(D) वर्ष 1979

12. सांप के डंक में कौन सा अम्ल पाया जाता है?

(A) सिट्रिक अम्ल (Citric acid)
(B) टैनिक अम्ल (Tannic acid)
(C) ऑक्जैलिक अम्ल (Oxalic acid)
(D) फॉर्मिक अम्ल (Formic acid)

13. नादिरशाह के आक्रमण के समय दिल्ली का शासक कौन था?
Question Asked : SSC Combined Graduate Level Exam 2008

(A) मुहम्मद शाह
(B) बहादुर शाह
(C) आलमगीर द्वितीय
(D) शाह आलम द्वितीय

14. सिखों का अंतिम गुरु कौन था?
Question Asked : SSC Combined Higher Secondary Level (10+2) Exam 2010

(A) गुरु अर्जुनदेव
(B) गुरु तेग बहादुर
(C) गुरु गोविंद सिंह
(D) गुरु अंगद देव

15. किस सिख गुरु ने स्वयं को सच्चा बादशाह कहा था?
Question Asked : SSC Combined Graduate Level (Tier-I) Exam 2011

(A) गुरु गोविंद सिंह
(B) गुरु हरगोविंद
(C) गुरु तेग बहादुर
(D) गुरु अर्जुन देव