परीक्षा में पूछे प्रश्न

प्रतियोगी परीक्षा में पूछे गए प्रश्न, अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य ज्ञान के पूछे प्रश्न, अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न आदि विषय पर अधिकांश विद्यार्थी गूगल पर सर्च करते है। इसलिए यहां पर अबतक विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे गये प्रश्नों का संग्रह दिया गया है। चूंकि अधिकांश प्रश्नों के उत्तर कभी नहीं बदलते। अत: इस सभी प्रश्नों का अध्ययन करके आप सटीक जवाब देकर परीक्षा में शानदार सफलता पा सकते है।

1. राष्ट्रीय डिजिटल लाइब्रेरी किस मंत्रालय का प्रोजेक्ट है?

(A) कला एवं संस्कृति मंत्रालय
(B) रक्षा मंत्रालय
(C) मानव संसाधन विकास मंत्रालय
(D) विदेश

2. भारतीय राष्ट्रीय डिजिटल पुस्तकालय कहाँ पर है?
Question Asked : UPPSC Combined State / Upper Subordinate Services Exam 2018

(A) बेंगलुरु
(B) हैदराबाद
(C) दिल्ली
(D) चेन्नई

3. निपाह वायरस बीमारी के प्रकोप के कारण कौनसा राज्य चर्चा में था?
Question Asked : UPPSC Combined State / Upper Subordinate Services Exam 2018

(A) बिहार
(B) केरल
(C) हरियाणा
(D) गुजरात

4. ई गवर्नमेंट सूचकांक 2018 में भारत का कौनसा स्थान है?
Question Asked : UPPSC Combined State / Upper Subordinate Services Exam 2018

(A) 90वाँ
(B) 95वाँ
(C) 96वाँ
(D) 99वाँ

5. पूर्वांचल एक्सप्रेस मार्ग उत्तर प्रदेश में कितने जिलों से गुजरेगा?
Question Asked : UPPSC Combined State / Upper Subordinate Services Exam 2018

(A) 7 जिलों
(B) 8 जिलों
(C) 9 जिलों
(D) 10 जिलों

6. रामायण सर्किट योजना की शुरुआत किस देश में हुई?
Question Asked : UPPSC Combined State / Upper Subordinate Services Exam 2018

(A) श्रीलंका
(B) म्यांमार
(C) नेपाल
(D) इंडोनेशिया

7. कर्क रेखा भारत में कितने राज्यों से गुजरती है?
Question Asked : Chhattisgarh Pre D.Ed Exam 2018

(A) 8 राज्यों से
(B) 9 राज्यों से
(C) 10 राज्यों से
(D) 11 राज्यों से

8. आईने अकबरी पुस्तक किसने लिखी?
Question Asked : Chhattisgarh Pre D.Ed Exam 2018

(A) बाबर
(B) हुमायूँ
(C) अबुल फजल
(D) मोहम्मद सागी मुस्तैन खान

9. बैक्टीरिया का शुद्ध कल्चर सर्वप्रथम किसने किया?
Question Asked : Chhattisgarh Pre D.Ed Exam 2018

(A) अँटोनी व्हैन लेवनहॉक
(B) एडवर्ड जेनर
(C) रॉबर्ट कोच
(D) इनमें से कोई नहीं

10. बारनवापारा अभयारण्य किस जिले में है?
Question Asked : Chhattisgarh Pre D.Ed Exam 2018

(A) धमतरी
(B) महासमुंद
(C) बिलासपुर
(D) उत्तर बस्तर

11. बारनवापारा अभ्यारण्य कहां स्थित है?
Question Asked : Chhattisgarh Pre D.Ed Exam 2018

(A) छत्तीसगढ़
(B) मध्य प्रदेश
(C) राजस्थान
(D) झारखंड

12. अशोक के अभिलेख में कौन-सा ब्राह्मी लिपि में नही है?
Question Asked : RPSC Headmaster Exam 2018

(A) शाहबाज गढ़ी
(B) कलसी
(C) ऐर्रगुढ़ी
(D) भाब्रू

13. योगाचार दर्शन सम्प्रदाय किससे संबंधित है?
Question Asked : RPSC Headmaster Exam 2018

(A) संख्या योग से
(B) शंकर वेदान्त से
(C) हीनयान से
(D) महायान से

14. कौनसा ब्राह्मण ग्रन्थ सामवेद का ब्राह्मण ग्रन्थ नहीं है?
Question Asked : RPSC Headmaster Exam 2018

(A) ताण्ड्य ब्राह्मण
(B) षड्विंश ब्राह्मण
(C) अद्भभुत ब्राह्मण
(D) तैत्तिरीय ब्राह्मण

15. भारत में स्थानीय स्वशासन का जनक किसे कहा जाता है?
Question Asked : SSC Combined Graduate Level (Tier-I) Exam 2006

(A) लॉर्ड रिपन
(B) लॉर्ड हार्डिंग
(C) लॉर्ड डलहौजी
(D) लॉर्ड लिटन