परीक्षा में पूछे प्रश्न

प्रतियोगी परीक्षा में पूछे गए प्रश्न, अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य ज्ञान के पूछे प्रश्न, अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न आदि विषय पर अधिकांश विद्यार्थी गूगल पर सर्च करते है। इसलिए यहां पर अबतक विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे गये प्रश्नों का संग्रह दिया गया है। चूंकि अधिकांश प्रश्नों के उत्तर कभी नहीं बदलते। अत: इस सभी प्रश्नों का अध्ययन करके आप सटीक जवाब देकर परीक्षा में शानदार सफलता पा सकते है।

1. इलाहाबाद विश्वविद्यालय की स्थापना कब हुई?

(A) 23 सितंबर 1887
(B) 13 नवंबर 1878
(C) 22 अक्टूबर 1888
(D) 20 सितंबर 1877

2. भारत की सबसे पहली महिला मुख्यमंत्री कौन थी?

(A) सुचेता कृपलानी
(B) मीरा कुमार
(C) सरोजिनी नायडू
(D) इंदिरा गाँधी

3. जिला आयोजन समिति का अध्यक्ष कौन होता है?
Question Asked : राजस्थान मूल्यांकन अधिकारी परीक्षा 2020

(A) जिला परिषद का प्रमुख
(B) जिला कलेक्टर
(C) जिला परिषद का मुख्य कार्यकारी अधिकारी
(D) नगर परिषद का अध्यक्ष

4. संत चरणदास की शिष्या कौन थी?

(A) सहजो बाई
(B) दया बाई
(C) रमा बाई
(D) A और B दोनों

5. ख्याल शैली के जयपुर घराने के प्रवर्तक माने जाते है?
Question Asked : राजस्थान मूल्यांकन अधिकारी परीक्षा 2020

(A) विष्णु भातखंडे
(B) जियाउद्दीन डागर
(C) बहराम ख़ान
(D) मनरंग

6. सूफी संत हमीदुद्दीन दरगाह किस दुर्ग में स्थित है?
Question Asked : राजस्थान मूल्यांकन अधिकारी परीक्षा 2020

(A) जूनागढ़
(B) गागरोन क़िला
(C) तारागढ
(D) मेहरानगढ़

7. अवध के स्वायत्त राज्य का संस्थापक कौन था?
Question Asked : SSC Combined Graduate Level (Tier-I) Exam 2011

(A) सफदरजंग
(B) सआदत खां
(C) शुजाउद्दौला
(D) आसफुद्दौला

8. स्वतंत्र भारत के पहले रक्षा मंत्री कौन थे?
Question Asked : UP Constable Exam 2020

(A) कैलाशनाथ काटजू
(B) वी के कृष्ण मेनन
(C) यशवंतराव चव्हाण
(D) बलदेव सिंह

9. वर्ष 1773 से 1775 तक भारत के प्रथम गवर्नर जनरल कौन थे?
Question Asked : UP Constable Exam 2020

(A) वारेन हेस्टिंग्स
(B) लॉर्ड मिण्टो
(C) जार्ज वाट्सन
(D) विलियम जार्ज वॉकर

10. रेल बजट और केंद्रीय बजट अलग-अलग कब पेश हुआ?
Question Asked : Uttar Pradesh Constable Exam 2020

(A) वर्ष 2016
(B) वर्ष 2012
(C) वर्ष 2018
(D) वर्ष 2007

11. महात्मा गांधी कन्वेंशन सेंटर अफ्रीका में कहां स्थित है?
Question Asked : Uttar Pradesh BEO Exam 2020

(A) नाइज़र
(B) नाइजीरिया
(C) जिंबांबे
(D) दक्षिण अफ्रीका

12. किस घटना के बाद महात्मा गांधी ने असहयोग आंदोलन वापस ले लिया था?
Question Asked : Uttar Pradesh BEO Exam 2020

(A) चौरी-चौरा
(B) खेड़ा सत्याग्रह
(C) नागपुर सत्याग्रह
(D) राजकोट सत्याग्रह

13. किस प्रमुख कारण से महात्मा गांधी ने 1922 में असहयोग आंदोलन वापस ले लिया था?
Question Asked : Uttar Pradesh BEO Exam 2020

(A) अधिकांश नेता गिरफ़्तार कर लिए गए थे और जेल में थे।
(B) अंग्रेज़ पार्टी की माँगें मानने के लिए तैयार हो गए थे।
(C) आंदोलन की सफलता की सम्भावना नहीं बची थीं।
(D) चौरी चौरा में हुई हिंसा।

14. शतसाहस्त्री संहिता किस ग्रंथ का उपनाम है?
Question Asked : Uttar Pradesh BEO Exam 2020

(A) ऋग्वेद
(B) अथर्ववेद
(C) रामायण
(D) महाभारत

15. उत्तर भारतीय शास्त्रीय संगीत का बाइबिल ग्रंथ किससे संबंधित है?
Question Asked : Uttar Pradesh BEO Exam 2020

(A) नाट्यशास्त्र
(B) सुरसागर
(C) नाद विनोद
(D) सूफ़ीनामा