परीक्षा में पूछे प्रश्न

प्रतियोगी परीक्षा में पूछे गए प्रश्न, अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य ज्ञान के पूछे प्रश्न, अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न आदि विषय पर अधिकांश विद्यार्थी गूगल पर सर्च करते है। इसलिए यहां पर अबतक विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे गये प्रश्नों का संग्रह दिया गया है। चूंकि अधिकांश प्रश्नों के उत्तर कभी नहीं बदलते। अत: इस सभी प्रश्नों का अध्ययन करके आप सटीक जवाब देकर परीक्षा में शानदार सफलता पा सकते है।

1. भारत में कितने अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डें है?
Question Asked : UPSSSC Yuva Kalyan Adhikari Exam 2018

(A) 17 हवाई अड्डे
(B) 12 हवाई अड्डे
(C) 9 हवाई अड्डे
(D) 7 हवाई अड्डे

2. हृदयनाथ मंगेशकर पुरस्कार 2018 विजेता कौन है?
Question Asked : UPSSSC Yuva Kalyan Adhikari Exam 2018

(A) जावेद अख्तर
(B) ए.आर.रहमान
(C) मोहम्मद जहूर खय्याम हाशमी
(D) शबाना आजमी

3. भारत का कौनसा शहर स्टील सिटी कहा जाता है?
Question Asked : UPSSSC Yuva Kalyan Adhikari Exam 2018

(A) मुंबई
(B) कोलकाता
(C) कोधि
(D) जमशेदपुर

4. भारत में सबसे बड़ा मिट्टी समूह का कौनसा वर्ग है?
Question Asked : UPSSSC Yuva Kalyan Adhikari Exam 2018

(A) लाल मिट्टी
(B) काली मिट्टी
(C) जलोढ़ मिट्टी
(D) लैटराइट मिट्टी

5. भारत में सबसे ज्यादा कौन सी मिट्टी पाई जाती है?
Question Asked : UPSSSC Yuva Kalyan Adhikari Exam 2018

(A) लाल मिट्टी
(B) काली मिट्टी
(C) जलोढ़ मिट्टी
(D) लैटराइट मिट्टी

6. चीफ मिनिस्टर ऑफ द ईयर 2018 पुरस्कार किसको दिया गया?
Question Asked : UPSSSC Yuva Kalyan Adhikari Exam 2018

(A) शीला दीक्षित
(B) सुषमा स्वराज
(C) उमा भारती
(D) वसुंधरा राजे

7. ‘वनस्पति जलवायु का सही सूचक है’ या कथन संबंधित है?
Question Asked : UPPSC Combined State / Upper Subordinate Services Exam 2018

(A) जलवायु वर्गीकरण
(B) जलप्रपात वर्गीकरण
(C) आणविक वर्गीकरण
(D) जीववैज्ञानिक वर्गीकरण

8. ‘वनस्पति जलवायु का सही सूचक है’ यह किसका कथन है?
Question Asked : UPPSC Combined State / Upper Subordinate Services Exam 2018

(A) थार्नथ्वेट
(B) कोपेन
(C) ट्रीवार्था
(D) स्टैम्प

9. भारत का सबसे ऊँचा जलप्रपात कौनसा है?
Question Asked : UPPSC Combined State / Upper Subordinate Services Exam 2018

(A) जोग जलप्रपात
(B) कुंचीकल जलप्रपात
(C) राकिम कुण्ड जलप्रपात
(D) केवति जलप्रपात

10. अभिनव भारत समाज की स्थापना किसने की?
Question Asked : UPPSC Combined State / Upper Subordinate Services Exam 2018

(A) भगत सिंह
(B) विनायक दामोदर सावरकर
(C) बारिन्द्र कुमार घोष
(D) पुलिन बिहारी

11. किस स्थान पर मध्यपाषाण काल में पशुपालन के प्रमाण मिलते हैं?
Question Asked : UPPSC Combined State / Upper Subordinate Services Exam 2018

(A) औदे
(B) बोरी
(C) बागोर
(D) लखनियाँ

12. कौन शुक्ल यजुर्वेद की संहिता है?
Question Asked : UPPSC Combined State / Upper Subordinate Services Exam 2018

(A) वाजसनेय
(B) मैत्रायणी
(C) तैत्तरीय
(D) काठक

13. रेमन मैग्सेसे पुरस्कार 2018 किसने जीता?
Question Asked : UPPSC Combined State / Upper Subordinate Services Exam 2018

(A) भारत वटवानी
(B) सोनम वांगचुक
(C) a और b दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

14. 15वां प्रवासी भारतीय दिवस 2019 की थीम क्या है?
Question Asked : UPPSC Combined State / Upper Subordinate Services Exam 2018

(A) नए भारत के निर्माण में प्रवासी भारतीयों की भूमिका
(B) प्रवासी भारतीयों की भारत में वापसी की योजना
(C) भारत निर्माण में प्रवासी भारतीयों का वित्त योगदान
(D) भारत निर्माण में प्रवासी भारतीयों की अबतक की भूमिका

15. वैश्विक शांति सूचकांक 2018 में भारत का कौनसा स्थान है?
Question Asked : UPPSC Combined State / Upper Subordinate Services Exam 2018

(A) 136वाँ
(B) 137वाँ
(C) 138वाँ
(D) 134वाँ