परीक्षा में पूछे प्रश्न

प्रतियोगी परीक्षा में पूछे गए प्रश्न, अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य ज्ञान के पूछे प्रश्न, अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न आदि विषय पर अधिकांश विद्यार्थी गूगल पर सर्च करते है। इसलिए यहां पर अबतक विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे गये प्रश्नों का संग्रह दिया गया है। चूंकि अधिकांश प्रश्नों के उत्तर कभी नहीं बदलते। अत: इस सभी प्रश्नों का अध्ययन करके आप सटीक जवाब देकर परीक्षा में शानदार सफलता पा सकते है।

1. लोकसभा का सदस्य बनने के लिए न्यूनतम आयु कितनी होनी चाहिए?

(A) 18 वर्ष
(B) 21 वर्ष
(C) 25 वर्ष
(D) 30 वर्ष

2. राज्य लोक सेवा आयोग के सदस्यों की नियुक्ति कौन करता है?

(A) राज्य लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष
(B) भारत के राष्ट्रपति
(C) राज्य के राज्यपाल
(D) मुख्यमंत्री

3. राज्य लोक सेवा आयोग का अध्यक्ष कौन नियुक्ति करता है?
Question Asked : 64th BPSC Combined Prelims Exam 2018

(A) संघ लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष
(B) भारत के राष्ट्रपति
(C) राज्य के राज्यपाल
(D) मुख्यमंत्री

4. सर्वोच्च न्यायालय का न्यायाधीश अपना त्यागपत्र किसको देता है?
Question Asked : 64th BPSC Combined Prelims Exam 2018

(A) राष्ट्रपति
(B) प्रधानमंत्री
(C) विधि मंत्री
(D) भारत के महान्यायवादी

5. बिहार में किस प्रकार के उद्योगों की प्रत्याशा एवं संभावनाएं हैं?

(A) तेल-शोधनागार
(B) वन-आधारित उद्योग
(C) बालुका-खनन उद्योग
(D) कृषि-आधारित उद्योग

6. बिहार में जूट उत्पादन में अग्रणी जिला कौन है?

(A) किशनगंज
(B) मधुबनी
(C) पटना
(D) बक्सर

7. जूट उत्पादन में बिहार का स्थान कौन सा है?
Question Asked : 64th BPSC Combined Prelims Exam 2018

(A) प्रथम स्थान
(B) द्वितीय स्थान
(C) तृतीय स्थान
(D) चतुर्थ स्थान

8. बिहार का अधिकांश क्षेत्र आच्छादित है?
Question Asked : 64th BPSC Combined Prelims Exam 2018

(A) पहाड़ी मिट्टी से
(B) कछारी मिट्टी से
(C) रेगुर मिट्टी से
(D) तराई मिट्टी से

9. बिहार (Bihar) राज्य कब बना था?
Question Asked : 64th BPSC Combined Prelims Exam 2018

(A) 1911 में
(B) 1912 में
(C) 1936 में
(D) 2000 में

10. किस खनिज के उत्पादन में भारत विश्व में अग्रणी है?
Question Asked : 64th BPSC Combined Prelims Exam 2018

(A) चादरी अभ्रक
(B) ताँबा
(C) जिप्सम
(D) लौह अयस्क

11. भारत के किस राज्य को धान का कटोरा कहा जाता है?

(A) आंध्र प्रदेश
(B) उड़ीसा
(C) उत्तर प्रदेश
(D) छत्तीसगढ़

12. भारत का कौनसा राज्य चीनी का कटोरा नाम से जाना जाता है?
Question Asked : 64th BPSC Combined Prelims Exam 2018

(A) उत्तर प्रदेश
(B) महाराष्ट्र
(C) बिहार
(D) हरियाणा

13. स्वतंत्रता के बाद भाषाई आधार पर भारत का पहला राज्य कौन सा बनाया गया था?
Question Asked : 64th BPSC Combined Prelims Exam 2018

(A) तमिलनाडु
(B) केरल
(C) आंध्र प्रदेश
(D) तेलंगाना

14. स्वतंत्रता के बाद भाषाई आधार पर भारत के राज्यों का पुनर्गठन किस वर्ष हुआ?
Question Asked : 64th BPSC Combined Prelims Exam 2018

(A) वर्ष 1947
(B) वर्ष 1951
(C) वर्ष 1956
(D) वर्ष 2000

15. नीति (NITI) फुल फॉर्म इन हिंदी क्या है?
Question Asked : 64th BPSC Combined Prelims Exam 2018

(A) नेशनल इंटरनल ट्रेड इंफॉर्मेशन (राष्ट्रीय आन्तरिक व्यापार सूचना)
(B) नेशनल इंस्टीट्यूशन फॉर ट्रांसफॉर्मिंग इंडिया (राष्ट्रीय भारत परिवर्तन संस्थान)
(C) नेशनल इंटिग्रेटेड ट्रीटि इंस्टीट्यूट (राष्ट्रीय समेकित संधि संस्थान)
(D) नेशनल इंटेलेक्चुअल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट (राष्ट्रीय बौद्धिक ट्रेनिंग संस्थान)