परीक्षा में पूछे प्रश्न

प्रतियोगी परीक्षा में पूछे गए प्रश्न, अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य ज्ञान के पूछे प्रश्न, अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न आदि विषय पर अधिकांश विद्यार्थी गूगल पर सर्च करते है। इसलिए यहां पर अबतक विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे गये प्रश्नों का संग्रह दिया गया है। चूंकि अधिकांश प्रश्नों के उत्तर कभी नहीं बदलते। अत: इस सभी प्रश्नों का अध्ययन करके आप सटीक जवाब देकर परीक्षा में शानदार सफलता पा सकते है।

1. परिवर्णी शब्द CAATSA संयुक्त से किस देश द्वारा अधिनियमित विधान को निर्दिष्ट करता है?
Question Asked : UPSC CDS Exam 2018 (II)

(A) यूनाइटेड किंगडम
(B) संयुक्त राज्य अमेरिका
(C) रूस
(D) भारत

2. तेजस (Tejas) क्या है?
Question Asked : UPSC CDS Exam 2018 (II)

(A) मुख्य युद्धक टैंक
(B) नाभिकीय पनडुब्बी
(C) लघु युद्ध वायुयान
(D) वायुयान वाहक

3. रक्षा योजना समिति के अध्यक्ष कौन है?
Question Asked : UPSC CDS Exam 2018 (II)

(A) प्रधानमंत्री
(B) राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार
(C) रक्षा मंत्री
(D) थलसेना प्रमुख

4. मनुस्मृति के अनुसार महिलाएं किस रीति से सम्पत्ति अर्जित कर सकती हैं?
Question Asked : UPSC CDS Exam 2018 (II)

(A) खरीद
(B) निवेश
(C) स्नेह-चिह्र
(D) उत्तराधिकार

5. गंदतिन्तु जातक कथा किस भाषा में लिखी गई थी?
Question Asked : UPSC CDS Exam 2018 (II)

(A) संस्कृत भाषा
(B) तेलुगू भाषा
(C) तमिल भाषा
(D) पालि भाषा

6. बेरोजगारी की प्राकृतिक दर प्राक्कल्पना की हिमायत किसने की थी?
Question Asked : UPSC CDS Exam 2018 (II)

(A) मिल्टन फ्रीडमैन
(B) एडल्ब्ल्यू फिलिप्स
(C) जेएम कीन्स
(D) आरजी लिप्सी

7. मेट्रो रेलवे जोन का मुख्यालय कहाँ स्थित है?
Question Asked : UPSC CDS Exam 2018 (II)

(A) नई दिल्ली
(B) मुम्बई
(C) कोलकाता
(D) चेन्नई

8. खासी भाषा किसमें सम्मिलित है?
Question Asked : UPSC CDS Exam 2018 (II)

(A) ऑस्ट्रो-एशियाटिक उपकुल की मुंडा शाखा
(B) ऑस्ट्रो-एशियाटिक उपकुल की मोन-ख्मेर शाखा
(C) चीनी-तिब्बती कुल की उत्तरी असम शाखा
(D) चीनी-तिब्बती कुल की असम-म्यांमारी शाखा

9. भारत में कौन सी नदी पश्चिम की ओर बहती है?
Question Asked : UPSC CDS Exam 2018 (II)

(A) महानदी
(B) गोदावरी नदी
(C) कृष्णा नदी
(D) नर्मदा नदी

10. भारत का महान्यायवादी किसके द्वारा नियुक्त किया जाता है?

(A) विधि मंत्री
(B) भारत के राष्ट्रपति
(C) लोक सभा का अध्यक्ष
(D) प्रधानमंत्री

11. वित्त आयोग का गठन संविधान के किस अनुच्छेद में किया गया है?

(A) अनुच्छेद 280
(B) अनुच्छेद 269
(C) अनुच्छेद 268
(D) अनुच्छेद 265

12. झारखण्ड राज्य का गठन कब हुआ था?

(A) वर्ष 1998
(B) वर्ष 1999
(C) वर्ष 2000
(D) वर्ष 2001

13. कौन-सा अनुच्छेद पंचायत के गठन के लिए राज्य सरकारों को निर्देश देता है?

(A) अनुच्छेद 33
(B) अनुच्छेद 40
(C) अनुच्छेद 48
(D) अनुच्छेद 50

14. संविधान के किस अनुच्छेद अनुसार लोक सभा में अनुसूचित जातियों के आरक्षण का प्रावधान किया गया?

(A) अनुच्छेद 330
(B) अनुच्छेद 331
(C) अनुच्छेद 332
(D) अनुच्छेद 333

15. राज्य के राज्यपाल की नियुक्ति कौन करता है?

(A) प्रधानमंत्री द्वारा
(B) भारत के मुख्य न्यायाधीश द्वारा
(C) राष्ट्रपति द्वारा
(D) उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश द्वारा