परीक्षा में पूछे प्रश्न

प्रतियोगी परीक्षा में पूछे गए प्रश्न, अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य ज्ञान के पूछे प्रश्न, अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न आदि विषय पर अधिकांश विद्यार्थी गूगल पर सर्च करते है। इसलिए यहां पर अबतक विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे गये प्रश्नों का संग्रह दिया गया है। चूंकि अधिकांश प्रश्नों के उत्तर कभी नहीं बदलते। अत: इस सभी प्रश्नों का अध्ययन करके आप सटीक जवाब देकर परीक्षा में शानदार सफलता पा सकते है।

1. अखिल भारतीय किसान सभा का निर्वाचित अध्यक्ष कौन था?

(A) सहजानन्द सरस्वती
(B) विनोबा भावे
(C) अच्युत राव पटवर्धन
(D) नरेन्द्र देव

2. अखिल भारतीय किसान सभा का पहला अधिवेशन कहाँ हुआ था?

(A) लखनऊ
(B) पटना
(C) कोलकाता
(D) इलाहाबाद

3. अखिल भारतीय किसान सभा के संस्थापक कौन थे?

(A) सहजानन्द सरस्वती
(B) विनोबा भावे
(C) अच्युत राव पटवर्धन
(D) नरेन्द्र देव

4. आजाद हिंद सरकार की स्थापना किसने की?
Question Asked : UPSC CDS Exam 2018 (II)

(A) मौलाना ओबेदुल्ला सिन्धी
(B) राजा महेन्द्र प्रताप
(C) सुभाष चंद्र बोस
(D) जवाहर लाल नेहरू

5. सुभाष चन्द्र बोस ने किस देश में ‘आजाद हिन्द रेडियो’ शुरू किया था?
Question Asked : UPSC CDS Exam 2018 (II)

(A) जापान
(B) ऑस्ट्रिया
(C) जर्मनी
(D) मलेशिया

6. चाय (Tea) का आविष्कार किसने किया था?
Question Asked : UPSC CDS Exam 2018 (II)

(A) वारेन हेस्टिंग्स
(B) विलियम बैटिक
(C) शेन नुंग
(D) रॉबर्ट क्लाइव

7. चाय का सबसे बड़ा उत्पादक देश कौनसा है?

(A) भारत
(B) अमेरिका
(C) चीन
(D) जापान

8. 19वीं सदी में भारत में चाय उगाना किसने संभव बनाया था?
Question Asked : UPSC CDS Exam 2018 (II)

(A) जोसेफ बैंक्स
(B) जेम्स कुक
(C) रॉबर्ट फॉर्चून
(D) रॉबर्ट ओवेन

9. द कॉलेज ऑफ फोर्ट विलियम किस गवर्नर जनरल ने स्थापित किया था?
Question Asked : UPSC CDS Exam 2018 (II)

(A) वारेन हेस्टिंग्स
(B) लॉर्ड कॉर्नवालिस
(C) रिचर्ड वेलेजली
(D) विलियम बैंटिंक

10. किस राज्य में दो से अधिक प्रमुख बंदरगाह है?
Question Asked : UPSC CDS Exam 2018 (II)

(A) महाराष्ट्र
(B) पश्चिम बंगाल
(C) ओडिशा
(D) तमिलनाडु

11. भारत का पहला स्वदेशी वायुयान वाहक (IAC) किस नाम से जाना जाता है?
Question Asked : UPSC CDS Exam 2018 (II)

(A) विक्रान्त
(B) विराट
(C) वैभव
(D) वराह

12. टेवरनियर के अनुसार 17वीं शताब्दी में अधिकतर वाराणसी के मकान किससे बनाए जाते थे?
Question Asked : UPSC CDS Exam 2018 (II)

(A) ईंट और पंक (कर्दम)
(B) पत्थर और छाजन (फूस)
(C) काष्ठ और पत्थर
(D) ईंट और पत्थर

13. 18वीं शताब्दी में अवध का सबसे पहला नवाब वजीर कौन था?
Question Asked : UPSC CDS Exam 2018 (II)

(A) नवाब सफदरजंग
(B) नवाब सआदज अली खान
(C) नबाव शुजा-उद्-दौला
(D) नवाब सआदत खान

14. मुकर्रब खान किस मुगल सम्राट का अत्यंत प्रिय पात्र था?
Question Asked : UPSC CDS Exam 2018 (II)

(A) अकबर
(B) जहाँगीर
(C) फर्रुखसियर
(D) शाह आलम

15. कौनसा यूरोपीय यात्री कभी वापस यूरोप नहीं गया और भारत में ही बस गया?
Question Asked : UPSC CDS Exam 2018 (II)

(A) दुआर्ते बरबोसा
(B) निकोलाओ मनूची
(C) टेवरनियर
(D) बर्नियर