परीक्षा में पूछे प्रश्न

प्रतियोगी परीक्षा में पूछे गए प्रश्न, अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य ज्ञान के पूछे प्रश्न, अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न आदि विषय पर अधिकांश विद्यार्थी गूगल पर सर्च करते है। इसलिए यहां पर अबतक विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे गये प्रश्नों का संग्रह दिया गया है। चूंकि अधिकांश प्रश्नों के उत्तर कभी नहीं बदलते। अत: इस सभी प्रश्नों का अध्ययन करके आप सटीक जवाब देकर परीक्षा में शानदार सफलता पा सकते है।

1. द्वितीय शिक्षा आयोग के अध्यक्ष कौन थे?
Question Asked : NTA UGC NET 2018

(A) डॉ. ए एल मुदलियार
(B) डॉ बी आर अम्बेडकर
(C) डॉ एस राधाकृष्णन
(D) श्री के सी पंत

2. आई आर सी का पूरा नाम क्या है?
Question Asked : NTA UGC NET 2018

(A) इंटरनेशनल रिले चैट
(B) इन्फॉमेंशन रिले सेंटर
(C) इंटरनेट रिलेटेड कॉमर्स
(D) इंटरनेट रिले चैट

3. ताजा पानी की सर्वाधिक मात्रा किसमें होती है?
Question Asked : NTA UGC NET 2018

(A) झील में
(B) ध्रुवीय बर्फ में
(C) नदियों में
(D) ग्लेशियर में

4. राष्ट्रीय शिक्षा दिवस किसके जन्मदिवस पर मनाया जाता है?
Question Asked : NTA UGC NET 2018

(A) डॉ. जाकिर हुसैन
(B) जस्टिस हिदायतुल्लहा
(C) मौलाना अबुल कलाम आजाद
(D) ए. पी. जे. अब्दुल कलाम

5. एम आई एम ई (MIME) का फुल फॉर्म क्या है?
Question Asked : NTA UGC NET 2018

(A) मल्टीपल इंटरनेट मेल एण्टिटीज
(B) मल्टीपरपज इंटरनेट मेल एण्टिटी
(C) मल्टीपल इंटरनेट मेल एक्सटेंशन्स
(D) मल्टीपरपज इंटरनेट मेल एक्सटेंशन्स

6. ‘अनडू टाइपिंग’ का शॉर्टकट क्या हैं?
Question Asked : NTA UGC NET 2018

(A) कंट्रोल + एस
(B) कंट्रोल + वाई
(C) कंट्रोल + पी
(D) कंट्रोल + जेड

7. शैक्षिक प्रसारण में किस कारक की समस्या है?
Question Asked : NTA UGC NET 2018

(A) ध्यान अवधि
(B) विस्तारित अंत:क्रियाकलाप
(C) स्वचालित सम्प्रेषण
(D) आंतरिक-बाह्रा एकाधिकार

8. किन कारकों को किसी राष्ट्र की पहचान प्रभावित होती है?
Question Asked : NTA UGC NET 2018

(A) विभिन्न विचार
(B) राजनीतिक, सामाजिक, आर्थिक और सांस्कृतिक
(C) विदेशी श्रोतागण
(D) राष्ट्रीय अस्मिता

9. शैक्षिक नियोजकों और प्रशासकों को प्रशिक्षण देने वाली भारत में सर्वोंच्च संस्था कौन हैं?
Question Asked : NTA UGC NET 2018

(A) एन सी टी ई
(B) एन सी ई आर टी
(C) एन आई ई पी ए
(D) एस सी ई आर टी

10. शिक्षार्थी के गुणों और विशेषताओं के मूल्यांकन के लिए कौन-सा सर्वोत्तम उपकरण है?
Question Asked : NTA UGC NET 2018

(A) जाँच सूची
(B) विस्तृत सूची
(C) सुर्खियाँ
(D) ओल्स के द्वारा

11. कम्प्यूटर की स्मृति का मापन किया जाता है?
Question Asked : उत्तर प्रदेश कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2013

(A) वोल्ट्स के द्वारा
(B) ऐम्पियर के द्वारा
(C) बिट्स के द्वारा
(D) ओल्स के द्वारा

12. नीरज चोपड़ा का संबंध किस खेल से है?

(A) तारगोला फेंक (हैमर थ्रो)
(B) भाला फेंक (जैवलिन थ्रो)
(C) गोला फेंक (शॉटपुल थ्रो)
(D) चक्का फेंक (डिस्कस थ्रो)

13. वर्ष 1915 में हरिद्वार कुंभ मेले में किस संगठन की शुरुआत हुई थी?

(A) सनातन धर्म सभा
(B) देव समाज
(C) ब्राह्राण सभा
(D) हिन्दू महासभा

14. स्वयं (SWAYAM) क्या है?

(A) एक ऐसा नेटवर्क है, जिसका उद्देश्य वैश्विक (विश्वस्तरीय) उत्कृष्टता की दिशा में वैज्ञानिकों और उद्यमियों की निपुणता निकाय (टैलेंट पूल) तैयार करना है
(B) राष्ट्रीय मंच पर व्यापक मुक्त ऑनलाइन पाठ्यक्रमों (MOOCs) की एक पहल
(C) शिक्षा में लड़कियों की भागीदारी बढ़ाने के लिए एक सशक्तीकरण योजना
(D) एक ऐसी योजना, जो तकनीकी शिक्षा जारी रखने के लिए दिव्यांग बच्चों (नि:शक्तजनों) की सहायता करती है।

15. आयकर सेतु (Aaykar Setu) क्या है?

(A) यह GST से संबंधित सार्वजनिक क्षेत्रक परिदान में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए एक क्रियाविधि है।
(B) मोबाइल ऐप के प्रयोग से यह कारों के आॅनलाइन भुगतान को सुगम बनाता है।
(C) यह एक संचार कार्यनीति है, जो सूचनाएँ एकत्र करने एवं कर बकायादारों के आंकड़े बनाने के लिए अभिकल्पित की गई है।
(D) यह इलेक्ट्रॉनिक फाइलिंग तथा आयात और निर्यात घोषणाओं के प्रक्रमण को सुकर (सक्षम) बनाता है।