परीक्षा में पूछे प्रश्न

प्रतियोगी परीक्षा में पूछे गए प्रश्न, अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य ज्ञान के पूछे प्रश्न, अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न आदि विषय पर अधिकांश विद्यार्थी गूगल पर सर्च करते है। इसलिए यहां पर अबतक विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे गये प्रश्नों का संग्रह दिया गया है। चूंकि अधिकांश प्रश्नों के उत्तर कभी नहीं बदलते। अत: इस सभी प्रश्नों का अध्ययन करके आप सटीक जवाब देकर परीक्षा में शानदार सफलता पा सकते है।

1. मुस्लिम लीग ने पाकिस्तान की मांग कब की?
Question Asked : UPSSSC Gram Panchayat Adhikari Exam 2018

(A) वर्ष 1932
(B) वर्ष 1936
(C) वर्ष 1940
(D) वर्ष 1942

2. 1857 के सिपाही विद्रोह को किसने विद्रोह नहीं कहा?
Question Asked : UPSSSC Gram Panchayat Adhikari Exam 2018

(A) जॉन लॉरेन्स
(B) कार्ल मार्क्स
(C) आरसी मजूमदार
(D) सैयद अहमद खान

3. तारीख ऐ फ़िरोज़ शाही के लेखक कौन है?
Question Asked : UPSSSC Gram Panchayat Adhikari Exam 2018

(A) जियाउद्दीन बरनी
(B) हसन निजामी
(C) इशामी
(D) इब्न बतूता

4. कनिष्क प्रथम के शासनकाल के दौरान कौन-सा प्रसिद्ध आयुर्वेद विद्वान रहता था?
Question Asked : UPSSSC Gram Panchayat Adhikari Exam 2018

(A) पराशर
(B) सुश्रुत
(C) चरक
(D) धन्वतरि

5. कुरुक्षेत्र की लड़ाई कितने दिन चली थी?
Question Asked : UPSSSC Gram Panchayat Adhikari Exam 2018

(A) 16 दिन
(B) 18 दिन
(C) 20 दिन
(D) 24 दिन

6. लोथल की खुदाई की खोज किसने की थी?
Question Asked : UPSSSC Gram Panchayat Adhikari Exam 2018

(A) दया राम साहनी
(B) राखलदास बनर्जी
(C) एसआर राव
(D) आरएस बिष्ट

7. सम्राट अशोक का कौन-सा शिलालेख कलिंग पर उनके विजय का उल्लेख करता हैं?
Question Asked : UPSSSC Gram Panchayat Adhikari Exam 2018

(A) प्रथम शिलालेख
(B) चतुर्थ शिलालेख
(C) दसवें शिलालेख
(D) तेरहवें शिलालेख

8. ज्ञान प्राप्त करने के बाद, गौतम को किस रूप में जाना जाने लगा?
Question Asked : UPSSSC Gram Panchayat Adhikari Exam 2018

(A) जिन
(B) बुद्ध
(C) ज्ञान
(D) बोधि

9. एपीईडीए (APEDA) का फुल फॉर्म क्या है?
Question Asked : UPSSSC Gram Panchayat Adhikari Exam 2018

(A) डेयरी और सहयोगी उत्पादों के निर्माता और निर्यातकों की एसोसिएशन
(B) कृषि उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण
(C) संसाधित खाद्य निर्यातकों की एसोसिएशन
(D) कृषि और संसाधित खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण

10. भारत में आम का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य कौन सा है?
Question Asked : UPSSSC Gram Panchayat Adhikari Exam 2018

(A) बिहार
(B) गुजरात
(C) महाराष्ट्र
(D) उत्तर प्रदेश

11. महिला एकल विंबलडन 2018 खिताब किसने ​जीता था?
Question Asked : UPSSSC Gram Panchayat Adhikari Exam 2018

(A) एन्जेलिक केर्बर
(B) सेरेना विलियम्स
(C) सिमोन हालेप
(D) मारिया शारापोवा

12. भारत में तीसरा सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य कौन सा है?
Question Asked : UPSSSC Gram Panchayat Adhikari Exam 2018

(A) महाराष्ट्र
(B) मध्य प्रदेश
(C) पश्चिम बंगाल
(D) बिहार

13. भारत में सिक्कों की ढलाई का अधिकार किसके पास है?
Question Asked : UPSSSC Gram Panchayat Adhikari Exam 2018

(A) भारतीय स्टेट बैंक
(B) भारतीय रिजर्व बैंक
(C) भारत सरकार
(D) भारत की सुरक्षा मुद्रण और मीटिंग निगम लिमिटेड

14. माध्यमिक शिक्षा आयोग के अध्यक्ष कौन थे?
Question Asked : NTA UGC NET 2018

(A) डॉ एस राधाकृष्णन
(B) डॉ बी आर अम्बेडकर
(C) डॉ. लक्ष्मणस्वामी मुदालियर
(D) श्री के सी पंत

15. माध्यमिक शिक्षा आयोग 1952 1953 के अध्यक्ष कौन थे?
Question Asked : NTA UGC NET 2018

(A) डॉ. लक्ष्मणस्वामी मुदालियर
(B) डॉ बी आर अम्बेडकर
(C) डॉ एस राधाकृष्णन
(D) श्री के सी पंत