परीक्षा में पूछे प्रश्न

प्रतियोगी परीक्षा में पूछे गए प्रश्न, अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य ज्ञान के पूछे प्रश्न, अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न आदि विषय पर अधिकांश विद्यार्थी गूगल पर सर्च करते है। इसलिए यहां पर अबतक विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे गये प्रश्नों का संग्रह दिया गया है। चूंकि अधिकांश प्रश्नों के उत्तर कभी नहीं बदलते। अत: इस सभी प्रश्नों का अध्ययन करके आप सटीक जवाब देकर परीक्षा में शानदार सफलता पा सकते है।

1. सफेद धागे का उपयोग करके कपड़े पर की गई प्रसिद्ध कढ़ाई को क्या कहा जाता है?
Question Asked : UPSSSC Gram Panchayat Adhikari Exam 2018

(A) चिकनकारी
(B) गोटा
(C) जरदोजी
(D) जरी

2. दीवाली पर अहीर समुदाय कौन सा नृत्य करते है?
Question Asked : UPSSSC Gram Panchayat Adhikari Exam 2018

(A) छपेली
(B) पाई डांडा
(C) भगौड़िया
(D) नटवाड़ी

3. उत्तर प्रदेश में कौन सा शहर चर्मोद्योग की राजधानी कहलाता है?
Question Asked : UPSSSC Gram Panchayat Adhikari Exam 2018

(A) आगरा
(B) कानपुर
(C) इटावा
(D) सीतापुर

4. पंचायती राज को पहली बार किस जिले में लागू किया गया था?
Question Asked : UPSSSC Gram Panchayat Adhikari Exam 2018

(A) बीड
(B) शादनगर
(C) नागौर
(D) नांदेड़

5. भारतीय संविधान का भाग 2 किससे संबंधित है?
Question Asked : UPSSSC Gram Panchayat Adhikari Exam 2018

(A) नागरिकता
(B) मौलिक अधिकार
(C) राज्य के नीति निर्देशक सिद्धांत
(D) संघ

6. भारत के उपराष्ट्रपति का चुनाव संविधान के किस अनुच्छेद के तहत होता है?
Question Asked : UPSSSC Gram Panchayat Adhikari Exam 2018

(A) अनुच्छेद-54
(B) अनुच्छेद-63
(C) अनुच्छेद-66
(D) अनुच्छेद-74

7. नीलम संजीव रेड्डी कौन से नंबर के राष्ट्रपति थे?
Question Asked : UPSSSC Gram Panchayat Adhikari Exam 2018

(A) 5वें राष्ट्रपति
(B) 6ठें राष्ट्रपति
(C) 7वें राष्ट्रपति
(D) 8वें राष्ट्रपति

8. भारत का सबसे ऊँचा पर्वत शिखर कौन सा है?
Question Asked : UPSSSC Gram Panchayat Adhikari Exam 2018

(A) कंचनजंघा
(B) नंदा देवी
(C) K2 (गॉडविन आॅस्टेन)
(D) कामेट

9. भारत की जनसंख्या विश्व की जनसंख्या का कितने प्रतिशत है?
Question Asked : UPSSSC Gram Panchayat Adhikari Exam 2018

(A) 12 प्रतिशत
(B) 14 प्रतिशत
(C) 15 प्रतिशत
(D) 17 प्रतिशत

10. पटाका (Pataca) किस देश की मुद्रा है?
Question Asked : UPSSSC Gram Panchayat Adhikari Exam 2018

(A) पनामा
(B) लाओस
(C) मकाऊ
(D) मैक्सिको

11. कौन-सा जलकाय अंडमान द्वीपों को निकोबार द्वीपों से अलग करता है?
Question Asked : UPSSSC Gram Panchayat Adhikari Exam 2018

(A) 6 चैनल
(B) 8 चैनल
(C) 9 चैनल
(D) 10 चैनल

12. रोहतांग दर्रा भारत के किस राज्य में स्थित है?
Question Asked : UPSSSC Gram Panchayat Adhikari Exam 2018

(A) हिमाचल प्रदेश
(B) जम्मू और कश्मीर
(C) उत्तराखंड
(D) सिक्किम

13. चंद्रमा का आकार पृथ्वी के आकार का कितना है?
Question Asked : UPSSSC Gram Panchayat Adhikari Exam 2018

(A) 1/3वाँ
(B) 1/4वाँ
(C) 1/5वाँ
(D) 1/6वाँ

14. तात्या टोपे को फांसी कहां दी गई थी?
Question Asked : UPSSSC Gram Panchayat Adhikari Exam 2018

(A) झाँसी
(B) शिवपुरी
(C) कानपुर
(D) सागर

15. वंदे मातरम पत्रिका के संपादक कौन थे?
Question Asked : UPSSSC Gram Panchayat Adhikari Exam 2018

(A) गणेश शंकर विद्यार्थी
(B) रामानंद चटर्जी
(C) अरविंद घोष
(D) बिपिन चन्द्र पाल