परीक्षा में पूछे प्रश्न

प्रतियोगी परीक्षा में पूछे गए प्रश्न, अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य ज्ञान के पूछे प्रश्न, अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न आदि विषय पर अधिकांश विद्यार्थी गूगल पर सर्च करते है। इसलिए यहां पर अबतक विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे गये प्रश्नों का संग्रह दिया गया है। चूंकि अधिकांश प्रश्नों के उत्तर कभी नहीं बदलते। अत: इस सभी प्रश्नों का अध्ययन करके आप सटीक जवाब देकर परीक्षा में शानदार सफलता पा सकते है।

1. सूर्य में निरंतर ऊर्जा का सृजन किस कारण होता रहता है?
Question Asked : SSC 2002, PCS 2008 NDA 2013, CDS 2013

(A) नाभिकीय संलयन
(B) नाभिकीय ऊर्जा
(C) यांत्रिक ऊर्जा
(D) विखंडन ऊर्जा

2. प्रेशर कुकर में खाना जल्दी क्यों पकता है?
Question Asked : UPPCS 2007

(A) अधिक दाब पर पानी कम तापक्रम पर उबलने लगता है
(B) अधिक दाब पर पानी अधिका तापक्रम पर उबलने लगता है
(C) पानी 100°C पर ही उबलता है लेकिन अधिक दाब पर ऊष्मा की मात्रा अधिक होती है
(D) कुकर के अंदर संवहन धारायें उत्पन्न हो जाती है।

3. साबुन के बुलबुले के अंदर का दाब कितना होता है?
Question Asked : UPPCS 1995

(A) वायुमंडलीय दाब से अधिक होता है।
(B) वायुमंडलीय दाब से कम होता है।
(C) वायुमंडलीय दाब के बराबर होता है।
(D) वायुमंडजलीय दाब का आधा होता है।

4. पानी का घनत्व अधिकतम कितना होता है?
Question Asked : BPSC 1998

(A) 100°C
(B) 4°C
(C) 0°C
(D) -4°C

5. जड़त्व आघूर्ण व कोणीय त्वरण का गुणनफल क्या होता है?
Question Asked : RRB 2002

(A) बल
(B) टॉर्क
(C) कार्य
(D) कोणीय संवेग

6. एक किलोग्राम राशि का वजन क्या है?
Question Asked : RRB 2002

(A) 1N
(B) 10N
(C) 9.8N
(D) 9N

7. किसी मनुष्य का भार पृथ्वी पर यदि 600 N है तब चन्द्रमा पर उसका भार कितना होगा?

(A) 6000N
(B) 60N
(C) 1000N
(D) 100N

8. बल किसका गुणनफल है?
Question Asked : BPSC 2002

(A) द्रव्यमान और वेग का
(B) द्रव्यमान और त्वरण का
(C) भार और वेग का
(D) भार और त्वरण का

9. रॉकेट किसके सिद्धांत पर कार्य करता है?
Question Asked : RRB 2003

(A) ऊर्जा संरक्षण
(B) बर्नोली प्रमेय
(C) एनेगाड्रो परिकल्पना
(D) संवेग संरक्षण

10. पदार्थ के संवेग और वेग के अनुपात से कौन-सी भौतिक राशि प्राप्त की जाती है?
Question Asked : BPSC 2002

(A) वेग
(B) त्वरण
(C) द्रव्यमान
(D) बल

11. ल्यूमेन (Lumen) किसका मात्रक है?

(A) ज्योति तीव्रता का
(B) ज्योति फ्लक्स का
(C) a एवं b दोनों का
(D) इनमें से कोई नहीं

12. पारसेक (Parsec) किसकी इकाई है?
Question Asked : UPPCS 1997

(A) दूरी
(B) समय
(C) प्रकाश की चमक
(D) चुंबकीय बल

13. एम्पियर किसका मात्रक है?

(A) प्रकाश तीव्रता
(B) विद्युत आवेश
(C) विद्युत धारा
(D) चुंबकीय क्षेत्र

14. प्रकाश वर्ष किसकी इकाई है?

(A) दूरी
(B) समय
(C) प्रकाश तीव्रता
(D) द्रव्यमान

15. कार्य का मात्रक क्या है?
Question Asked : RRB 2005

(A) जूल
(B) न्यूटन
(C) वाट
(D) डाइन