परीक्षा में पूछे प्रश्न

प्रतियोगी परीक्षा में पूछे गए प्रश्न, अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य ज्ञान के पूछे प्रश्न, अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न आदि विषय पर अधिकांश विद्यार्थी गूगल पर सर्च करते है। इसलिए यहां पर अबतक विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे गये प्रश्नों का संग्रह दिया गया है। चूंकि अधिकांश प्रश्नों के उत्तर कभी नहीं बदलते। अत: इस सभी प्रश्नों का अध्ययन करके आप सटीक जवाब देकर परीक्षा में शानदार सफलता पा सकते है।

1. पहाड़ों पर पानी किस तापमान पर उबलता है?
Question Asked : Mtero Rail 2002

(A) 100°C से कम
(B) 100°C से अधिक
(C) 100°C
(D) इनमें से कोई नहीं

2. स्वस्थ मनुष्य का तापमान कितना होता है?
Question Asked : PCS 2005

(A) 37°C
(B) 37°F
(C) 98.4°C
(D) 98.4°K

3. सामान्यतः मानव शरीर का तापक्रम कितना होता है?
Question Asked : RRB 2003

(A) 98°F
(B) 98°C
(C) 68°F
(D) 66°F

4. केल्विन मान से मानव शरीर का सामान्य ताप क्या है?
Question Asked : IAS 1995

(A) 280
(B) 290
(C) 300
(D) 310

5. ध्वनि तरंगे किसके कारण प्रतिध्वनि उत्पन्न करती है?
Question Asked : RRB 2002

(A) अपवर्तन
(B) विवर्तन
(C) परावर्तन
(D) इनमें से कोई नहीं

6. डेसिबल इकाई का प्रयोग किसके लिए किया जाता है?
Question Asked : SSC 2005

(A) प्रकाश की गति
(B) ऊष्मा की तीव्रता
(C) ध्वनि की तीव्रता
(D) रेडियो तरंग की तीव्रता

7. वायु में ध्वनि का वेग लगभग कितना होता है?
Question Asked : RRB 2002

(A) 330 मीटर/सेकंड
(B) 220 मीटर/सेकंड
(C) 110 मीटर/सेकंड
(D) 232 मीटर सेंकड

8. ध्वनि की चाल अधिकतम कहां होती है?
Question Asked : RRB 2005

(A) वायु में
(B) निर्वात् में
(C) जल में
(D) इस्पात में

9. ध्वनि तरंगों की प्रकृति कैसी होती है?
Question Asked : RRB 2001

(A) लंबवत
(B) तिर्यक (तिरछी)
(C) आंशिक लंबवत्, आंशिक तिर्यक
(D) कभी-कभी लंबवत्, कभी-कभी तिर्यक

10. उत्प्लावकता का नियम का प्रतिपादन किसने किया था?
Question Asked : RRB 2005

(A) आर्किमिडीज
(B) न्यूटन
(C) लुई पाश्चर
(D) इनमें से सभी

11. वर्षा की बूंद गोलाकार क्यों होती है?
Question Asked : RRB 2003

(A) सतही तनाव के कारण
(B) वायु के वातावरणीय घर्षण के कारण
(C) गोल पृथ्वी के गुरुत्व के कारण
(D) वर्षा जल की श्यानता के कारण

12. लोलक घड़ियां गर्मियों में क्यों सुस्त हो जाती है?
Question Asked : UPPCS 1994, 2002

(A) गर्मियों के दिन लंबे होने के कारण
(B) कुंडली में घर्षण के कारण
(C) लोलक की लंबाई बढ़ जाती है जिससे इकाई दोलन में लगा हुआ समय बढ़ जाता है।
(D) गर्मी में लोलक का भार बढ़ जाता है।

13. पृथ्वी के गुरुत्वाकर्षण का कितना भाग चन्द्रमा के गुरुत्वाकर्षण के सबसे नजदीक है?
Question Asked : RRB 2005

(A) 1/5
(B) 1/4
(C) 1/6
(D) 1/8

14. दूध से क्रीम निकालने में कौन सा बल लगता है?
Question Asked : RRB 2005

(A) अपकेन्द्री बल
(B) अभिकेन्द्री बल
(C) उपकेन्द्री बल
(D) बाह्रय बल

15. चाभी भरी घड़ी में कौन सी ऊर्जा होती है?

(A) गतिज ऊर्जा
(B) स्थितिज ऊर्जा
(C) यांत्रिक ऊर्जा
(D) संचित ऊर्जा