परीक्षा में पूछे प्रश्न

प्रतियोगी परीक्षा में पूछे गए प्रश्न, अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य ज्ञान के पूछे प्रश्न, अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न आदि विषय पर अधिकांश विद्यार्थी गूगल पर सर्च करते है। इसलिए यहां पर अबतक विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे गये प्रश्नों का संग्रह दिया गया है। चूंकि अधिकांश प्रश्नों के उत्तर कभी नहीं बदलते। अत: इस सभी प्रश्नों का अध्ययन करके आप सटीक जवाब देकर परीक्षा में शानदार सफलता पा सकते है।

1. शिक्षकों हेतु राष्ट्रीय पुरस्कार कब प्रारंभ हुआ था?
Question Asked : उत्तराखंड लेक्चरर स्क्रीनिंग परीक्षा 2021

(A) 1966
(B) 1964
(C) 1957
(D) 1958

2. डिजिटल इंडिया योजना कब शुरू हुई?

(A) 11 जुलाई 2014
(B) 1 जुलाई 2015
(C) 10 जुलाई 2011
(D) 5 जुलाई 2011

3. एजुकेशन ऑफ मैन पुस्तक के लेखक कौन है?
Question Asked : उत्तराखंड लेक्चरर स्क्रीनिंग परीक्षा 2021

(A) डब्ल्यू. एच. किलपेट्रिक
(B) एफ. ए. फ्रोबेल
(C) एच ई. आर्मस्ट्रॉग
(D) हरबर्ट स्पेंसर

4. भाखड़ा नांगल परियोजना किस नदी पर स्थित है?
Question Asked : UPSC CDS Exam 2021

(A) चेनाब नदी
(B) सतलज नदी
(C) रावी नदी
(D) झेलम नदी

5. झूम खेती को और किस नाम से जाना जाता है?
Question Asked : UPSC CDS Exam 2021

(A) चेना
(B) लदांग
(C) मिल्पा
(D) उपयुक्त सभी

6. प्रत्यक्षवाद का सिद्धांत किसने दिया?
Question Asked : UPSC CDS Exam 2021

(A) टी एच ग्रीन
(B) थॉमस हॉब्स
(C) जॉन ऑस्टिन
(D) पैट्रिक डेवलिन

7. बाराबती किला किस राज्य में स्थित है?
Question Asked : IB ACIO-II/Executive Grade-II Exam 2021

(A) केरल
(B) महाराष्ट्र
(C) पश्चिम बंगाल
(D) ओडिशा

8. स्पाइरोगाइरा शैवाल किसका उदाहरण है?
Question Asked : IB ACIO-II/Executive Grade-II Exam 2021

(A) भूरा शैवाल
(B) लाल शैवाल
(C) हरा शैवाल
(D) सफेद शैवाल

9. दक्कन का पठार कितने राज्यों में है?
Question Asked : IB ACIO-II/Executive Grade-II Exam 2021

(A) 8
(B) 6
(C) 3
(D) 5

10. युवा तुर्क किसका उपनाम है?
Question Asked : IB ACIO-II/Executive Grade-II Exam 2021

(A) लाला लाजपत राय
(B) बाल गंगाधर तिलक
(C) भगत सिंह
(D) चंद्रशेखर

11. राजिंदर गोयल किस खेल से संबंधित हैं?
Question Asked : IB ACIO-II/Executive Grade-II Exam 2021

(A) क्रिकेट
(B) जिम्नास्टिक्स
(C) टेबल टेनिस
(D) तैराकी

12. रक्षिता (Rakshita) क्या है?
Question Asked : IB ACIO-II/Executive Grade-II Exam 2021

(A) यह केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) और रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) द्वारा चालू की गई एक एंबुलेंस सेवा है।
(B) यह एक एंबुलेंस है, जिसका उपयोग किसी चिकित्सा की आपात स्थिति के दौरान या युद्ध के दौरान चोट लग जाने की स्थिति में सुरक्षा बलों के आपातकालीन बचाव और निकासी के लिए किया जाता है।
(C) इसका विकास सीमा सुरक्षा बल (BSF) द्वारा किसी चिकित्सा आपात स्थिति के दौरान या युद्ध के दौरान चोट लग जाने की स्थिति में आपातकालीन बचाव और निकासी के लिए किया जाता है।
(D) A और B दोनों

13. परंपरागत कृषि विकास योजना कब शुरू की गई?
Question Asked : Uttar Pradesh Vidhan Shabha Exam 2021

(A) 2016
(B) 2015
(C) 2018
(D) 2019

14. योजना आयोग के प्रथम अध्यक्ष कौन थे?
Question Asked : दिल्ली पुलिस एस.आई.परीक्षा 2020

(A) डॉ. राजेंद्र प्रसाद
(B) डॉ. राधाकृष्णन
(C) एम. विश्वसरैया
(D) जवाहरलाल नेहरू

15. बिम्बिसार ने किस वंश की स्थापना की?
Question Asked : दिल्ली पुलिस एस.आई.परीक्षा 2020

(A) नंद वंश
(B) मौर्य वंश
(C) हर्यक वंश
(D) गुप्त वंश