परीक्षा में पूछे प्रश्न

प्रतियोगी परीक्षा में पूछे गए प्रश्न, अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य ज्ञान के पूछे प्रश्न, अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न आदि विषय पर अधिकांश विद्यार्थी गूगल पर सर्च करते है। इसलिए यहां पर अबतक विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे गये प्रश्नों का संग्रह दिया गया है। चूंकि अधिकांश प्रश्नों के उत्तर कभी नहीं बदलते। अत: इस सभी प्रश्नों का अध्ययन करके आप सटीक जवाब देकर परीक्षा में शानदार सफलता पा सकते है।

1. नेपच्यून (Neptune) की खोज किसने की थी?
Question Asked : UP Subordinate 2016

(A) गैले ने
(B) गैलीलियो ने
(C) कैप्लर ने
(D) न्यूटन ने

2. सूर्य के सबसे निकट तारा कौन सा है?
Question Asked : UP Subordinate 2016

(A) बीटा सेन्टोरी
(B) एल्फा सेन्टोरी
(C) गामा सेन्टोरी
(D) प्रोक्सिमा सेन्टोरी

3. सूर्य की सतह का तापमान कितना होता है?
Question Asked : UPPCS 2015

(A) 5800C
(B) 1000C
(C) 2000C
(D) 4000C

4. किस ग्रह को भोर का तारा कहा जाता है?
Question Asked : UPPCS 2015

(A) बुध ग्रह
(B) शुक्र ग्रह
(C) मंगल ग्रह
(D) शनि ग्रह

5. किस ग्रह के सबसे अधिक उपग्रह है?
Question Asked : UP Subordinate 2016

(A) बृहस्पति ग्रह
(B) मंगल ग्रह
(C) शनि ग्रह
(D) शुक्र ग्रह

6. ब्रह्माण्ड में कौन सा तत्व सर्वाधिक मात्रा में पाया जाता है?
Question Asked : RRB 2003, SSC 2014

(A) हाइड्रोजन
(B) नाइट्रोजन
(C) हीलियम
(D) ऑक्सीजन

7. पृथ्वी सूर्य का चक्कर लगाती है किसने कहा?
Question Asked : RRB 2003, SSC 2014

(A) अरस्तू ने
(B) गैलीलियो ने
(C) कॉपरनिकस ने
(D) एडविन हब्बले ने

8. ग्रहों की गति का नियम किसने प्रतिपादित किया था?
Question Asked : RRB 2003, SSC 2014

(A) न्यूटन ने
(B) केप्लर ने
(C) गैलीलियो ने
(D) कॉपरनिकस ने

9. रडार का उपयोग किसलिए किया जाता है?
Question Asked : RRB 2003, SSC 2014

(A) सौर विकिरण का पता लगाने के लिये
(B) जहाजों, वायुयानों आदि को ढूंढना एवं मार्ग निर्देश करने के लिये
(C) ग्रहों को देखने के लिये
(D) भूकंपों की तीव्रता का पता लगाने के लिये

10. द्रव्यमान ऊर्जा संबंध किसका निष्कर्ष है?
Question Asked : SSC 2002

(A) क्वान्टम सिद्धांत
(B) सापेक्षता का सामान्य सिद्धांत
(C) ऊर्जा का क्षेत्र सिद्धांत
(D) सापेक्षाता का विशिष्ट सिद्धांत

11. नाभिकीय रिएक्टर में भारी जल का प्रयोग किस रूप में किया जाता है?
Question Asked : SSC 2002

(A) मंदक
(B) शीतलक
(C) परिरक्षक
(D) नियंत्रक

12. नाभिकीय रिएक्टरों में ऊर्जा किसके द्यारा उत्पन्न होती है?
Question Asked : SSC 2002

(A) नियंत्रित संलयन
(B) अनियंत्रित संलयन
(C) नियंत्रित विखंडन
(D) अनियंत्रित विखंडन

13. क्यूरी (Curie) किसकी इकाई का नाम है?
Question Asked : SSC 2002

(A) रेडियोएक्टिव धर्मिता
(B) तापक्रम योंकि एक उत्सर्जित करता है
(C) ऊष्मा
(D) ऊर्जा

14. परमाणु पाइल (Atomic Pile) का प्रयोग कहाँ होता है?
Question Asked : SSC 2000

(A) एक्स किरणों के उत्पादन में
(B) नाभिकीय विखंडन के प्रचालन में
(C) ताप नाभिकीय संलयन के प्रचालन में
(D) परमाणु त्वरण में

15. नाभिकीय रिएक्टर में किसे मंदक के रूप में प्रयोग किया जाता है?
Question Asked : RRB 2003

(A) थोरियम को
(B) ग्रेफाइट को
(C) रेडियम को
(D) साधारण जल को