परीक्षा में पूछे प्रश्न

प्रतियोगी परीक्षा में पूछे गए प्रश्न, अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य ज्ञान के पूछे प्रश्न, अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न आदि विषय पर अधिकांश विद्यार्थी गूगल पर सर्च करते है। इसलिए यहां पर अबतक विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे गये प्रश्नों का संग्रह दिया गया है। चूंकि अधिकांश प्रश्नों के उत्तर कभी नहीं बदलते। अत: इस सभी प्रश्नों का अध्ययन करके आप सटीक जवाब देकर परीक्षा में शानदार सफलता पा सकते है।

1. ट्रांसफार्मर (Transformer) क्या होता है?
Question Asked : SSC 2000, CDS 2011

(A) DC को AC में परिवर्तित करता है।
(B) AC वोल्टता को घटाने और बढ़ाने में प्रयुक्त होता है।
(C) AC वोल्टता को DC वोल्टता में परिवर्तित करता है।
(D) वैद्युत ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में परिवर्तित करता है।

2. विद्युत धारा का चुंबकीय प्रभाव सर्वप्रथम किसने अवलोकित किया था?
Question Asked : RRB 2005

(A) हेनरी द्वारा
(B) ओरस्टेड द्वारा
(C) फैराडे द्वारा
(D) वोल्टा द्वारा

3. बिजली के बल्ब का फिलामेंट किस से बना होता है?
Question Asked : RRB 2003, 2005 UPPCS 2005

(A) सकॉपर
(B) आयरन
(C) लेड
(D) टंगस्टन

4. फ्यूज तार किसका बना हुआ होता है?
Question Asked : BPSC 2004

(A) टिन
(B) सीसा
(C) निकिल
(D) टिन और सीसे का एक मिश्र धातु

5. वोल्टीय सेल (Voltaic Cell) का आविष्कार किसने किया?
Question Asked : UPPCS 2015

(A) बेंजामिन फ्रेंकलिन
(B) थॉमस एडीसन
(C) एलेसेंड्रो वोल्टा
(D) किरचॉफ

6. प्रतिरोध (Resistance) का मात्रक क्या है?
Question Asked : UPPCS 2015

(A) एम्पियर
(B) कूलम्ब
(C) हेनरी
(D) ओम

7. विभवान्तर का मात्रक क्या होता है?
Question Asked : UPPCS 2015

(A) एम्पियर
(B) वोल्ट
(C) कूलम्ब
(D) ओम

8. सर्वाधिक विद्युत चालकता वाला तत्व कौन सा है?
Question Asked : UPPCS 2015

(A) चाँदी
(B) कॉपर
(C) एल्युमीनियम
(D) लोहा

9. दूरबीन (telescope) का आविष्कार किसने किया था?
Question Asked : UPPCS 1994

(A) गैलीलियो गैलिलीx
(B) गुटिनबर्ग
(C) एडीसन
(D) ग्राहम बेल

10. दूर दृष्टि दोष में कौन सा लेंस लगता है?
Question Asked : BPSC 1999

(A) अवतल लेंस
(B) उत्तल लेंस
(C) उत्तल लेंस
(D) अवतल दर्पण

11. निकट दृष्टि दोष में किस लेंस का प्रयोग होता है?
Question Asked : RRB 2004, 2005 MPPSC 2009, CgPSC 2012

(A) उत्तल लेंस
(B) समतल–उत्तल लेंस
(C) अवतल लेंस
(D) समतल–अवतल लेंस

12. आइरिस (Iris) का क्या काम होता है?
Question Asked : RRB 2004

(A) आंख में जाने वाले प्रकाश की मात्रा को नियंत्रित करना
(B) आंख में जाने वाले प्रकाश की मात्रा को लौटाना
(C) प्रतिबिंब लेंस को चित्र भेजना
(D) इनमें से कोई नहीं

13. कैमरे में किस प्रकार का लेंस उपयोग में लाया जाता है?
Question Asked : RRB 2001

(A) उत्तल लेंस
(B) अवतल लेंस
(C) वर्तुलाकार लेंस
(D) समान मोटाई का लेंस

14. किस रंग की तरंग दैर्ध्य सबसे कम होती है?
Question Asked : UP PCS 2005

(A) लाल
(B) पीला
(C) नीला
(D) बैंगनी

15. सबसे कम तरंग दैर्ध्य वाला प्रकाश किस रंग का होता हैं?
Question Asked : UP PCS 2005

(A) लाल
(B) पीला
(C) नीला
(D) बैंगनी