परीक्षा में पूछे प्रश्न

प्रतियोगी परीक्षा में पूछे गए प्रश्न, अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य ज्ञान के पूछे प्रश्न, अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न आदि विषय पर अधिकांश विद्यार्थी गूगल पर सर्च करते है। इसलिए यहां पर अबतक विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे गये प्रश्नों का संग्रह दिया गया है। चूंकि अधिकांश प्रश्नों के उत्तर कभी नहीं बदलते। अत: इस सभी प्रश्नों का अध्ययन करके आप सटीक जवाब देकर परीक्षा में शानदार सफलता पा सकते है।

1. लेड पेंसिल में लेड का प्रतिशत कितना होता है?
Question Asked : SSC 2013

(A) 0 प्रतिशत
(B) 100 प्रतिशत
(C) 77 प्रतिशत
(D) 65 प्रतिशत

2. फ्यूज तार किसका बना होता है?
Question Asked : SSC 2011

(A) टिन और तांबे की मिश्रधातु
(B) टिन और सीसा की मिश्रधातु
(C) टिन और एलुमिनियम की मिश्रधातु
(D) निकेल और क्रोमियम की मिश्रधातु

3. क्विक सिल्वर (Quick Silver) किसे कहा जाता है?
Question Asked : SSC 2008, RRB NTPC 2016

(A) सिल्वर
(B) एलुमिनियम
(C) पारा
(D) सीसा

4. धातुओं का राजा किसे कहते हैं?
Question Asked : SSC 2015

(A) सोना
(B) चाँदी
(C) लोहा
(D) एलुमिनियम

5. सबसे भारी धातु कौन सी होती है?
Question Asked : SSC 2016

(A) सोना
(B) चाँदी
(C) लोहा
(D) ताँबा

6. कांसा किसकी मिश्र धातु है?
Question Asked : NDA 2015

(A) ताँबा एवं टिन का
(B) ताँबा एवं चाँदी का
(C) ताँबा एव जस्ता का
(D) ताँबा एवं सीसा का

7. पीतल किसकी मिश्र धातु है?
Question Asked : BPSC 2016

(A) ताँबा और जस्ता
(B) जस्ता और टिन
(C) ताँबा और टिन
(D) ताँबा, टिन और जस्ता

8. मानव ने सर्वप्रथम किस धातु का उपयोग किया?
Question Asked : SSC 2016

(A) सोना
(B) चांदी
(C) तांबा
(D) लोहा

9. जंग लगने पर लोहे के भार में क्या परिवर्तन होता है?
Question Asked : SSC 2016

(A) घट जाता है
(B) बढ़ जाता है
(C) वही रहता है
(D) पहले बढ़ता है और फिर घटता है

10. लोहे में जंग लगने से क्या होता है?
Question Asked : SSC 2017

(A) विघटन
(B) विस्थापन
(C) ऑक्सीजन
(D) अपचयन

11. लोहा का शुद्ध रूप क्या है?
Question Asked : BPSC 2016

(A) कच्चा लोहा
(B) पिटवाँ लोहा
(C) ढलवां लोहा
(D) स्टील

12. ‘जौहरी रूज’ (Jeweller’s Rouge) क्या होता है?
Question Asked : CDS 2008

(A) फेरिक ऑक्साइड
(B) फेरस ऑक्साइड
(C) फेरिक कार्बोनेट
(D) फेरस कार्बोनेट

13. स्टील को कठोरता प्रदान करने के लिए क्या मिलाया जाता है?
Question Asked : BPSC 1998

(A) कार्बन
(B) मैंगनीज
(C) सिलिकॉन
(D) क्रोमियम

14. कठोर स्टील में क्या होता है?
Question Asked : SSC 2011

(A) 2 से 5% कार्बन
(B) 0.5 से 1.5% कार्बन
(C) 0.1 से 0.4% कार्बन
(D) 0.01 से 0.04% कार्बन

15. किस खनिज द्वारा लोहा प्राप्त किया जाता है?
Question Asked : BPSC 1998

(A) चूने का पत्थर
(B) पिच ब्लैंड
(C) मोनाजाइट रेत
(D) हेमाटाइट