परीक्षा में पूछे प्रश्न

प्रतियोगी परीक्षा में पूछे गए प्रश्न, अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य ज्ञान के पूछे प्रश्न, अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न आदि विषय पर अधिकांश विद्यार्थी गूगल पर सर्च करते है। इसलिए यहां पर अबतक विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे गये प्रश्नों का संग्रह दिया गया है। चूंकि अधिकांश प्रश्नों के उत्तर कभी नहीं बदलते। अत: इस सभी प्रश्नों का अध्ययन करके आप सटीक जवाब देकर परीक्षा में शानदार सफलता पा सकते है।

1. भारी पानी की खोज किसने की थी?
Question Asked : UPSC 2016

(A) हेनरिक हट्र्ज
(B) एच सी यूरे
(C) जोसेफ प्रीस्टले
(D) जी मेंडल

2. जल की स्थायी कठोरता किस कारण होती है?
Question Asked : NDA 2015

(A) सोडियम और पोटैशियम के सल्फेट
(B) मैग्नीशियम और कैल्शियम के सल्फेट
(C) सोडियम और मैग्नीशियम के कार्बोनेट
(D) मैग्नीशियम और कैल्सियम के बाइकार्बोनेट

3. पानी का क्वथनांक कितना होता है?
Question Asked : RRB NTPC 2016

(A) 210F
(B) 212F
(C) 214F
(D) 208F

4. पानी का घनत्व क्या होता है?
Question Asked : RRB NTPC 2016

(A) 1000 किलो/घन मीटर
(B) 1 किलो/घन मीटर
(C) 1 किलो/घन मीटर
(D) 100 किलो/घन मीटर

5. किस तापमान पर जल का घनत्व अधिकतम होता है?
Question Asked : RRB NTPC 2016

(A) 0°C
(B) 4°C
(C) 39°C
(D) 110°C

6. पानी से हाइड्रोजन को अलग करने की प्रक्रिया को क्या कहा जाता है?
Question Asked : RRB NTPC 2016

(A) विद्युत विघटन
(B) ओसमोसिस
(C) ओजोनीकरण
(D) ऑक्सीकरण

7. प्रकृति में पानी का सबसे शुद्ध रूप क्या है?
Question Asked : SSC 2016

(A) वर्षा का जल
(B) झील का जल
(C) नदी का जल
(D) समुद्र का जल

8. वनस्पति तेल से वनस्पति घी बनाने में प्रयुक्त गैस है?
Question Asked : BPSC 2016

(A) हाइड्रोजन
(B) ऑक्सीजन
(C) नाइट्रोजन
(D) कार्बन डाइऑक्साइड

9. हाइड्रोजन को जलाने पर क्या बनता है?
Question Asked : BPSC 2005

(A) ऑक्सीजन
(B) राख
(C) मिट्टी
(D) पानी

10. एक हाइड्रोजन एटम में कितने न्यूट्रॉन होते हैं?
Question Asked : RRB NTPC 2016

(A) एक
(B) दो
(C) तीन
(D) कुछ नहीं

11. बारूद का आविष्कार किसने किया था?
Question Asked : SSC 2007

(A) रोजर बेकन ने
(B) कोस्ट ने
(C) सी वी रमण ने
(D) डॉ. गेटिंग ने

12. आतिशबाजी में हरा रंग किसके कारण होता है?
Question Asked : NDA 2008

(A) सोडियम
(B) बेरियम
(C) कैल्शियम
(D) स्ट्रॉन्शियम

13. कार्नेलाइट (Carnalite) किसका अयस्क है?
Question Asked : NDA 2008

(A) यूरेनियम
(B) रेडियम
(C) थोरियम
(D) सीसा

14. थोरियम का सबसे बड़ा भंडार कहां है?
Question Asked : SSC 2016

(A) चीन
(B) यू एस ए
(C) भारत
(D) फ्रांस

15. मोनाजाइट बालू में कौन सा खनिज पाया जाता है?
Question Asked : RRB NTPC 2016

(A) पोटैशियम
(B) यूरेनियम
(C) थोरियम
(D) सोडियम