परीक्षा में पूछे प्रश्न

प्रतियोगी परीक्षा में पूछे गए प्रश्न, अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य ज्ञान के पूछे प्रश्न, अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न आदि विषय पर अधिकांश विद्यार्थी गूगल पर सर्च करते है। इसलिए यहां पर अबतक विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे गये प्रश्नों का संग्रह दिया गया है। चूंकि अधिकांश प्रश्नों के उत्तर कभी नहीं बदलते। अत: इस सभी प्रश्नों का अध्ययन करके आप सटीक जवाब देकर परीक्षा में शानदार सफलता पा सकते है।

1. एशेज टेस्ट सीरीज किन दो पक्षों के बीच खेला जाता है?
Question Asked : Delhi Forest Guard Exam 2021

(A) न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज
(B) ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड
(C) भारत और पाकिस्तान
(D) दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका

2. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन का मुख्यालय कहां है?
Question Asked : Delhi Forest Guard Exam 2021

(A) दिल्ली
(B) मुंबई
(C) चेन्नई
(D) बेंगलुरु

3. अवध के किसानों का नेतृत्व कौन कर रहा था?

(A) बाबा रामचंद्र
(B) मोतीलाल नेहरू
(C) चित्तरंजन दास
(D) चित्तरंजन दास

4. दुनिया का सबसे पहला हवाई जहाज कहां उड़ा था?

(A) उत्तरी कैरोलिना
(B) न्यूयॉर्क
(C) लॉस एंजेलिस
(D) ह्युस्टन

5. कर्नाटक में वीरशैव आंदोलन के आरंभकर्ता कौन थे?
Question Asked : Delhi Forest Guard Exam 2021

(A) बासावना
(B) शंकरा
(C) तुकाराम
(D) रामानुज

6. 1940 में वारली विद्रोह भारत के किस राज्य में हुआ था?
Question Asked : Delhi Forest Guard Exam 2021

(A) तमिलनाडु
(B) पंजाब
(C) पश्चिम बंगाल
(D) महाराष्ट्र

7. मुदालियर आयोग की स्थापना कब हुई?

(A) सुरक्षा नीति
(B) माध्यमिक शिक्षा का स्तर ऊंचा उठाना
(C) केंद्र राज्य संबंध
(D) गृह नीति

8. मुदालियर आयोग किससे संबंधित है?

(A) सुरक्षा नीति
(B) माध्यमिक शिक्षा का स्तर ऊंचा उठाना
(C) केंद्र राज्य संबंध
(D) गृह नीति

9. माध्यमिक शिक्षा आयोग के अध्यक्ष कौन थे?
Question Asked : उत्तराखंड लेक्चरर स्क्रीनिंग परीक्षा 2021

(A) डॉ राधाकृष्ण
(B) एल.एस. मुदालियर
(C) डी.एस. कोठारी
(D) के.जी. सैयद्दन

10. राष्ट्रीय ज्ञान आयोग की स्थापना कब हुई?

(A) 13 जूलाई 2005
(B) 3 मई 2005
(C) 13 जून 2005
(D) 3 जूलाई 2003

11. राष्ट्रीय ज्ञान आयोग के अध्यक्ष कौन है?
Question Asked : उत्तराखंड लेक्चरर स्क्रीनिंग परीक्षा 2021

(A) डॉ. मुरली मनोहर जोशी
(B) श्रीमती स्मृति ईरानी
(C) सैम पित्रौदा
(D) इनमें से कोई नहीं

12. रूसा (RUSA) फुल फॉर्म हिंदी में
Question Asked : उत्तराखंड लेक्चरर स्क्रीनिंग परीक्षा 2021

(A) राष्ट्रीय उच्च शिक्षा अभियान
(B) राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान
(C) राष्ट्रीय उच्चतम शिक्षा अभियान
(D) राष्ट्रीय यूनाइटेड शिक्षा अभियान

13. कोठारी आयोग का गठन कब हुआ था?
Question Asked : उत्तराखंड लेक्चरर स्क्रीनिंग परीक्षा 2021

(A) 1964
(B) 1962
(C) 1950
(D) 1955

14. राष्ट्रीय शिक्षा नीति में शिक्षा पर विचार किया गया है?
Question Asked : उत्तराखंड लेक्चरर स्क्रीनिंग परीक्षा 2021

(A) प्रत्यागमन के रूप में
(B) निवेश के रूप में
(C) राष्ट्रीय कार्यक्रम के रूप में
(D) सामाजिक कार्यक्रम के रूप में

15. विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की स्थापना कब हुई?
Question Asked : उत्तराखंड लेक्चरर स्क्रीनिंग परीक्षा 2021

(A) 1953
(B) 1956
(C) 1958
(D) 1960