परीक्षा में पूछे प्रश्न

प्रतियोगी परीक्षा में पूछे गए प्रश्न, अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य ज्ञान के पूछे प्रश्न, अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न आदि विषय पर अधिकांश विद्यार्थी गूगल पर सर्च करते है। इसलिए यहां पर अबतक विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे गये प्रश्नों का संग्रह दिया गया है। चूंकि अधिकांश प्रश्नों के उत्तर कभी नहीं बदलते। अत: इस सभी प्रश्नों का अध्ययन करके आप सटीक जवाब देकर परीक्षा में शानदार सफलता पा सकते है।

1. जैव विविधता अधिनियम कब पारित हुआ?
Question Asked : Chhattisgarh PSC Pre Exam 2019

(A) वर्ष 2000
(B) वर्ष 2002
(C) वर्ष 2010
(D) वर्ष 2017

2. राष्ट्रीय वयोश्री योजना की शुरुआत किस जिले से हुई?
Question Asked : Chhattisgarh PSC Pre Exam 2019

(A) नेल्लोर
(B) नासिक
(C) रायपुर
(D) नागपुर

3. न्याय दर्शन का प्रवर्तक कौन है?
Question Asked : Chhattisgarh PSC Pre Exam 2019

(A) गौतम
(B) कपिल
(C) शंकर
(D) वल्लभ

4. केवल प्रत्यक्ष प्रमाण को कौन सा धर्म स्वीकार करता है?
Question Asked : Chhattisgarh PSC Pre Exam 2019

(A) जैन
(B) चार्वाक
(C) बौद्ध
(D) सांख्य

5. विनय पत्रिका के लेखक कौन है?
Question Asked : Chhattisgarh PSC Pre Exam 2019

(A) तुलसीदास
(B) सूरदास
(C) कबीर
(D) केशवदास

6. अपूर्व का सिद्धांत किससे संबंधित है?
Question Asked : Chhattisgarh PSC Pre Exam 2019

(A) चार्वाक से
(B) जैन से
(C) बौद्ध से
(D) मीमांसा से

7. स्यादवाद (Syadwad) किस धर्म से सम्बन्धित है?
Question Asked : Chhattisgarh PSC Pre Exam 2019

(A) चार्वाक धर्म से
(B) जैन धर्म से
(C) बौद्ध धर्म से
(D) सांख्य धर्म से

8. रसायन उद्योग में कौन मूल रसायन माना जाता है?
Question Asked : BPSC 1999

(A) H2CO3
(B) HNO3
(C) H2SO4
(D) HCl

9. कार्बन टेट्राक्लोराइड किस वनस्पति का उपयोग करता है?
Question Asked : CgPCS 2011

(A) गन्ना
(B) सफेद मूसली
(C) सनाय
(D) रतनजोत

10. पेनिसिलिन का आविष्कार किसने किया था?
Question Asked : UPPSC 2016

(A) विलियम हार्वे
(B) लुई पाश्चर
(C) अलेक्जेंडर फ्लेमिंग
(D) एडवर्ड जेनर

11. एस्पिरिन (Aspirin) क्या है?
Question Asked : UPPSC 2015

(A) प्रतिजैविकी
(B) एंटीपायरेटिक
(C) शमक
(D) इनमें से कोई नहीं

12. नोबेल का तेल किसे कहा जाता है?
Question Asked : SSC 2016

(A) टीएनजी
(B) टीएनपी
(C) टीएनए
(D) टीएनटी

13. नायलॉन धागा किससे बना होता है?
Question Asked : SSC 2016

(A) पॉलीएस्टर पॉलीमर
(B) पॉलियामाइड पॉलीमर
(C) पॉलीविनाइल पॉलीमर
(D) पॉलीसैकेराइड

14. साबुन किसका सोडियम साल्ट है?
Question Asked : BPSC 2016

(A) एमाइल एल्कोहॉल
(B) कार्बोलिक अम्ल
(C) स्टीयरिक अम्ल
(D) पिक्रिय अम्ल

15. व्यापारिक वैसलिन किससे निकाला जाता है?
Question Asked : SSC 2000

(A) पादपक गोंद
(B) कोलतार
(C) पर्ण मोम
(D) पेट्रोलियम