परीक्षा में पूछे प्रश्न

प्रतियोगी परीक्षा में पूछे गए प्रश्न, अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य ज्ञान के पूछे प्रश्न, अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न आदि विषय पर अधिकांश विद्यार्थी गूगल पर सर्च करते है। इसलिए यहां पर अबतक विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे गये प्रश्नों का संग्रह दिया गया है। चूंकि अधिकांश प्रश्नों के उत्तर कभी नहीं बदलते। अत: इस सभी प्रश्नों का अध्ययन करके आप सटीक जवाब देकर परीक्षा में शानदार सफलता पा सकते है।

1. कौन-सा उद्योग बॉक्साइट को मुख्य कच्चा माल के रूप में प्रयोग करता है?
Question Asked : Chhattisgarh PSC Pre Exam 2019

(A) एल्युमीनियम
(B) सीमेंट
(C) उर्वरक
(D) फैंरो-मैंगनीज

2. मध्य प्रदेश का मलाजखंड किस खनिज के उत्पादन में देश में अग्रणी है?
Question Asked : Chhattisgarh PSC Pre Exam 2019

(A) लौह अयस्क
(B) मैंगनीज
(C) तांबा अयस्क
(D) बॉक्साइट

3. कच्छ वनस्पति का सुंदरवन किस राज्य में है?
Question Asked : Chhattisgarh PSC Pre Exam 2019

(A) गुजरात
(B) पश्चिम बंगाल
(C) ओडिशा
(D) आंध्र प्रदेश

4. ‘दशरोजा’ पत्रिका, राष्ट्रीय आंदोलन के दौरान किसने प्रारंभ की थी?
Question Asked : Chhattisgarh PSC Pre Exam 2019

(A) मुहम्मद अली जिन्ना
(B) अब्दुल गफ्फार खान
(C) लाला लाजपत राय
(D) बाल गंगाधर तिलक

5. आगरा नगर की स्थापना किस शासक ने की थी?
Question Asked : Chhattisgarh PSC Pre Exam 2019

(A) सिकंदर लोदी
(B) अकबर
(C) फिरोज तुगलक
(D) शाहजहां

6. महात्मा गांधी के दक्षिण अफ्रीका में प्रकाशित समाचार पत्र का नाम क्या था?
Question Asked : Chhattisgarh PSC Pre Exam 2019

(A) द इंडियन ओपिनियन
(B) नेशनल हेराल्ड
(C) लीडर
(D) द पायनीयर

7. शुंग वंश का संस्थापक कौन था?
Question Asked : Chhattisgarh PSC Pre Exam 2019

(A) हर्षवर्धन
(B) कनिष्क
(C) अशोक
(D) पुष्यमित्र शुंग

8. भारतीय पुरातत्व विभाग का जन्मदाता किसे माना जाता है?
Question Asked : Chhattisgarh PSC Pre Exam 2019

(A) अलेक्ज़ैंडर कन्निघम
(B) लॉर्ड मिण्टो
(C) लॉर्ड हार्डिंग
(D) लॉर्ड कर्जन

9. भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग की स्थापना किसने की थी?
Question Asked : Chhattisgarh PSC Pre Exam 2019

(A) लॉर्ड कर्जन
(B) लॉर्ड मिण्टो
(C) लॉर्ड हार्डिंग
(D) लॉर्ड चेम्सफॉर्ड

10. सत्यशोधक समाज की स्थापना किसने की थी?
Question Asked : Chhattisgarh PSC Pre Exam 2019

(A) बीआर अम्बेडकर
(B) केशवचन्द्र सेन
(C) पंडिता रमाबाई
(D) ज्योतिबा फुले

11. ग्रैंड ट्रंक रोड किसने बनाया था?
Question Asked : Chhattisgarh PSC Pre Exam 2019

(A) अकबर
(B) शेरशाह
(C) इस्लामशाह
(D) जहांगीर

12. सड़क ए आजम किसने बनवाई?
Question Asked : Chhattisgarh PSC Pre Exam 2019

(A) अकबर
(B) जहांगीर
(C) इस्लामशाह
(D) शेरशाह

13. भारतीय सुदूर संवेदन संस्थान कहाँ स्थित है?
Question Asked : Chhattisgarh PSC Pre Exam 2019

(A) बेंगलुरु
(B) हैदराबाद
(C) अहमदाबाद
(D) देहरादून

14. अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कब मनाया जाता है?
Question Asked : Chhattisgarh PSC Pre Exam 2019

(A) 2 अप्रैल
(B) 21 जून
(C) 5 जून
(D) 21 जून

15. नवीकरणीय ऊर्जा के स्रोत क्या है?
Question Asked : Chhattisgarh PSC Pre Exam 2019

(A) कोयला
(B) पेट्रोलियम पदार्थ
(C) बायोमास
(D) मिट्टी का तेल