परीक्षा में पूछे प्रश्न

प्रतियोगी परीक्षा में पूछे गए प्रश्न, अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य ज्ञान के पूछे प्रश्न, अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न आदि विषय पर अधिकांश विद्यार्थी गूगल पर सर्च करते है। इसलिए यहां पर अबतक विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे गये प्रश्नों का संग्रह दिया गया है। चूंकि अधिकांश प्रश्नों के उत्तर कभी नहीं बदलते। अत: इस सभी प्रश्नों का अध्ययन करके आप सटीक जवाब देकर परीक्षा में शानदार सफलता पा सकते है।

1. इंद रमेशस्य पुस्तकम् अस्ति। का हिंदी अनुवाद कीजिए।
Question Asked : UPSESSB TGT Exam 2019

(A) यह रमेश की पुस्तक है।
(B) वह रमेश की पुस्तक है।
(C) ये रमेश की पुस्तक होगी।
(D) वो रमेश की पुस्तक होगी।

2. उत्तर-दक्षिण शब्द में कौन सा समास है?
Question Asked : UPSESSB TGT Exam 2019

(A) बहुव्रीहि
(B) द्वंद्व
(C) अव्ययीभाव
(D) द्विगु

3. मोक्ष (Moksh) का पर्यायवाची शब्द क्या होगा?
Question Asked : UPSESSB TGT Exam 2019

(A) निर्वाण
(B) दशा
(C) गति
(D) चाल

4. ऋण मुक्त शब्द में कौन सा समास है?
Question Asked : UPSESSB TGT Exam 2019

(A) संबंध तत्पुरुष
(B) संप्रदान तत्पुरुष
(C) अधिकरण तत्पुरुष
(D) अपादान तत्पुरुष

5. ‘मगही’ भाषा किस प्रदेश की बोली है?
Question Asked : UPSESSB TGT Exam 2019

(A) मध्य प्रदेश
(B) बिहार
(C) राजस्थान
(D) छत्तीसगढत्र

6. सिंधी भाषा का विकास अपभ्रंश की किस बोली से माना जाता गया है?
Question Asked : UPSESSB TGT Exam 2019

(A) ब्राचड
(B) पैशाची
(C) मागधी
(D) अर्धमागधी

7. श्री लक्ष्मण देव राय द्वारा निर्माण कराया गया मंदिर कौन सा है?
Question Asked : Chhattisgarh PSC Pre Exam 2019

(A) भोरमदेव के मंदिर
(B) नारायण मंदिर
(C) भांडलदेव मंदिर
(D) देवरानी मंदिर

8. सीताबेंगरा गुफ़ा में निर्मित नाट्यशाला कहां स्थित है?
Question Asked : Chhattisgarh PSC Pre Exam 2019

(A) रायगढ़ में
(B) रामगढ़ में
(C) नवागढ़ में
(D) उपरोक्त में कोई नहीं

9. उष्णकटिबंधीय चक्रवात के कारण क्या है?
Question Asked : Chhattisgarh PSC Pre Exam 2019

(A) बंगाल की खाड़ी का चक्रवात
(B) पश्चिमी विभोभ
(C) स्थानीय तापांतर
(D) उत्तर पूर्वी हवाएं

10. महात्मा गांधी के साथ किस मुस्लिम नेता का छत्तीसगढ़ आगमन हुआ था?
Question Asked : Chhattisgarh PSC Pre Exam 2019

(A) मौलाना मुहम्मद अली
(B) मौलाना शौकत अली
(C) मौलाना आजाद
(D) मौलाना रहमत अली

11. कानून का समान संरक्षण संविधान के किस अनुच्छेद में है?
Question Asked : Chhattisgarh PSC Pre Exam 2019

(A) अनुच्छेद-12
(B) अनुच्छेद-13
(C) अनुच्छेद-14
(D) अनुच्छेद-15

12. राष्ट्रपति की विधायी शक्ति कौन सी है?
Question Asked : Chhattisgarh PSC Pre Exam 2019

(A) संसद का सत्र आहूत करना
(B) संसद का सत्रावहन करना
(C) संसद की बैठक स्थगित करना
(D) अध्यादेश जारी करना

13. सर्वाधिक अनुसूचित जनजाति वाला राज्य कौन सा है?
Question Asked : Chhattisgarh PSC Pre Exam 2019

(A) मिजोरम
(B) गुजरात
(C) मध्य प्रदेश
(D) महाराष्ट्र

14. भारत का सबसे बड़ा सोयाबीन उत्पादक राज्य कौन सा है?
Question Asked : Chhattisgarh PSC Pre Exam 2019

(A) महाराष्ट्र
(B) मध्य प्रदेश
(C) उत्तर प्रदेश
(D) गुजरात

15. कौन सा उद्योग चूना पत्थर को कच्चे माल के रूप में प्रयोग करता है?
Question Asked : Chhattisgarh PSC Pre Exam 2019

(A) एल्युमीनियम
(B) सीमेंट
(C) उर्वरक
(D) फैंरो-मैंगनीज