परीक्षा में पूछे प्रश्न

प्रतियोगी परीक्षा में पूछे गए प्रश्न, अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य ज्ञान के पूछे प्रश्न, अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न आदि विषय पर अधिकांश विद्यार्थी गूगल पर सर्च करते है। इसलिए यहां पर अबतक विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे गये प्रश्नों का संग्रह दिया गया है। चूंकि अधिकांश प्रश्नों के उत्तर कभी नहीं बदलते। अत: इस सभी प्रश्नों का अध्ययन करके आप सटीक जवाब देकर परीक्षा में शानदार सफलता पा सकते है।

1. किस जनजाति के नाम पर ‘नाट’ प्रसिद्ध है?
Question Asked : Chhattisgarh PSC Pre Exam 2019

(A) मुरिया
(B) भतरा
(C) दोरला
(D) धुरवा

2. धुमकुरिया किस जनजाति का युवागृह है?
Question Asked : Chhattisgarh PSC Pre Exam 2019

(A) नगेसिया
(B) कमार
(C) उरांव
(D) भैना

3. किशोर साहू सम्मान किस क्षेत्र में दिया जाता है?
Question Asked : Chhattisgarh PSC Pre Exam 2019

(A) मूर्तिकला
(B) चित्रकला
(C) फिल्म
(D) साहित्य

4. ठाकुर जगमोहन सिंह की रचना कौन सी है?
Question Asked : Chhattisgarh PSC Pre Exam 2019

(A) दानलीला
(B) श्यामा स्वप्न
(C) खूब तमाशा
(D) बस्तर भूषण

5. बाबू रेवाराम का जन्म कहां हुआ था?
Question Asked : Chhattisgarh PSC Pre Exam 2019

(A) शिवरीनारायण
(B) रतनपुर
(C) कुदुरमाल
(D) राजिम

6. छत्तीसगढ़ परिचय पुस्तक के लेखक कौन है?
Question Asked : Chhattisgarh PSC Pre Exam 2019

(A) पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी
(B) गजाजन माधव मुक्तिबोध
(C) बलदेव प्रसार मिश्र
(D) प्यारेलाल गुप्त

7. ककसार किस जनजाति का नृत्य है?
Question Asked : Chhattisgarh PSC Pre Exam 2019

(A) उरांव
(B) हल्बा
(C) नगेसिया
(D) मुरिया

8. अकुम एवं तोड़ी किस प्रकार के वाद्य हैं?
Question Asked : Chhattisgarh PSC Pre Exam 2019

(A) घन वाद्य
(B) तंतु वाद्य
(C) सुषिर व़ाद्य
(D) इनमें से कोई नहीं

9. अलबामा हिल (Alabama Hills) कहां स्थित है?
Question Asked : Chhattisgarh PSC Pre Exam 2019

(A) बीजापुर अपलैंड के पश्चिम में
(B) बीजापुर अपलैंड के पूर्व में
(C) बीजापुर अपलैंड के दक्षिण में
(D) बीजापुर अपलैंड के उत्तर में

10. ग्राम प्रहरी का वेतन कितना है?
Question Asked : Chhattisgarh PSC Pre Exam 2019

(A) 1500 रुपये
(B) 2000 रुपये
(C) 2500 रुपये
(D) 3000 रुपये

11. मृगावती (Mrigavati) के रचनाकार कौन है?
Question Asked : UPSESSB TGT Exam 2019, UPTET 2015

(A) मंझन
(B) आलम
(C) कुतुबन
(D) मुल्ला दाऊद

12. विनय पत्रिका किस भाषा में है?
Question Asked : UPSESSB TGT Exam 2019, UPTET 2015

(A) अवधी
(B) ब्रजभाषा
(C) मैथिली
(D) हिंदी

13. रसमंजरी (Rasamanjari) के रचनाकार कौन है?
Question Asked : UPSESSB TGT Exam 2019

(A) केशवदास
(B) भूषण
(C) नंददास
(D) छीतस्वामी

14. महापुराण (Mahapurana) के रचनाकार कौन है?
Question Asked : UPSESSB TGT Exam 2019

(A) अब्दुर्रहमान
(B) पुष्यदन्त
(C) धनपाल
(D) स्वयंभू

15. बालिका गच्छन्ती अस्ति। का हिंदी अनुवाद कीजिए।
Question Asked : UPSESSB TGT Exam 2019

(D) बालिका जा रही है।
(A) बालिका जाएगी।
(B) गालिका जाती होगी।
(C) बालिका जा रही थी।