परीक्षा में पूछे प्रश्न

प्रतियोगी परीक्षा में पूछे गए प्रश्न, अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य ज्ञान के पूछे प्रश्न, अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न आदि विषय पर अधिकांश विद्यार्थी गूगल पर सर्च करते है। इसलिए यहां पर अबतक विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे गये प्रश्नों का संग्रह दिया गया है। चूंकि अधिकांश प्रश्नों के उत्तर कभी नहीं बदलते। अत: इस सभी प्रश्नों का अध्ययन करके आप सटीक जवाब देकर परीक्षा में शानदार सफलता पा सकते है।

1. भारतीय मुखर संगीत का प्राचीन रूप क्या है?
Question Asked : SSC Entry Operator Exam 2008

(A) ठुमरी
(B) इनमें से कोई नहीं
(C) ध्रुपद
(D) गजल

2. उस्ताद बिस्मिल्लाह खां क्या बजाते थे?
Question Asked : SSC Entry Operator Exam 2008

(A) सितार
(B) गिटार
(C) शहनाई
(D) भारतीय शास्त्रीय संगीत (गायक)

3. ओडिसी शास्त्रीय नृत्य की उत्पत्ति किस राज्य से हुई?
Question Asked : SSC Multi Tasking Exam 2011

(A) ओडिशा
(B) आंध्र प्रदेश
(C) राजस्थान
(D) गुजरात

4. कथकली कहां का लोकनृत्य है?
Question Asked : SSC MTS 2011, 2013 SEC (10+2), 2015

(A) केरल
(B) कर्नाटक
(C) राजस्थान
(D) तमिलनाडु

5. मधुबनी कला कहां प्रसिद्ध है?
Question Asked : SSC (10+2) Exam 2015

(A) पश्चिम बंगाल
(B) मध्य प्रदेश
(C) उत्तर प्रदेश
(D) बिहार

6. विश्व तपेदिक दिवस कब मनाया जाता है?
Question Asked : Chhattisgarh PSC Pre Exam 2019

(A) 24 अप्रैल
(B) 24 मार्च
(C) 25 जून
(D) 20 जून

7. न्यायिक आदेश को रद्द करने के लिए कौन सी रिट जारी की जाती है?
Question Asked : UPSC CDS Exam 2019 (I)

(A) परमादेश
(B) प्रतिषेध
(C) अधिकार-पृच्छा
(D) उत्प्रेषण

8. अंतरराज्यीय परिषद का गठन किस आयोग की संस्तुति पर किया गया था?
Question Asked : UPSC CDS Exam 2019 (I)

(A) पुंछी आयोग
(B) सरकारिया आयोग
(C) राजमन्नार आयोग
(D) मुंगेरीलाल आयोग

9. 1857 की क्रांति में ‘डंका शाह’ के​ नाम से कौन जाना जाता था?
Question Asked : UPSC CDS Exam 2019 (I)

(A) शाह मल
(B) मौलवी अहमदुल्लाह शाह
(C) नाना साहिब
(D) तात्या टोपे

10. परिसीमन कानून क्या था?
Question Asked : UPSC CDS Exam 2019 (I)

(A) ऋण अनुबंध-पत्रों की कोई कानूनी वैधता नहीं होगी।
(B) साहूकार और रैयत (किसानों) के मध्य हस्ताक्षरित ऋण अनुबंध-पत्रों की वैधता केवल तीन वर्ष के लिए होगी।
(C) भूमि अनुबंध-पत्र साहूकारों द्वारा निष्पादित नहीं किए जा सकेंगे।
(D) ऋण अनुबंध-पत्रों की वैधता दस वर्षों के लिए होगी।

11. दामिन-इ-कोह (Damin-i-Koh) क्या था?
Question Asked : UPSC CDS Exam 2019 (I)

(A) वन क्षेत्र
(B) जाति
(C) शहर
(D) गांव

12. दामिन-इ-कोह का निर्माण किस समुदाय को बसाने के लिए किया गया?
Question Asked : UPSC CDS Exam 2019 (I)

(A) सन्थाल
(B) मुण्डा
(C) ओरोन्स (उराँव)
(D) सोरा (साओरा)

13. दक्कन कृषक राहत अधिनियम 1879 किस उद्देश्य के साथ अधिनियमित किया गया था?
Question Asked : UPSC CDS Exam 2019 (I)

(A) बेदखल किए गए खेतिहारों को जमीन वापस लौटाना।
(B) सामाजिक एवं धार्मिक अवसरों पर किसानों को वित्तीय सहायता सुनिश्चित करना।
(C) ऋणग्रस्तता वाली जमीन की बिक्री, बाहरी व्यक्तियों को किए जाने पर प्रतिबंध लगाना।
(D) दिवालिया खेतिहारों को कानूनी सहायता प्रदान करना।

14. हेनरी टामस कोलब्रुक किस संस्थान के प्रोफेसर थे?
Question Asked : UPSC CDS Exam 2019 (I)

(A) फोर्ट विलियम कॉलेज
(B) श्रीरामपुर मिशन
(C) काशी विद्यापीठ
(D) एशियाटिक सोसायटी

15. पाइका किस जनजाति से संबंधित है?
Question Asked : Chhattisgarh PSC Pre Exam 2019

(A) कंवर
(B) बैगा
(C) उरावं
(D) गोण्ड