परीक्षा में पूछे प्रश्न

प्रतियोगी परीक्षा में पूछे गए प्रश्न, अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य ज्ञान के पूछे प्रश्न, अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न आदि विषय पर अधिकांश विद्यार्थी गूगल पर सर्च करते है। इसलिए यहां पर अबतक विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे गये प्रश्नों का संग्रह दिया गया है। चूंकि अधिकांश प्रश्नों के उत्तर कभी नहीं बदलते। अत: इस सभी प्रश्नों का अध्ययन करके आप सटीक जवाब देकर परीक्षा में शानदार सफलता पा सकते है।

1. ‘यात्रियों का राजकुमार’ किसे कहा जाता है?
Question Asked : SSC CHSL 2011

(A) फाह्यान
(B) ह्वेनसांग
(C) इत्सिंग
(D) मेगास्थनीज

2. वैशाख पूर्णिमा का महत्व क्यों है?
Question Asked : SSC Combined Matric Level 2006

(A) बुद्ध का जन्म हुआ था।
(B) बुद्ध को ज्ञान प्राप्त हुआ था
(C) बुद्ध की मृत्यु हुई थी
(D) उपर्युक्त सभी

3. नेपाल में बौद्ध धर्म का प्रचार किसके शासनकाल में किया गया?
Question Asked : SSC CPO SI 2006

(A) समुद्रगुप्त
(B) अशोक
(C) चन्द्रगुप्त
(D) हर्षवर्धन

4. बौद्ध धर्म ने किन दो वर्गों को अपने साथ जोड़ा?
Question Asked : SSC CPO SI 2006

(A) वाणिक एवं पुरोहित
(B) साहुकार और दास
(C) योद्धा और व्यापारी
(D) स्त्रियां एवं शुद्र

5. महावीर स्वामी का जन्म किस कुल में हुआ था?
Question Asked : SSC Combined Matric Level 2000

(A) शाक्य
(B) ज्ञातृक
(C) मल्लास
(D) लिच्छवी

6. भगवान बुद्ध ने अपना पहला उपदेश कहाँ दिया था?
Question Asked : SSC Combined Matric Level 1999

(A) राजगृह
(B) पाटलीपुत्र
(C) गया
(D) सारनाथ

7. महावीर की माता कौन थी?
Question Asked : SSC Combined Matric Level 1999

(A) यशोदा
(B) अनोज्जा
(C) त्रिशला
(D) देवनंदी

8. गौतम बुद्ध को ज्ञान कहाँ प्राप्त हुआ था?
Question Asked : SSC CGL 2011

(A) सारनाथ
(B) बोधगया
(C) कपिलवस्तु
(D) राजगृह

9. बुद्ध (Buddh) का अर्थ क्या होता है?
Question Asked : SSC Sec. Officer (Audit) 2009

(A) ज्ञान प्राप्त
(B) धर्म प्रचारक
(C) प्रतिभाशाली
(D) शक्तिशाली

10. अष्टांगिक मार्ग का प्रतिपादन किसने किया?
Question Asked : SSC CGL 2005

(A) महावीर
(B) गौतम बुद्ध
(C) आदि शंकराचार्य
(D) कबीर

11. बौद्ध धर्म का पवित्र ग्रंथ कौन सा है?
Question Asked : SSC CGL 2015

(A) उपनिषद
(B) वेद
(C) त्रिपिटक
(D) जातक

12. गांधार कला किस शाखा के अन्तर्गत अस्तित्व में आया?
Question Asked : SSC CPO 2003

(A) हीनयान शाखा
(B) महायान शाखा
(C) वैष्णव शाखा
(D) शैव शाखा

13. जैनियों के पहले तीर्थंकर कौन थे?
Question Asked : SSC CGL 1999

(A) अरिष्टनेमी
(B) पार्श्वनाथ
(C) अजितनाथ
(D) ऋषभ

14. भारत में रेलवे की शुरुआत कब हुई थी?
Question Asked : SSC CHSL Exam 2015

(A) वर्ष 1969
(B) वर्ष 1953
(C) वर्ष 1753
(D) वर्ष 1853

15. राष्ट्रीय कृषि नीति की घोषणा कब हुई?
Question Asked : SSC Multi Tasking Exam 2013

(A) 18 जुलाई, 1991
(B) 28 जुलाई, 2003
(C) 27 जुलाई, 2002
(D) 28 जुलाई, 2000