परीक्षा में पूछे प्रश्न

प्रतियोगी परीक्षा में पूछे गए प्रश्न, अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य ज्ञान के पूछे प्रश्न, अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न आदि विषय पर अधिकांश विद्यार्थी गूगल पर सर्च करते है। इसलिए यहां पर अबतक विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे गये प्रश्नों का संग्रह दिया गया है। चूंकि अधिकांश प्रश्नों के उत्तर कभी नहीं बदलते। अत: इस सभी प्रश्नों का अध्ययन करके आप सटीक जवाब देकर परीक्षा में शानदार सफलता पा सकते है।

1. सस्ती मुद्रा (Cheap Money) से क्या अभिप्राय है?
Question Asked : SSC CPO SI 2010

(A) कम ब्याज दर
(B) बचत का निम्न स्तर
(C) आय का निम्न स्तर
(D) काले धन की अधिकता

2. मुद्रास्फीति में किसको लाभ होता है?
Question Asked : SSC CPO SI 2013

(A) देनदार
(B) लेनदार
(C) व्यापारी वर्ग
(D) अंचल सम्पत्ति का मालिक

3. बाध्य बचत (forced saving) क्या है?
Question Asked : SSC CGL Tier-I 2013

(A) कीमतों में बढ़ोत्तरी के चलते उपभोग कम करना
(B) व्यक्तिगत सम्पत्ति और आय पर कर।
(C) आयकर दाताओं पर आवश्यक जमा लागू करना।
(D) निजी क्षेत्र के कर्मचारियों का अपने ​भविष्य निधि में योगदान

4. उपभोक्ता मूल्य सूचकांक क्या होता है?
Question Asked : SSC (10 + 2) Steno. Grade 'D' & 'D' 2016

(A) जीवन का मानक स्तर
(B) मुद्रास्फीति का प्रभाव उपभोक्ता वस्तुओं की कीमतों में
(C) सकल घरेलू उत्पाद।
(D) अर्थव्यवस्था का विकास

5. विश्वव्यापी महामंदी किस वर्ष आयी?
Question Asked : SSC (10 + 2) Steno. Grade 'D' & 'D' 2016

(A) वर्ष 1914–18
(B) वर्ष 1929–34
(C) वर्ष 1939–38
(D) वर्ष 1922–26

6. तेजी से बढ़ने वाली मुद्रास्फीति को किस रूप में जाना जाता है?
Question Asked : SSC (10 + 2) Steno. Grade 'D' & 'D' 2016

(A) धीमी मुद्रास्फीति
(B) जारी मुद्रास्फीति
(C) अति मुद्रास्फीति
(D) धीरे-धीरे बढ़ती हुई मुद्रास्फीति

7. मुद्रास्फीति को नियंत्रित करने के लिए कौन-सा आपूर्ति पक्ष का मापक है?
Question Asked : SSC (10+2) Steno. Grade 'D' & 'D' 2016

(A) सार्वजनिक व्यय को कम करना
(B) जन वितरण प्रणाली के तहत कीमत/मूल्य नियंत्रण
(C) तरलता को बढ़ाने के लिए उच्च कर
(D) साख नियंत्रण

8. मुद्रास्फीति-जनित मूल्य वृद्धि का परिणाम कौन-सा है?
Question Asked : SSC CAPFs SI, DISF ASI & DP SI 2015

(A) विकास में बाधा
(B) आर्थिक असमानता में वृद्धि
(C) भुगतान संतुलन पर प्रतिकूल प्रभाव
(D) उपरोक्त सभी

9. मुद्रा के मूल्य और अर्थव्यवस्था में कीमत के स्तर के बीच क्या संबंध है?
Question Asked : SSC MTS Exam, 2002

(A) प्रत्यक्ष
(B) उल्टा
(C) आनुपातिक
(D) स्थिर

10. मुद्रास्फीति (Inflation) क्या है?
Question Asked : SSC MTS Exam, 2002

(A) वस्तु के प्रवाह में वृद्धि
(B) सरकार के पास नकदी में वृद्धि
(C) मुद्रा के प्रवाह में कमी
(D) मुद्रा के प्रवाह में वृद्धि

11. सरकारी प्रतिभूति को तरल क्यों माना जाता है?
Question Asked : SSC MTS Exam, 2002

(A) वे सरकारी निधि द्वारा समर्थित होते हैं
(B) वे अन्य प्रकार की बचत जमाओं में परिवर्तनीय होते हैं
(C) वे तीव्र एवं सहज विक्रयशील होते हैं
(D) वे मूल्य में टिकाऊ होते हैं

12. मुद्रास्फीति को किसके द्वारा निरुद्ध किया जा सकता है?
Question Asked : SSC MTS Exam, 2002

(A) निर्यात को बढ़ा कर
(B) मुद्रा के प्रवाह को बढ़ा कर
(C) सरकारी खर्च को बढ़ा कर
(D) मुद्रा के प्रवाह को घटा कर

13. मूल्य प्रेरित महंगाई का क्या परिणाम होता है?
Question Asked : SSC CPO 2015

(A) अर्थव्यवस्था की संवृद्धि में व्यवधान
(B) भुगतान संतुलन पर प्रतिकूल प्रभाव
(C) संवृद्धि में व्यवधान
(D) उपरोक्त सभी

14. महावीर का परिनिर्वाण स्थल कौन-सा था?
Question Asked : SSC CGL 2015

(A) पावा
(B) सारनाथ
(C) वैशाली
(D) श्रवणबेलगोला

15. किस कुषाण वंश के शासक से बौद्ध धर्म को संरक्षण प्राप्त था?
Question Asked : SSC CHSL DEO & PA/SA 2015

(A) अशोक
(B) विक्रमादित्य
(C) कनिष्क
(D) कौटिल्य