परीक्षा में पूछे प्रश्न

प्रतियोगी परीक्षा में पूछे गए प्रश्न, अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य ज्ञान के पूछे प्रश्न, अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न आदि विषय पर अधिकांश विद्यार्थी गूगल पर सर्च करते है। इसलिए यहां पर अबतक विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे गये प्रश्नों का संग्रह दिया गया है। चूंकि अधिकांश प्रश्नों के उत्तर कभी नहीं बदलते। अत: इस सभी प्रश्नों का अध्ययन करके आप सटीक जवाब देकर परीक्षा में शानदार सफलता पा सकते है।

1. केनरा बैंक की स्थापना किसने की?

(A) जवाहरलाल नेहरू
(B) अम्मेम्बाल सुब्बाराव पै
(C) एओ ह्यूम
(D) श्यामाप्रसाद मुखर्जी

2. केनरा बैंक का मुख्यालय कहाँ है?

(A) मुम्बई (महाराष्ट्र)
(B) बेंगलुरु (कर्नाटक)
(C) अहमदाबाद (गुजरात)
(D) जयपुर (राजस्थान)

3. इस समय भारत का सबसे बड़ा राष्ट्रीयकृत उद्यम कौन-सा है?
Question Asked : SSC Section Officer 2007

(A) भारतीय रेलवे
(B) भारतीय वाणिज्यिक बैंकिंग तंत्र
(C) भारतीय बिजली क्षेत्र
(D) भारतीय दूर-संचार क्षेत्र

4. केंद्रीय सांख्यिकी संगठन का मुख्यालय कहाँ है?
Question Asked : SSC Sec. Officer 2007

(A) मुंबई
(B) नई दिल्ली
(C) कोलकाता
(D) जयपुर

5. केंद्रीय सांख्यिकीय संगठन का कार्य क्या है?
Question Asked : SSC Sec. Officer 2007

(A) मुद्रा आपूर्ति का निर्धारण
(B) राष्ट्रीय आय के अनुमानों का संग्रह
(C) रोजगार के बारे में विस्तृत आंकड़ा का संग्रह
(D) मूल्य निर्धारण

6. देश की राष्ट्रीय आय क्या होती है?
Question Asked : SSC SO 2003

(A) सरकार के एक लेखा वर्ष का राजस्व।
(B) कुल उत्पादक आय
(C) सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यम का अधिशेष।
(D) आयात और निर्यात

7. भारत में कृषि जनगणना कितने वर्ष में होती है?
Question Asked : SSC CHSL 2006

(A) 3 वर्षों में
(B) 5 वर्षों में
(C) 7 वर्षों में
(D) 10 वर्षों में

8. भारत में कृषि जनगणना किसके द्वारा की जाती है?
Question Asked : SSC CHSL 2006

(A) उत्पादन विधि
(B) आय विधि
(C) व्यय विधि
(D) उपभोग विधि

9. प्रथम आय समिति कब गठित की गई?
Question Asked : SSC MTS 2008

(A) वर्ष 1948
(B) वर्ष 1949
(C) वर्ष 1950
(D) वर्ष 1951

10. प्रति व्यक्ति आय किसके बराबर होती है?
Question Asked : SSC FCI 2012

(A) राष्ट्रीय आय / देश की कुल आबादी
(B) राष्ट्रीय आय + जनसंख्या
(C) राष्ट्रीय आय – जनसंख्या
(D) राष्ट्रीय आय X जनसंख्या

11. राष्ट्रीय आय (National Income) क्या है?
Question Asked : SSC CPO SI 2013

(A) वस्तु और सेवाओं के उत्पाद का मौद्रिक मूल्य
(B) सार्वजकन क्षेत्र व निजी क्षेत्र दोनों की मौजूदगी
(C) भारी और सूक्ष्म दोनों उद्योग की मौजूदगी
(D) देश के एक लेखा वर्ष में उत्पादित उपभोग वस्तुओं का मौद्रिक मूल्य

12. मुद्रास्फीति की समस्या को कौन उत्पन्न करता है?
Question Asked : SSC CHSL 2017

(A) मुद्रा के आपूर्ति में कमी
(B) मुद्रा के आपूर्ति में वृद्धि
(C) वस्तु के आपूर्ति में कमी
(D) सरकारी धन में वृद्धि

13. मुद्रास्फीति रोकने के लिए किसका तात्कालिक रूप से उपयोग किया जाता है?
Question Asked : SSC Section Officer 2005

(A) वेतन में वृद्धि
(B) धन के प्रवाह में कमी
(C) कर में छूट
(D) इनमें से कोई नहीं

14. मुद्रास्फीति जनित मंदी क्या है?
Question Asked : SSC DEO 2009

(A) स्थिरता और अपस्फीति
(B) स्थिरता और मंदी
(C) स्थिरता और मुद्रास्फीति
(D) स्थिरता और प्रतिलाभ (Recovery)

15. मुद्रास्फीति को किससे नियंत्रित किया जा सकता है?
Question Asked : SSC CPO SI 2010

(A) निर्यात में वृद्धि
(B) धन के प्रवाह में वृद्धि
(C) राजकोषीय व्यय में वृद्धि
(D) धन के प्रवाह में कमी