परीक्षा में पूछे प्रश्न

प्रतियोगी परीक्षा में पूछे गए प्रश्न, अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य ज्ञान के पूछे प्रश्न, अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न आदि विषय पर अधिकांश विद्यार्थी गूगल पर सर्च करते है। इसलिए यहां पर अबतक विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे गये प्रश्नों का संग्रह दिया गया है। चूंकि अधिकांश प्रश्नों के उत्तर कभी नहीं बदलते। अत: इस सभी प्रश्नों का अध्ययन करके आप सटीक जवाब देकर परीक्षा में शानदार सफलता पा सकते है।

1. विक्टोरिया मेमोरियल किस पत्थर से बना है?
Question Asked : Delhi Forest Guard Exam 2021

(A) संगमरमर
(B) पत्थर
(C) लाल ईंटें
(D) ग्रेनाइट

2. महासागर का सबसे गहरा हिस्सा कौन सा है?
Question Asked : Delhi Forest Guard Exam 2021

(A) गहरे समुद्र का मैदान
(B) महाद्वीपीय शेल्फ
(C) महाद्वीपीय ढाल
(D) महासागरीय गर्त

3. सुलह-ए-कुल का अर्थ क्या है?
Question Asked : Delhi Forest Guard Exam 2021

(A) सभी धर्म समान हैं
(B) ईश्वर एक है
(C) सर्वोच्च निर्माता
(D) सार्वभौमिक शांति

4. गर्दन तथा सिर को जोड़ने वाली संधि क्या है?
Question Asked : Delhi Forest Guard Exam 2021

(A) दुराग्र संधि
(B) अचल संधि
(C) हिंज संधि
(D) कंदुक-खालिक्का संधि

5. जलोढ़ मिट्टी कहां पाई जाती है?
Question Asked : Delhi Forest Guard Exam 2021

(A) पश्चिमी घाट
(B) इंडो गांगेय मैदान
(C) दक्कन का पठार
(D) छोटानागपुर पठार

6. सियाचिन ग्लेशियर किस घाटी में स्थित है?
Question Asked : Delhi Forest Guard Exam 2021

(A) शिंगल घाटी
(B) नुब्रा घाटी
(C) गोरी गंगा
(D) चंद्र घाटी

7. मुलायनगिरी शिखर किस पठार पर स्थित है?
Question Asked : Delhi Forest Guard Exam 2021

(A) रांची का पठार
(B) कर्नाटक का पठार
(C) दक्कन का पठार
(D) महाराष्ट्र का पठार

8. किस शासक को प्रियदर्शी कहा गया है?

(A) अशोक
(B) बिंदुसार
(C) अजातशत्रु
(D) बिंबिसार

9. संयुक्त राष्ट्र की सुरक्षा परिषद् के अस्थायी सदस्य का कार्यकाल कितना है?

(A) 2 वर्ष
(B) 3 वर्ष
(C) 5 वर्ष
(D) 6 वर्ष

10. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के अस्थायी सदस्य कितने होते है?
Question Asked : Delhi Forest Guard Exam 2021

(A) 10
(B) 5
(C) 8
(D) 15

11. भारत में किस नदी के किनारे पर पहला अंग्रेजी कारखाना स्थापित किया गया था?
Question Asked : Delhi Forest Guard Exam 2021

(A) साबरमती
(B) यमुना
(C) सिंधु
(D) हुगली

12. हिमालय का मूल भाग किससे बना है?
Question Asked : Delhi Forest Guard Exam 2021

(A) संगमरमर
(B) चाक
(C) चूना-पत्थर
(D) ग्रेनाइट

13. 1928 में बारदोली सत्याग्रह के मुख्य नेता कौन थे?
Question Asked : Delhi Forest Guard Exam 2021

(A) सरदार वल्लभभाई पटेल
(B) मोतीलाल नेहरू
(C) जवाहरलाल नेहरू
(D) महात्मा गांधी

14. सेक्रेनयी उत्सव कहां मनाया जाता है?
Question Asked : Delhi Forest Guard Exam 2021

(A) अरुणाचल प्रदेश
(B) असम
(C) नागालैंड
(D) त्रिपुरा

15. स्वराज पार्टी के मुख्य वास्तुकार कौन थे?
Question Asked : Delhi Forest Guard Exam 2021

(A) चित्तरंजन दास और मोतीलाल नेहरू
(B) सुभाषचंद्र बोस और मोतीलाल नेहरू
(C) जवाहरलाल नेहरू और चित्तरंजन दास
(D) जवाहरलाल नेहरू और सुभाषचंद्र बोस