परीक्षा में पूछे प्रश्न

प्रतियोगी परीक्षा में पूछे गए प्रश्न, अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य ज्ञान के पूछे प्रश्न, अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न आदि विषय पर अधिकांश विद्यार्थी गूगल पर सर्च करते है। इसलिए यहां पर अबतक विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे गये प्रश्नों का संग्रह दिया गया है। चूंकि अधिकांश प्रश्नों के उत्तर कभी नहीं बदलते। अत: इस सभी प्रश्नों का अध्ययन करके आप सटीक जवाब देकर परीक्षा में शानदार सफलता पा सकते है।

1. सबसे बड़ा दिन किस तारीख को होता है?
Question Asked : UPPSC 1992

(A) 22 जुलाई
(B) 25 दिसम्बर
(C) 21 जून
(D) 23 मार्च

2. समुद्र में ज्वार भाटा आने का क्या कारण है?
Question Asked : UPPSC 1991

(A) सूर्य के प्रभाव से
(B) पृथ्वी की घूर्णन गति से
(C) सूर्य की चन्द्रमा के संयुक्त प्रभाव से
(D) गुरुत्वाकर्षण, अभिकेन्द्रीय बल तथा अपकेन्द्रीय बल से

3. संगमरमर क्या होता है?
Question Asked : UPPSC 1991

(A) अवसादी चट्टान
(B) तल छट्टी चट्टान
(C) कायान्तरित चट्टान
(D) आग्नेय चट्टान

4. सूर्य ग्रहण कब होता है?
Question Asked : UPPSC 1991

(A) चतुर्थाश चन्द्रमा के दिन
(B) प्रतिपदा (New Mon Day)
(C) किसी दिन
(D) पूर्णिमा को

5. पृथ्वी के सबसे निकट ग्रह कौन सा है?
Question Asked : UPPSC 1991

(A) चन्द्रमा
(B) शुक्र
(C) मंगल
(D) बुध

6. सौरमंडल का सबसे छोटा ग्रह कौन सा है?
Question Asked : UPPSC 1991

प्लूटो
(B) मंगल
(C) शुक्र
(D) बुध

7. कोशिका का अध्ययन क्या कहलाता है?
Question Asked : SSC CGL Exam 2007

(A) साईटोलोजी
(B) हिस्टोलोजी
(C) साइकोलोजी
(D) फिजियोलॉजी

8. जीवित शरीर में कोशिका तथा ऊतक के मरने को क्या कहते हैं?
Question Asked : SSC Tax Asst. 2009

(A) न्यूट्रोफिल
(B) नेफ्रोसिस
(C) नेक्रोसिस
(D) नियोप्लासिया

9. प्लाज्मा झिल्ली किसकी बनी होती है?
Question Asked : SSC CGL 2017

(A) फोस्फोलिपिड
(B) लाइपोप्रोटीन
(C) प्रोटीन
(D) फोस्पोप्रोटीन

10. पादप कोशिका तथा जंतु कोशिका में क्या अंतर है?
Question Asked : SSC CGL 2003

(A) हरितलवक
(B) कोशिका भित्ति
(C) कोशिका झिल्ली
(D) केन्द्रक

11. पौधों की आयु कैसे पता की जाती है?
Question Asked : SSC CGL 1999

(A) जन्म से
(B) लंबाई
(C) वृद्धि वलय
(D) सामान्य आकार

12. पादप और जंतु कोशिका में अंतर क्या है?

(A) प्रचलन
(B) उपापचय
(C) स्थानीय वृद्धि
(D) अपचय

13. भारतीय वनस्पति सर्वेक्षण का मुख्यालय कहां स्थित है?

(A) लखनऊ
(B) दार्जिलिंग
(C) कोलकाता
(D) आॅट्टाकमुड

14. कैरोलस लीनियस की पुस्तक का नाम क्या है?
Question Asked : SSC CGL 2014

(A) डिवाइन कमेडिया
(B) जेनेरा प्लानटेरस
(C) मेडिटेसन्स
(D) रिपब्लिक

15. आईडीबीआई बैंक का मुख्यालय कहाँ स्थित है?

(A) बेंगलुरु (कर्नाटक)
(B) मुम्बई (महाराष्ट्र)
(C) अहमदाबाद (गुजरात)
(D) जयपुर (राजस्थान)