परीक्षा में पूछे प्रश्न

प्रतियोगी परीक्षा में पूछे गए प्रश्न, अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य ज्ञान के पूछे प्रश्न, अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न आदि विषय पर अधिकांश विद्यार्थी गूगल पर सर्च करते है। इसलिए यहां पर अबतक विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे गये प्रश्नों का संग्रह दिया गया है। चूंकि अधिकांश प्रश्नों के उत्तर कभी नहीं बदलते। अत: इस सभी प्रश्नों का अध्ययन करके आप सटीक जवाब देकर परीक्षा में शानदार सफलता पा सकते है।

1. पिपर पौधे क्या है?
Question Asked : SSC CGL 2003

(A) झाड़ी
(B) छोटा वृक्ष
(C) बेल
(D) पेड़

2. कवक के अध्ययन को क्या कहते हैं?
Question Asked : SSC CPO SI, ASI 2016

(A) माइकोलॉजी
(B) परपोषिकी
(C) जीवाणुकी
(D) पारिस्थितिकी

3. उच्च दाब क्षेत्र से भूमध्य सागर की ओर चलने वाली पवनें होती हैं?
Question Asked : UPPSC 1992

(A) पछुआ हवाएं
(B) व्यापारिक पवनें
(C) मानसून पवनें
(D) समुद्री पवनें

4. सवाना घास का मैदान कहाँ स्थित है?
Question Asked : UPPSC 1993

(A) अफ्रीका में
(B) आस्ट्रेलिया में
(C) यूरोप में
(D) उतरी अमेरिका में

5. विश्व की सबसे गहरी समुद्री गर्त कौन सी है?
Question Asked : UPPSC 1991

(A) नार्टहन
(B) चैलेन्जर
(C) मैनहटन
(D) रिचार्ड्स

6. सू नहर कहाँ स्थित है?
Question Asked : UPPSC 1991

(A) जापान
(B) ब्रिटेन
(C) भारत
उत्तरी अमरीका

7. सू नहर जोड़ती है
Question Asked : UPPSC 1991

(A) तुरान और ओन्टारियो
(B) बंगाल और त्रिपुरा को
(C) सुपीरियर और मिशीगन
सुपीरियर और ह्यूरन को

8. वायुमंडल में ओजोन परत से किसकी रक्षा होती है?
Question Asked : UPPSC 1997

(A) वर्षा करती है
(B) प्रदूषण उत्पन्न करती है
(C) पराबैंगनी विकिरण से पृथ्वी पर जीवन की रक्षा करती है
(D) वायुम.डल में आक्सीजन उत्पन्न करती है

9. उष्णकटिबंधीय चक्रवात की उत्पत्ति कहां से होती है?
Question Asked : UPPSC 1996

कैरेबियन सागर में
(B) चीन सागर में
(C) अरब सागर में
(D) श्याम सागर में

10. संसार की सबसे महत्वपूर्ण जहाजी नहर है?
Question Asked : UPPSC 1995

(A) कील नहर
(B) पनामा नहर
(C) सू नहर
(D) स्वेज नहर

11. डेटम रेखा क्या है? What is the Datum Line in Hindi
Question Asked : UPPSC 1994

एक क्षैतिज रेखा है जिसके द्वारा ऊंचाई तथा गहराई की पैमाइश की जाती है
(B) पाकिस्तान तथा भारत की सीमा रेखा है
(C) यह तिथि रेखा या कैले.डर रेखा इंगित करती है
(D) यह एक काल्पनिक रेखा है जो देशान्तर के शून्य अंश से गुजरती है

12. गोबी मरुस्थल कहां स्थित है?
Question Asked : UPPSC 1993

(A) ऑस्ट्रेलिया
(B) भारत
(C) मंगोलिया
(D) पं. अफ्रीका

13. सबसे छोटा महाद्वीप कौन सा है?
Question Asked : UPPSC 1993

(A) अंटार्कटिक
(B) एशिया
(C) यूरोप
(D) ऑस्ट्रेलिया

14. स्वेज नहर का राष्ट्रीयकरण कब हुआ था?
Question Asked : UPPSC 1992

(A) वर्ष 1859
(B) वर्ष 1956
(C) वर्ष 1888
(D) वर्ष 1904

15. स्वेज नहर किन दो सागरों को जोड़ती है?
Question Asked : UPPSC 1992

(A) अरब सागर – काला सागर
(B) भूमध्य सागर – लाल सागर
(C) काला सागर – लाल सागर
(D) हिन्द महासागर – लाल सागर