परीक्षा में पूछे प्रश्न

प्रतियोगी परीक्षा में पूछे गए प्रश्न, अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य ज्ञान के पूछे प्रश्न, अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न आदि विषय पर अधिकांश विद्यार्थी गूगल पर सर्च करते है। इसलिए यहां पर अबतक विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे गये प्रश्नों का संग्रह दिया गया है। चूंकि अधिकांश प्रश्नों के उत्तर कभी नहीं बदलते। अत: इस सभी प्रश्नों का अध्ययन करके आप सटीक जवाब देकर परीक्षा में शानदार सफलता पा सकते है।

1. मासिनराम (Mawsynram) किस राज्य में है?
Question Asked : UPPSC 1997

(A) कर्नाटक
(B) मेघालय
(C) जम्मू कश्मीर
(D) नागालैंड

2. संसार का सबसे आर्द्रतम स्थान है?
Question Asked : UPPSC 1997

(A) चेरापूंजी
(B) मासिनराम
(C) सिंगापुर
(D) वायलीन

3. बरमूडा त्रिभुज कहाँ स्थित है?
Question Asked : UPPSC 1997

(A) उतरी अटलाटिक महासागर में
(B) दक्षिणी अटला​टिक महासागर में
(C) हिन्द महासागर में
(D) दक्षिणी प्रशांत महासागर में

4. ओजोन परत अवस्थित है?
Question Asked : UPPSC 1997

(A) क्षोभ मंडल में
(B) क्षोभसीमा में
(C) समताप मंडल में
(D) प्रकाश मंडल में

5. पृथ्वी के सबसे निकट ग्रह कौन सा है?
Question Asked : UPPSC 1997

(A) बुध
(B) शुक्र
(C) मंगल
(D) बृहस्पति

6. उत्तरी गोलार्ध में कर्क संक्रांति के समय 12 घंटे का दिन होगा?
Question Asked : UPPSC 1997

(A) कर्क रेखा पर
(B) मकर रेखा पर
(C) आर्कटिक वृत पर
(D) विषुवत रेखा पर

7. मरुस्थलीय पौधों की जड़ लम्बी होती है, क्योकि :
Question Asked : UPPSC 1996

(A) भूमि का उच्च तापमान जड़ो को लम्बा होने हेतु प्रोत्साहित करता है
(B) जड़े पानी की तलाश में लम्बी हो जाती है
(C) भूमि में पानी नहीं होता। अत: यह सख्त होकर जड़ों पर दबाव डालती है जिससे वे लम्बी हो जाती हैं
(D) जड़ें सूर्य की गर्मी के विपरीत दिशा में बढ़ती हैं

8. दक्षिण एशिया का सबसे बड़ा मरुस्थल कौन सा है?
Question Asked : UPPSC 1996

(A) आटाकामा
(B) कोलोरेडो
(C) कालाहारी
(D) थार

9. अयनवर्तीय वर्षा वन कहां पाए जाते हैं?
Question Asked : UPPSC 1995

कांगो घाटी
(B) गंगा घाटी
(C) हांगहो घाटी
(D) मरे-डार्लिग घाटी

10. उच्चतम लवणता​ किसमें पाई जाती है?
Question Asked : UPPSC 1995

(A) मृत सागर में
(B) लाल सागर में
(C) महान् साल्ट झील सं. रा. अमरीका में
(D) झील वान-टर्की में

11. संसार का सबसे बड़ा मरुस्थल कौन सा है?
Question Asked : UPPSC 1994

(A) कालाहारी
(B) गोबी
(C) सहारा
(D) थार

12. फियोफाइसी के सदस्य किस रंग के होते हैं?
Question Asked : SSC CGL 2017

(A) हरे
(B) भूरे
(C) लाल
(D) पीले

13. क्लोरोफाइसी के सदस्य किस रंग के होते हैं?
Question Asked : SSC CGL 2017

(A) हरे
(B) भूरी
(C) लाल
(D) पीले

14. पंच जगत की अवधारणा किसने दी?
Question Asked : SSC CGL 2017

(A) एर्नस्ट मेयर
(B) आरएच व्हिटेकर
(C) एम डब्ल्यू वेजरिंग
(D) डी आई

15. पांच जगत वर्गीकरण किसने प्रतिपादित किया?
Question Asked : SSC CGL 2017

(A) एर्नस्ट मेयर
(B) आरएच व्हिटेकर
(C) एम डब्ल्यू वेजरिंग
(D) डी आई