परीक्षा में पूछे प्रश्न

प्रतियोगी परीक्षा में पूछे गए प्रश्न, अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य ज्ञान के पूछे प्रश्न, अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न आदि विषय पर अधिकांश विद्यार्थी गूगल पर सर्च करते है। इसलिए यहां पर अबतक विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे गये प्रश्नों का संग्रह दिया गया है। चूंकि अधिकांश प्रश्नों के उत्तर कभी नहीं बदलते। अत: इस सभी प्रश्नों का अध्ययन करके आप सटीक जवाब देकर परीक्षा में शानदार सफलता पा सकते है।

1. सिक्किम में कौन सा मठ स्थित है?
Question Asked : Allahabad High Court Recruitment Assistant Review Officer Exam 2019

(A) रुमटेक मठ
(B) नामग्याल मठ
(C) घूम मठ
(D) तवांग मठ

2. आरबीआई की अनुषंगी बैंक कौन सी है?
Question Asked : Allahabad High Court Recruitment Assistant Review Officer Exam 2019

(A) नेशनल हाउसिंग बैंक
(B) आईसीआईसीआई
(C) एसबीआई
(D) एसआईडीबीआई

3. भारत में मारवाड़ उत्सव कहां मनाया जाता है?
Question Asked : Allahabad High Court Recruitment Assistant Review Officer Exam 2019

(A) जैसलमेर
(B) जोधपुर
(C) उदयपुर
(D) जयपुर

4. किस दिन दोपहर में आपकी छाया सबसे छोटी होती है?
Question Asked : UPPSC 2006

(A) ​25 दिसम्बर
(B) 14 फरवरी
(C) 22 जून
(D) 14 फरवरी

5. वायुमण्डल में ओजने पर्त :
Question Asked : UPPSC 2006

(A) वर्षा करती है
(B) प्रदूषण उत्पन्न करती है
(C) पराबैंगनी विकिरण से पृथ्वी पर जीवन की रक्षा करती है
(D) वायु मंडल में ऑक्सीजन उत्पन्न करती है

6. मोनालोआ ज्वालामुखी कहां स्थित है?
Question Asked : UPPSC 2005

(A) अलास्का का
(B) हवाई का
(C) इटली का
(D) जापान का

7. किस तिथि को दिन और रात बराबर होते हैं?
Question Asked : UPPSC 2004

(A) 21 जून
(B) 22 दिसम्बर
(C) 21 मार्च और 23 सितम्बर
(D) 21 जून एवं 22 दिसम्बर

8. किसमें पृथ्वी के अलावा अन्य जीवन की संभावना है, क्योंकि वहां का पर्यावरण जीवन के लिए बहुत अनुकूल है?
Question Asked : UPPSC 2000

(A) वृहस्पति
(B) मंगल
(C) यूरोपा-बृहस्पति का चन्द्रमा
(D) चन्द्रमा-पृथ्वी का चन्द्रमा

9. विश्व का सबसे ठंडा स्थान कौन सा है?
Question Asked : UPPSC 1999

(A) हैलिफैक्स
(B) शिकागो
(C) सियाचीन
(D) बर्खोयांस्क

10. कौन-सी जल संयोजी यूरोप को अफ्रीका से पृथक करती है?
Question Asked : UPPSC 1999

(A) बासापरेस
(B) जिब्राल्टर
(C) डोवर
(D) बेरिंग

11. वृहत ज्वार कब आता है?
Question Asked : UPPSC 1999

जब सूर्य तथा चन्द्रमा एक सीधी रेखा में होते हैं
(B) जब सूर्य तथा चन्द्रमा समकोण बनाते हैं
(C) जब तेज हवा चल रही हो
(D) जब रात बहुत ठडी हो

12. सबसे अधिक रबड़ किस देश में उत्पन्न होता है?
Question Asked : UPPSC 1998

(A) थाईलैंड
(B) इंडोनेशिया
(C) मलेशिया
(D) भारत

13. विश्व का सबसे व्यस्त समुद्री रास्ता कौन सा है?
Question Asked : UPPSC 1998

(A) ​हिन्दू महासागर
(B) उत्तरी अटलांटिक महासागर
(C) दक्षिणी अटला.टिक महासागर
(D) प्रशान्त महासागर

14. कौन सी नदी भ्रंश घाटी से बहती है?
Question Asked : UPPSC 1998

(A) अमेजन नदी
(B) सिन्धु नदी
(C) वोल्गा नदी
(D) राइन नदी

15. सर्वाधिक लवणता किस सागर में पाई जाती है?
Question Asked : UPPSC 1998

(A) बाल्टिक सागर में
(B) श्याम सागर में
(C) मृत सागर में
(D) लाल सागर में