परीक्षा में पूछे प्रश्न

प्रतियोगी परीक्षा में पूछे गए प्रश्न, अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य ज्ञान के पूछे प्रश्न, अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न आदि विषय पर अधिकांश विद्यार्थी गूगल पर सर्च करते है। इसलिए यहां पर अबतक विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे गये प्रश्नों का संग्रह दिया गया है। चूंकि अधिकांश प्रश्नों के उत्तर कभी नहीं बदलते। अत: इस सभी प्रश्नों का अध्ययन करके आप सटीक जवाब देकर परीक्षा में शानदार सफलता पा सकते है।

1. पाक जलडमरूमध्य के बीच स्थित है?
Question Asked : Allahabad High Court Recruitment Assistant Review Officer Exam 2019

(A) भारत और श्रीलंका
(B) भारत और संयुक्त अरब अमीरात
(C) उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया
(D) तुर्की के एशियाई और यूरोपीय भाग

2. एक महानगरीय शहर का अर्थ है?
Question Asked : Allahabad High Court Recruitment Assistant Review Officer Exam 2019

(A) यह एक राजधानी शहर है।
(B) यह कम आबादी वाला शहर है।
(C) यह विभिन्न सांस्कृतिक पृष्ठभूमि वाले लोगों से बना शहर है।
(D) यह बड़े वित्तीय केंद्रों वाला शहर है।

3. वायुमंडल की पृथ्वी की सतह के सबसे निकट परत कौन सी है?
Question Asked : Allahabad High Court Recruitment Assistant Review Officer Exam 2019

(A) ट्रोपोस्फ़ीयर
(B) स्ट्रेटोस्फीयर
(C) मेसोस्फीयर
(D) थर्मोस्फीयर

4. पारिस्थितिकी तंत्र में ऊर्जा का स्त्रोत क्या है?
Question Asked : Allahabad High Court Recruitment Assistant Review Officer Exam 2019

(A) आॅक्सीजन
(B) डीएनए
(C) सूर्य
(D) भूवैज्ञानिक भंडार

5. भारत में जनगणना कितने वर्ष बाद होती है?
Question Asked : Allahabad High Court Recruitment Assistant Review Officer Exam 2019

(A) 3 वर्ष
(B) 5 वर्ष
(C) 10 वर्ष
(D) 15 वर्ष

6. 1857 का विद्रोह कहाँ से प्रारंभ हुआ था?
Question Asked : Allahabad High Court Recruitment Assistant Review Officer Exam 2019

(A) वाराणसी
(B) मेरठ
(C) फैजाबाद
(D) लखनऊ

7. उत्तर प्रदेश स्टॉक एक्सचेंज किस शहर में स्थित है?
Question Asked : Allahabad High Court Recruitment Assistant Review Officer Exam 2019

(A) नोएडा
(B) मेरठ
(C) लखनऊ
(D) कानपुर

8. मथुरा किस उद्योग के लिए प्रसिद्ध है?
Question Asked : Allahabad High Court Recruitment Assistant Review Officer Exam 2019

(A) चूना-पत्थर खान उद्योग
(B) ग्रेनाइट उद्योग
(C) तेल रिफाइनरी
(D) संगमरमर उद्योग

9. उत्तर प्रदेश में एल्युमिनियम संयंत्र कहां स्थित है?
Question Asked : Allahabad High Court Recruitment Assistant Review Officer Exam 2019

(A) रायगढ़
(B) रेणुकुट
(C) हीराकुंड
(D) मथुरा

10. नरौरा परमाणु ऊर्जा केंद्र कहाँ स्थित है?
Question Asked : Allahabad High Court Recruitment Assistant Review Officer Exam 2019

(A) राजस्थान
(B) उत्तर प्रदेश
(C) कोलकाता
(D) मध्य प्रदेश

11. चौखंडी स्तूप (Chaukhandi Stupa) कहाँ स्थित है?
Question Asked : Allahabad High Court Recruitment Assistant Review Officer Exam 2019

(A) बोधगया
(B) सारनाथ
(C) कौशांबी
(D) आयोध्या

12. भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान कहाँ स्थित है?
Question Asked : Allahabad High Court Recruitment Assistant Review Officer Exam 2019

(A) बागपत
(B) नोएडा
(C) लखनऊ
(D) इज्जत नगर बरेली

13. बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय (यूनिवर्सिटी) की स्थापना किस वर्ष हुई थी?
Question Asked : Allahabad High Court Recruitment Assistant Review Officer Exam 2019

(A) वर्ष 1910
(B) वर्ष 1916
(C) वर्ष 1920
(D) वर्ष 1921

14. पंचमहल (Panch Mahal) कहाँ स्थित है?
Question Asked : Allahabad High Court Recruitment Assistant Review Officer Exam 2019

(A) लखनऊ
(B) गोलकुंडा
(C) आगरा
(D) फतेहपुर सीकरी

15. ज्ञानपीठ पुरस्कार किस क्षेत्र से संबंधित है?
Question Asked : Allahabad High Court Recruitment Assistant Review Officer Exam 2019

(A) शास्त्रीय संगीत
(B) साहित्य
(C) शास्त्रीय नृत्य
(D) सिनेमा