परीक्षा में पूछे प्रश्न

प्रतियोगी परीक्षा में पूछे गए प्रश्न, अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य ज्ञान के पूछे प्रश्न, अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न आदि विषय पर अधिकांश विद्यार्थी गूगल पर सर्च करते है। इसलिए यहां पर अबतक विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे गये प्रश्नों का संग्रह दिया गया है। चूंकि अधिकांश प्रश्नों के उत्तर कभी नहीं बदलते। अत: इस सभी प्रश्नों का अध्ययन करके आप सटीक जवाब देकर परीक्षा में शानदार सफलता पा सकते है।

1. विजयनगर किस नदी के तट पर स्थित है?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) गंगा
(B) कावेरी
(C) तुंगभद्रा
(D) कृष्णा

2. पहला गंधर्व महाविद्यालय कहां स्थापित हुआ?
Question Asked : UGC-NET/JRF Exam 2018

(A) कराची
(B) मुंबई
(C) बड़ौदा
(D) लाहौर

3. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के किस अधिवेशन में कांग्रेस व मुस्लिम लीग अध्यक्ष ने जुलूस निकाला?
Question Asked : UGC-NET/JRF Exam 2018

(A) लखनऊ अधिनियम, 1916
(B) अमृतसर अधिनियम, 1919
(C) कलकत्ता अधिनियम, 1920
(D) अहमदाबाद अधिनियम, 1921

4. कोमागाटा मारू घटना किस देश से संबंधित है?
Question Asked : UGC-NET/JRF Exam 2018

(A) यूएसए
(B) इंग्लैण्ड
(C) जापान
(D) कनाडा

5. भारत माता का चित्र किसने बनाया था?
Question Asked : UGC-NET/JRF Exam 2018

(A) राजा रवि वर्मा
(B) अवनींद्र नाथ टैगोर
(C) गगनेन्द्रनाथ टैगोर
(D) नन्दलाल बोस

6. किस गवर्नर जनरल को ‘दयालु’ विशेषण से विभूषित किया गया?
Question Asked : UGC-NET/JRF Exam 2018

(A) लॉर्ड कैनिंग
(B) लॉर्ड मेयो
(C) लॉर्ड रिपन
(D) लॉर्ड लैन्सडाउन

7. किस मुस्लिम विचारक ने उलमाओं को स्वतंत्रता के संघर्ष के लिए कांग्रेस के साथ सहयोग करने के लिए तैयार किया?
Question Asked : UGC-NET/JRF Exam 2018

(A) जमाल अल दीन अफगानी
(B) मुहम्मद इकबाल
(C) सैेयद अहमद खां
(D) गुलाम महमूद

8. पृथ्वी अपनी धुरी पर घूमती है किसने सिद्ध किया?
Question Asked : UGC-NET/JRF Exam 2018

(A) आर्यभट्ट
(B) भास्कर
(C) ब्रह्रापुत्र
(D) वराहमिहिर

9. किनके अभिलेखों में जलकर (Water Tax) का साक्ष्य मिलता है?
Question Asked : UGC-NET/JRF Exam 2018

(A) पाल
(B) सेन
(C) प्रतीहार
(D) गहडवाल

10. उल्का (Meteoroid) क्या होते है?
Question Asked : Allahabad High Court Recruitment Assistant Review Officer Exam 2019

(A) तीव्र गति से चलता तारा
(B) बाह्रा अंतरिक्ष से पृथ्वी के वायुमंडल में प्रवष्टि हुए द्रव्य का अंश
(C) तारामंडल का भाग
(D) पुच्छहीन धूमकेतु

11. विली विली (Willy Willy) क्या है?
Question Asked : Allahabad High Court Recruitment Assistant Review Officer Exam 2019

(A) एक प्रकार का वृक्ष है जो शीतोष्ण कटिंबध में उगती है
(B) एक प्रकार की हवा जो मरुस्थल में चलती है
(C) उत्तर-पश्चिम ऑस्ट्रेलिया का उष्णकटिबंधीय चक्रवात
(D) लक्षद्वीप समूह के निकट सामान्यत: पाई जाने वाली मछली का एक प्रकार

12. गुरु शिखर चोटी की ऊंचाई कितनी है?
Question Asked : Allahabad High Court Recruitment Assistant Review Officer Exam 2019

(A) 1700 मीटर
(B) 1722 मीटर
(C) 1732 मीटर
(D) 1750 मीटर

13. अरावली पहाड़ियां की श्रृंखला की सबसे ऊंची चोटी कौन सी है?
Question Asked : Allahabad High Court Recruitment Assistant Review Officer Exam 2019

(A) गुरु शिखर
(B) धूपगढ़
(C) पंचमढ़ी
(D) अनामुढ़ी

14. फ़ॉकलैंड द्वीप समूह विवाद किस देशों के बीच है?
Question Asked : Allahabad High Court Recruitment Assistant Review Officer Exam 2019

(A) मैक्सिको और संयुक्त राज्य अमेरिका
(B) उरुग्वे और अर्जेंटीना
(C) यूनाइटेड किंगडम और अर्जेंटीना
(D) उरुग्वे और पराग्वे

15. बुसान (BUSAN) बंदरगाह कहां स्थित है?
Question Asked : Allahabad High Court Recruitment Assistant Review Officer Exam 2019

(A) उत्तर कोरिया
(B) दक्षिण कोरिया
(C) चीन
(D) जापान