परीक्षा में पूछे प्रश्न

प्रतियोगी परीक्षा में पूछे गए प्रश्न, अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य ज्ञान के पूछे प्रश्न, अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न आदि विषय पर अधिकांश विद्यार्थी गूगल पर सर्च करते है। इसलिए यहां पर अबतक विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे गये प्रश्नों का संग्रह दिया गया है। चूंकि अधिकांश प्रश्नों के उत्तर कभी नहीं बदलते। अत: इस सभी प्रश्नों का अध्ययन करके आप सटीक जवाब देकर परीक्षा में शानदार सफलता पा सकते है।

1. कमरे के तापक्रम पर कौन सी अधातु तरल अवस्था में पायी जाती हैं?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) फास्फोरस
(B) क्लोरीन
(C) ब्रोमीन
(D) हीलियम

2. कार्य तथा ऊर्जा की इकाई क्या है?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) जूल
(B) एम्पीयर
(C) किलोग्राम
(D) मीटर

3. हंटर कमीशन किससे संबंधित है?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) प्राथमिक शिक्षा
(B) माध्यमिक शिक्षा
(C) स्त्री शिक्षा
(D) तकनीकी शिक्षा

4. भारत का आर्थिक सर्वेक्षण कौन प्रकाशित करता है?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) भारतीय रिजर्व बैंक
(B) नीति आयोग
(C) वित्त मंत्रालय
(D) भारत सांख्यिकी संस्थान

5. तीनो गोलमेज सम्मेलन में किसने भाग लिया था?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) मदन मोहन मालवीय
(B) एनी बेसेन्ट
(C) महात्मा गांधी
(D) बी. आर. अम्बेडकर

6. भारतीय स्वतंत्रता लीग की स्थापना किसने की ?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) सुभाष चन्द्र बोस
(B) रासबिहारी बोस
(C) चन्द्रशेखर आजाद
(D) लार्ड चार्ल्स हार्डिंग

7. संयुक्त राष्ट्र संघ की आधिकारिक भाषा कौन सी है?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) अंग्रेजी, फ्रेंच, चीनी, रूसी, अरबी और स्पेनिश
(B) अंग्रेजी और फ्रेंच
(C) अंग्रेजी, चीनी, फ्रेंच और रूसी
(D) अंग्रेजी, हिन्दी, चीनी और रूसी

8. किसान क्रेडिट कार्ड योजना की शुरुआत कब हुई?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) 1995-96
(B) 1998-99
(C) 2001-01
(D) 2004-05

9. सबसे प्रमुख वस्त्र निर्माण केन्द्र कौन सा है?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) कर्नाटक
(B) महाराष्ट्र
(C) ओडिसा
(D) असम

10. विश्वविद्यालय अनुदान आयोग का गठन किसकी सिफारिश पर किया गया?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) मुदलियार आयोग
(B) डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन आयोग
(C) कोठारी आयोग
(D) सर्जेन्ट आयोग

11. गैर योजना व्यय का महत्वपूर्ण घटक क्या होता है?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) ब्याज का भुगतान
(B) रक्षा व्यय
(C) उर्वरक सब्सिडी
(D) सार्वजनिक उद्यमों के लिए ऋण

12. जैन धर्म के पहले तीर्थंकर कौन थे?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) महावीर
(B) ऋषभ
(C) पारसनाथ
(D) पद्मब्राभ

13. भारत में सबसे कम जनसंख्या वाला राज्य कौन सा है?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) सिक्किम
(B) उत्तराखण्ड
(C) मिजोरम
(D) अरुणाचल प्रदेश

14. टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक बनाने वाला प्रथम भारतीय क्रिकेटर कौन था?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) सचिन तेंदुलकर
(B) सुनील गावस्कर
(C) वीरेन्द्र सहवाग
(D) विनोद काम्बली

15. भाखड़ा नांगल बांध किस नदी पर बना है?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) चेनाब
(B) ताप्ती
(C) सतलुज
(D) रावी