परीक्षा में पूछे प्रश्न

प्रतियोगी परीक्षा में पूछे गए प्रश्न, अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य ज्ञान के पूछे प्रश्न, अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न आदि विषय पर अधिकांश विद्यार्थी गूगल पर सर्च करते है। इसलिए यहां पर अबतक विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे गये प्रश्नों का संग्रह दिया गया है। चूंकि अधिकांश प्रश्नों के उत्तर कभी नहीं बदलते। अत: इस सभी प्रश्नों का अध्ययन करके आप सटीक जवाब देकर परीक्षा में शानदार सफलता पा सकते है।

1. 1857 के समय भारत का गवर्नर जनरल कौन था?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) वेलेजली
(B) डलहौजी
(C) कैनिंग
(D) मिन्टो

2. गौतम बुद्ध ने अपना प्रथम उपदेश कहां दिया था?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) वैशाली
(B) कौशाम्बी
(C) सारनाथ
(D) पावापुरी

3. पारिस्थितिकी तंत्र शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम किसने किया?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) ए.जी. टेन्सले
(B) वोर
(C) जे.जे.थॉमसन
(D) न्यूटन

4. कवकमूल क्या है?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) शैवालों एवं कवकों का सम्बन्ध
(B) कवकों एवं उच्च पादपों का सम्बन्ध
(C) शैवालों एवं उच्च पादपों का सम्बन्ध
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

5. टायफॉइड रोग उत्पन्न होता है :
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) साल्मोनेला टायफी द्वारा
(B) माइकोबैक्टीरिया द्वारा
(C) प्लाज्मोडियम वाइवैक्स द्वारा
(D) ट्रेपीनीमा पैलिडम द्वारा

6. भ्रूण उपस्थित होता है :
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) यूलोथ्रिक्स में
(B) स्पाइरोगाइरा में
(C) फ्यूनेरिया में
(D) क्लोरेला में

7. कौन सी अक्रिय गैस यौगिक बना सकती है?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) हीलियम
(B) जीनॉन
(C) क्रिप्टॉन
(D) ऑर्गन

8. डायनेमो का क्या कार्य है :
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) यांत्रिक ऊर्जा पैदा करता है
(B) वैद्युत ऊर्जा पैदा करता है
(C) यांत्रिक ऊर्जा को वैद्युत ऊर्जा में बदलता है
(D) वैद्युत ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में बदलता है

9. उच्च वर्ग के पौधों में हरितलवक की आकृति एवं संरचना होती है :
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) डिस्कॉइड
(B) कप के आकार की
(C) गुहिकार
(D) जालिकावत

10. एस्ट्रेसी कुल का पुष्पक्रम होता है :
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) अम्बल
(B) स्पैडिक्स
(C) कैटकिन
(D) केपीटुलम

11. विद्युत और चुंबकत्व के बीच लिंक की खोज किसने की थी?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) मैक्सवेल
(B) डीजल
(C) माइकल फैराडे
(D) वोल्टा

12. घेंघा रोग किस तत्व की कमी से होता है?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) नाइट्रोजन
(B) कैल्शियम
(C) आयोडीन
(D) फास्फोरस

13. इन्सुलिन एक प्रकार का क्या है?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) हॉर्मोन
(B) एन्जाइम
(C) विटामिन
(D) नमक

14. रक्तचाप किस पर निर्भर करता है?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) सिस्टोलिक बल
(B) हदयी निर्गम
(C) परिधीय प्रतिरोध
(D) इनमें से सभी

15. रक्त का ph मान कितना है?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) 5.4
(B) 6.2
(C) 7.4
(D) 8.7