परीक्षा में पूछे प्रश्न

प्रतियोगी परीक्षा में पूछे गए प्रश्न, अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य ज्ञान के पूछे प्रश्न, अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न आदि विषय पर अधिकांश विद्यार्थी गूगल पर सर्च करते है। इसलिए यहां पर अबतक विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे गये प्रश्नों का संग्रह दिया गया है। चूंकि अधिकांश प्रश्नों के उत्तर कभी नहीं बदलते। अत: इस सभी प्रश्नों का अध्ययन करके आप सटीक जवाब देकर परीक्षा में शानदार सफलता पा सकते है।

1. भारत का योजना आयोग एक :
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) राजनैतिक संस्था है
(B) गैर-राजनैतिक संस्था है
(C) अर्ध राजनैतिक संस्था है
(D) वैधानिक संस्थान है

2. भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त का पद समकक्ष होता है :
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) भारत के उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश के
(B) किसी राज्य के राज्यपाल के
(C) लोक सभाध्यक्ष के
(D) राज्य विधान सभाध्यक्ष के

3. भारत सरकार का कौन अधिकारी सदस्य न होते हुए भी भारतीय संसद की कार्यवाही में भाग लेने का अधिकार रखता है?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) उप-राष्ट्रपति
(B) अटानी-जनरल
(C) नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग)
(D) चुनाव आयुक्त

4. भारतीय राष्ट्रपति अपनी शक्तियों का प्रयोग करते हैं :
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) सीधे अथवा अपने अधीनस्थ अधिकारियों द्वारा
(B) मंत्रियों के द्वारा
(C) प्रधानमंत्री के द्वारा
(D) मंत्रिमंडल के द्वारा

5. राज्यसभा का अध्यक्ष कौन होता है?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) राष्ट्रपति
(B) उपराष्ट्रपति
(C) प्रधानमंत्री
(D) लोक सभा अध्यक्ष

6. राज्यसभा में कितने सदस्य होते हैं?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) 280 सदस्य, जिनमें से 20 सदस्य भारत के राष्ट्रपति द्वारा मनोनीत किए जाते है
(B) 275 सदस्य, जिनमें से 18 सदस्य भारत के राष्ट्रपति द्वारा मनोनीत किए जाते हैं
(C) 250 सदस्य, जिनमें से 12 सदस्य भारत के राष्ट्रपति द्वारा मनोनीत किए जाते हैं
(D) 252 सदस्य, जिनमें से 12 सदस्य भारत के राष्ट्रपति द्वारा मनोनीत किए जाते है

7. संविधान को 26 जनवरी के दिन लागू करने का निर्णय ​इसलिए किया गया, क्योंकि :
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) कांग्रेस ने इस तिथि को 1930 में स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाया था
(B) इस तिथि को 1942 में भारत छोड़ो आन्दोलन प्रारम्भ किया गया था
(C) यह एक शुभ दिन था
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

8. भारतीय संविधान में शामिल हैं :
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) 395 अनुच्छेद, 22 भाग एवं 12 सूचियाँ
(B) 371 अनुच्छेद, 21 भाग एवं 11 सूचियाँ
(C) 372 अनुच्छेद, 20 भाग एवं 7 सूचियाँ
(D) 381 अनुच्छेद, 23 भाग एवं 8 सूचियाँ

9. भारत के संविधान में किसके विरुद्ध अभियोग चलाने का प्रावधान नहीं हैं?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) राष्ट्रपति के
(B) राज्य के राज्यपाल के
(C) भारत के मुख्य न्यायाधीश
(D) भारत के उपराष्ट्रपति के

10. 1885 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना के समय गवर्नर जनरल कौन था?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) लॉर्ड लिनलिथगो
(B) लॉर्ड वेलेजली
(C) लॉर्ड डफरिन
(D) लॉर्ड सैलिसबरी

11. किस हड़प्पाकालीन स्थल से हल का टेराकोटा प्राप्त हुआ?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) धौलावीरा
(B) बनावली
(C) कालीबंगा
(D) लोथल

12. भारत में चिश्ती सम्प्रदाय का प्रथम सूफी संत था :
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) शेख मुईनुद्दीन चिश्ती
(B) हमीदुद्दीन नागौरी
(C) कुतुबुद्दीन बख्तियार काकी
(D) निजामुद्दीन औलिया

13. गांधी इरविन समझौता कब हुआ था?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) 1930 में
(B) 1931 में
(C) 1932 में
(D) 1933 में

14. गुप्त सम्राट्, जिसने ‘हूणों’ को पराजित किया, थे :
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) समुद्रगुप्त
(B) चन्द्रगुप्त
(C) स्कन्दगुप्त
(D) रामागुप्त

15. कौन-सा एक हड़प्पा का बंदरगाह हैं?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) सिकन्दरिया
(B) लोथल
(C) महास्थानगढ़
(D) नागपत्तनम