परीक्षा में पूछे प्रश्न

प्रतियोगी परीक्षा में पूछे गए प्रश्न, अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य ज्ञान के पूछे प्रश्न, अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न आदि विषय पर अधिकांश विद्यार्थी गूगल पर सर्च करते है। इसलिए यहां पर अबतक विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे गये प्रश्नों का संग्रह दिया गया है। चूंकि अधिकांश प्रश्नों के उत्तर कभी नहीं बदलते। अत: इस सभी प्रश्नों का अध्ययन करके आप सटीक जवाब देकर परीक्षा में शानदार सफलता पा सकते है।

1. भारत के किस राज्य में सबसे अधिक सूती वस्त्र मिले हैं?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) मध्य प्रदेश
(B) महाराष्ट्र
(C) गुजरात
(D) पश्चिमी बंगाल

2. मॉण्टेण्यू-चेम्सफोर्ड की रिपोर्ट :
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम, 1947 का आधार बनी
(B) भारतीय परिषद् अधिनियम, 1909 का आधार बनी
(C) भारतीय सरकार अधिनियम, 1919 का आधार बनी
(D) भारतीय सरकार अधिनियम, 1935 का आधार बनी

3. भारत में गेहूं का सर्वाधिक उत्पादन किस राज्य में होता है?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) हरियाणा
(B) पंजाब
(C) बिहार
(D) उत्तर प्रदेश

4. फसल चक्रण किसान द्वारा किसकी बढ़ोत्तरी हेतु अपनाना चाहिए?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) भूमि उर्वरता हेतु
(B) सामुदायिक क्षेत्र हेतु
(C) भूमि का कार्बनिक संघटक हेतु
(D) भूमि में नाइट्रोजन संघटक के लिए

5. कल्प योजना किससे संबंधित है?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) प्राथमिक शिक्षा से
(B) माध्यमिक शिक्षा से
(C) उच्च शिक्षा से
(D) प्राविधिक शिक्षा से

6. लेखानुदान बना है :
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) कैग की रिपोर्ट पर मतदान के लिए
(B) अप्रत्याशित व्यय को पूरा करने के लिए।
(C) बजट पारित लंबित होने के कारण निधि आबंटन हेतु।
(D) बजट के लिए

7. किस अर्थशास्त्री ने भारत में सबसे पहले वैज्ञानिक दृष्टि से राष्ट्रीय आय की गणना की?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) डी. आर. गाडगिल
(B) वी.के. आर.वी. राव
(C) मनमोहन सिंह
(D) वाई.वी. अलघ

8. भारत में पहली पंचवर्षीय योजना का आधार था :
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) हैरोड-डोमर मॉडल
(B) महालनोबिस मॉडल
(C) दादाभाई नौरोजी मॉडल
(D) जे.एल. नेहरू मॉडल

9. लौह अयस्कों में से बैलाडिला में किसका खनन होता है?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) हेमेटाइट
(B) सिडेराइट
(C) लिमोनाइट
(D) मैग्नेटाइट

10. तेल नदी किसकी सहायक नदी है?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) बागमती
(B) घाघरा
(C) गण्डक
(D) महानदी

11. किस पहाड़ी पर पूर्वी घाट प​श्चिमी घाट से मिलता है?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) पलानी पहाड़ी
(B) अनाइमुड़ी पहाड़ी
(C) नीलगिरि पहाड़ी
(D) शेवराय पहाड़ी

12. हिन्द महासागर और लाल सागर को कौन-सी जलसंधि जोड़ती हैं?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) बाब-अल-मनदेव
(B) होरभूज
(C) बोसपोरस
(D) मलक्का

13. झारखण्ड में कोयला की खाने स्थित हैं :
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) झरिया में
(B) जमशेदपुर में
(C) राँची में
(D) लोहरदगा में

14. किस राज्य में लैटेराइट मिट्टी पाई जाती है?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) केरल
(B) उत्तर प्रदेश
(C) राजस्थान
(D) महाराष्ट्र

15. सार्क (SAARC) की पहली बैठक कहाँ हुई?
Question Asked : UPSSSC Exam 2016

(A) ढाका, बांग्लादेश
(B) बेंगलोर, भारत
(C) काठमाण्डु, नेपाल
(D) इस्लामाबाद, पाकिसतान