परीक्षा में पूछे प्रश्न

प्रतियोगी परीक्षा में पूछे गए प्रश्न, अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य ज्ञान के पूछे प्रश्न, अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न आदि विषय पर अधिकांश विद्यार्थी गूगल पर सर्च करते है। इसलिए यहां पर अबतक विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे गये प्रश्नों का संग्रह दिया गया है। चूंकि अधिकांश प्रश्नों के उत्तर कभी नहीं बदलते। अत: इस सभी प्रश्नों का अध्ययन करके आप सटीक जवाब देकर परीक्षा में शानदार सफलता पा सकते है।

1. भारत का प्रथम कृषि विश्वविद्यालय कहाँ है?
Question Asked : Assistant Professor (Lecturer) Exam 2014

(A) जबलपुर
(B) कानपुर
(C) कुमारगंज, फैजाबाद
(D) पंत नगर

2. राष्ट्रीय वनस्पति उद्यान किस शहर में स्थित है?
Question Asked : UPPCS Mains 2015

(A) कानपुर
(B) धामपुर
(C) रामपुर
(D) लखनऊ

3. काल बैसाखी कहां मनाई जाती है?

(A) पश्चिम बंगाल
(B) ओडिशा
(C) मध्य प्रदेश
(D) A और B दोनों

4. काल बैसाखी का संबंध भारत के किस राज्य से है?

(A) गुजरात
(B) ओडिशा
(C) मध्य प्रदेश
(D) उत्तर प्रदेश

5. भारत में काल बैसाखी घटित होने का समय क्या है?
Question Asked : Rajasthan ACF Exam 2018

(A) मध्य फरवरी- मध्य मार्च
(B) मध्य मार्च- मध्य अप्रैल
(C) मध्य अप्रैल- मध्य मई
(D) मार्च का प्रथम सप्ताह

6. कोल इंडिया लिमिटेड की स्थापना कब हुई?

(A) नवंबर, 1972 में
(B) नवंबर, 1974 में
(C) नवंबर, 1975 में
(D) नवंबर, 1977 में

7. कोल इंडिया लिमिटेड का मुख्यालय कहां है?
Question Asked : Combined GeoScientist Exam 2021

(A) धनबाद
(B) नागपुर
(C) कोलकाता
(D) काठगोदाम

8. 1939 में फॉरवर्ड ब्लॉक पार्टी का गठन कहां किया गया था?
Question Asked : Combined GeoScientist Exam 2021

(A) पश्चिम बंगाल
(B) केरल
(C) महाराष्ट्र
(D) पंजाब

9. आत्मसम्मान आंदोलन किसने शुरू किया था?
Question Asked : Combined GeoScientist Exam 2021

(A) सी. एच. अन्नादुरई
(B) ई. वी. रामास्वामी
(C) लक्ष्मी नरसु
(D) इयोथी थास

10. किस पंचायती राज संबंधी समिति ने द्वि-स्तरीय ढांचे की सिफारिश की थी?
Question Asked : Combined GeoScientist Exam 2021

(A) बलवंतराय मेहता समिति
(B) अशोक मेहता समिति
(C) जी.वी. के राव समिति
(D) एल. एम. सिंघवी समिति

11. दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना क्या है?
Question Asked : CDS-I Exam 2021

(A) यह एक कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम है
(B) यह गरीब परिवारों के ग्रामीण युवाओं के लिए है।
(C) इसका उद्देश्य मज़दूरी रोजगार देना है
(D) यह सरकारी एजेंसियों द्वारा दिए जाने वाले कौशल प्रशिक्षण पर पूर्ण रूप से निर्भर है।

12. मिशन इंद्रधनुष का उद्देश्य क्या है?
Question Asked : CDS-I Exam 2021

(A) न्यूमोनिया के कारण होने वाली शिशु मृत्यु को काम करना
(B) रोटावायरस के प्रभाव को कम करना
(C) मातृक टिटनेस रोग को समाप्त करना
(D) शिशुओं का पूर्ण प्रतिरक्षण

13. धम्म महामाता मीनिंग इन हिंदी
Question Asked : Delhi Forest Guard Exam 2021
14. बॉल (बाउल) संगीत किस राज्य का है?
Question Asked : Delhi Forest Guard Exam 2021

(A) पश्चिम बंगाल
(B) गुजरात
(C) तमिलनाडु
(D) महाराष्ट्र

15. बांग्लादेश का राष्ट्रगान किसने लिखा था?
Question Asked : Delhi Forest Guard Exam 2021

(A) ईश्वर चंद्र विद्यासागर
(B) बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय
(C) विभूतिभूषण बंदोपाध्याय
(D) रबींद्रनाथ टैगोर